कुल्लू: माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाएगी. इस साल बसंत पंचमी 14 फरवरी को मनाई जाएगी. वहीं, इसी दिन मां सरस्वती की विशेष पूजा अर्चना करने का भी विधान है. बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए कई विधान से पूजा की जाती है और ऐसे में मां सरस्वती प्रसन्न होकर अपने भक्तों को सुख-समृद्धि और विद्या का आशीर्वाद देती हैं. वहीं, बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने से विभिन्न राशि के जातकों को भी इसका विशेष लाभ मिलता है.
आचार्य विजय कुमार ने बताया कि यदि बसंत पंचमी पर विभिन्न राशियों के जातक मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा-अर्चना करते हैं तो उन्हें मां सरस्वती का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है और माता उनकी सभी कामनाओं को भी पूरा करती है. कुछ विशेष उपाय करने से मां सरस्वती और ज्यादा प्रसन्न हो रही है.
मेष राशि- आचार्य विजय कुमार के अनुसार मेष राशि के जातक अगर बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती कवच का पाठ करें तो इससे उनका पढ़ाई में मन लगेगा और कोई भी निर्णय लेने की क्षमता भी अच्छी होगी.
वृषभ राशि- आचार्य विजय कुमार के अनुसार वृषभ राशि के जातक बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को सफेद चंदन से तिलक करें और पूजा में उन्हें पीले फूल अर्पित करें. ऐसा करने से उनकी तरक्की की राह में आने वाली बाधाएं दूर होंगी.
मिथुन राशि- आचार्य विजय कुमार के अनुसार मिथुन राशि के जातक बसंत पंचमी पर पूजा के दौरान मां सरस्वती को कलम (पेन) अर्पित करें और इसी कलम का इस्तेमाल शुभ कार्यों की शुरुआत के लिए करें. इससे उनके सभी कार्य सफल होंगे.
कर्क राशि- आचार्य विजय कुमार के अनुसार कर्क राशि के जातक मां सरस्वती की कृपा पाने के लिए खीर का भोग लगाएं और कोई सफेद चीज पूजा में अर्पित करें. इससे उनपर मां सरस्वती की विशेष कृपा बनी रहेगी.
सिंह राशि- आचार्य विजय कुमार के अनुसार सिंह राशि के जातक मां सरस्वती की पूजा के दौरान गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करें और अपने सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करें.
कन्या राशि- आचार्य विजय कुमार के अनुसार कन्या राशि के जातक बसंत पंचमी के दिन गरीब बच्चों को किताबें पेंसिल और कॉपी का दान करें. इससे उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आ रही परेशानी से छुटकारा मिलेगा.
तुला राशि- आचार्य विजय कुमार के अनुसार तुला राशि के जातक बसंत पंचमी के दिन ब्राह्मण को पीले रंग या सफेद रंग के वस्त्र दान करें. इसके अलावा सरस्वती पूजा में पीले रंग का भोग लगाए और वह भोग भी ब्राह्मण को दान करें.
वृश्चिक राशि- आचार्य विजय कुमार के अनुसार वृश्चिक राशि के जातक अपनी याददाश्त को तेज करने के लिए मां सरस्वती की पूजा करें और उन्हें कलम (पेन) अर्पित करें. पूजा के बाद इस कलम का इस्तेमाल शुभ कार्यों के लिए करें.
धनु राशि- आचार्य विजय कुमार के अनुसार धनु राशि के जातक मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए पीले रंग की मिठाई का भोग लगे और मिठाई को गरीबों में बांट दें.
मकर राशि- आचार्य विजय कुमार के अनुसार मकर राशि के जातक बसंत पंचमी के दिन गरीबों को अनाज और धन का दान करें और मां सरस्वती की कृपा पाने के लिए उनकी पूजा करें.
कुंभ राशि- आचार्य विजय कुमार के अनुसार कुंभ राशि के जातक इस दिन गरीब बच्चों को पढ़ाई लिखाई से जुड़ी वस्तुओं का दान करें और उनके शिक्षा में मदद करें. इससे उनके परिवार में आ रही परेशानियों से छुटकारा मिलेगा.
मीन राशि- आचार्य विजय कुमार के अनुसार मीन राशि के जातकों को इस दिन ब्राह्मण को पीले रंग के वस्त्र दान करने चाहिए, ताकि उनके करियर में आ रही बाधाओं से उन्हें छुटकारा मिल सके.
ये भी पढ़ें: इस बसंत पंचमी पर बरसेगी मां सरस्वती की कृपा, इस विधि से करें पूजा-अर्चना