ETV Bharat / state

बस्तर में एकता मंच ने धर्मांतरण के नाम पर हिंसा का लगाया आरोप, लोगों को जोड़ने की खाई कसम - conversion in Bastar

बस्तर में धर्मांतरण के खिलाफ हो रही हिंसा के विरोध में एकता मंच ने जागरूकता कार्यक्रम का अंबेडकर जयंती के मौके पर आयोजन किया. इस दौरान लोगों से एकजुट रहने की अपील की गई.

conversion in Bastar
धर्मांतरण के नाम पर हो रही हिंसा का विरोध
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 15, 2024, 7:49 PM IST

बस्तर: बस्तर में धर्मांतरण के नाम पर हो रहे हिंसा के विरोध में एकता मंच के लोगों को जागरूक करने का काम किया. इस दौरान स्व. भीमराम अंबेडकर की जयंती के मौके पर बस्तर के आदिवासी युवा एकता मंच की ओर से लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही लोगों को एकता का संदेश दिया. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने इसमें हिस्सा लिया.

लोगों को एकता का दिया गया संदेश: दरअसल, भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक के चापापदर गांव में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था. बस्तर में धर्मांतरण के नाम पर हो रही हिंसा का आरोप इस मंच के सदस्यों ने लगाया है. उन्होंने लोगों से एकजुट और शांति से रहने का संदेश दिया.

बाबा साहब के कार्यों को लोगों तक पहुंचाया जाए: इस दौरान चापापदर गांव के जागरूक आदिवासी युवा एकता मंच के संस्थापक दयालु कश्यप ने कहा कि, "गांव में कुछ ऐसे लोग हैं, जिन्होंने बाबा साहब के विषय में जाना और समझा. गांव के कुछ लोगों ने यह बीड़ा उठाया है कि बाबा साहब के कार्यो को सभी लोगों तक पहुंचाया जाए." वहीं, इस गांव की युवती पूनम बदरे ने कहा कि, "बाबा साहब ने महिलाओं के लिए बहुत लड़ाई लड़ी. उन्हें अधिकार देने के लिए सभी से लड़े. इस कारण आज देश की महिलाएं आगे बढ़ रही हैं."

धर्म के नाम पर हो रही हिंसा खत्म करने की अपील: बताया जा रहा है कि ये जागरूकता का काम पहले एक गांव से शुरू हुआ. अब आसपास के गांव के लोग इसमें शामिल हो गए हैं. ये लगातार अपना कुनबा बढ़ाने में लगे हैं, ताकि लोग आपस में धर्म की लड़ाई न लड़ें. बता दें कि छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में अधिकतर देखा जाता है कि धर्मांतरण के नाम पर हिंसा होती है. लोग आपस में ही लड़ते झगड़ते हैं. इसके विरोध में एकता मंच ने लोगों से भाईचारा बनाए रखने की अपील की है.

दुर्ग के पद्मनाभपुर में धर्मांतरण के आरोपों पर हुआ बवाल, पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया थाने, दर्ज हुई शिकायत
छत्तीसगढ़ में झूठ और लालच देकर कराया जा रहा धर्मांतरण, कठोर कानून से लगेगी रोक
जांजगीर चांपा में पुलिस ने पास्टर को किया गिरफ्तार, हिंदू धर्म के खिलाफ प्रचार का आरोप

बस्तर: बस्तर में धर्मांतरण के नाम पर हो रहे हिंसा के विरोध में एकता मंच के लोगों को जागरूक करने का काम किया. इस दौरान स्व. भीमराम अंबेडकर की जयंती के मौके पर बस्तर के आदिवासी युवा एकता मंच की ओर से लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही लोगों को एकता का संदेश दिया. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने इसमें हिस्सा लिया.

लोगों को एकता का दिया गया संदेश: दरअसल, भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक के चापापदर गांव में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था. बस्तर में धर्मांतरण के नाम पर हो रही हिंसा का आरोप इस मंच के सदस्यों ने लगाया है. उन्होंने लोगों से एकजुट और शांति से रहने का संदेश दिया.

बाबा साहब के कार्यों को लोगों तक पहुंचाया जाए: इस दौरान चापापदर गांव के जागरूक आदिवासी युवा एकता मंच के संस्थापक दयालु कश्यप ने कहा कि, "गांव में कुछ ऐसे लोग हैं, जिन्होंने बाबा साहब के विषय में जाना और समझा. गांव के कुछ लोगों ने यह बीड़ा उठाया है कि बाबा साहब के कार्यो को सभी लोगों तक पहुंचाया जाए." वहीं, इस गांव की युवती पूनम बदरे ने कहा कि, "बाबा साहब ने महिलाओं के लिए बहुत लड़ाई लड़ी. उन्हें अधिकार देने के लिए सभी से लड़े. इस कारण आज देश की महिलाएं आगे बढ़ रही हैं."

धर्म के नाम पर हो रही हिंसा खत्म करने की अपील: बताया जा रहा है कि ये जागरूकता का काम पहले एक गांव से शुरू हुआ. अब आसपास के गांव के लोग इसमें शामिल हो गए हैं. ये लगातार अपना कुनबा बढ़ाने में लगे हैं, ताकि लोग आपस में धर्म की लड़ाई न लड़ें. बता दें कि छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में अधिकतर देखा जाता है कि धर्मांतरण के नाम पर हिंसा होती है. लोग आपस में ही लड़ते झगड़ते हैं. इसके विरोध में एकता मंच ने लोगों से भाईचारा बनाए रखने की अपील की है.

दुर्ग के पद्मनाभपुर में धर्मांतरण के आरोपों पर हुआ बवाल, पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया थाने, दर्ज हुई शिकायत
छत्तीसगढ़ में झूठ और लालच देकर कराया जा रहा धर्मांतरण, कठोर कानून से लगेगी रोक
जांजगीर चांपा में पुलिस ने पास्टर को किया गिरफ्तार, हिंदू धर्म के खिलाफ प्रचार का आरोप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.