भरतपुर: जिले की बयाना विधानसभा क्षेत्र में कानून व्यवस्था की हालात को लेकर वहां की निर्दलीय विधायक डॉ ऋतु बनावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा कि बिगड़ती कानून व्यवस्था से आमजन त्रस्त हैं. पुलिस की लापरवाही को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही है. स्थानीय पुलिस की कार्यशैली में सुधार जरूरी है, अन्यथा जन आंदोलन हो सकता है. पत्र में लिखा कि जन सामान्य की पुलिस संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए उच्चाधिकारियों को निर्देशित करें.
पत्र में विधायक बनावत ने लिखा कि पुलिस की निष्क्रियता से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. पुलिस की लचर और भ्रष्ट व्यवस्था से आमजन त्रस्त होने लगा है. आए दिन चोरी और लूट की वारदातें हो रही हैं. पुलिस थानों और चौकियों के नजदीक के इलाके में आपराधिक घटनाएं होने से पुलिस की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ रही है.इससे इलाके के आम लोगों और व्यापारियों की यह धारणा बनती जा रही है कि अधिकांश थाने और चौकियां अपराधियों से तालमेल में ही व्यस्त हैं.
पढ़ें: डीपफेक वीडियो के बाद अब विधायक ऋतु बनावत का आपत्तिजनक फोटो वायरल, मामला दर्ज
विधायक ने सीएम से कहा है कि जल्दी ही हालात नहीं सुधरे तो जनता का बढ़ता आक्रोश जन आंदोलन के रूप में सड़कों पर दिखाई देगा.क्षेत्र के चुने हुए जनप्रतिनिधि होने के नाते आम जनता के साथ उनकी आवाज़ और आंदोलन में साथ देना उनकी नैतिक जिम्मेदारी होगी. विधायक ने पत्र में सीएम से कहा है कि विधानसभा क्षेत्र में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर जन आंदोलन जैसे हालात पैदा हों, उससे पहले वे उच्च अधिकारियों को निर्देश देकर हालात को सामान्य और आमजन की पुलिस से जुड़ी परेशानियों का समाधान कराएं.