बड़वानी : बड़वानी में पुलिस स्कूलों में "सृजन अभियान" चला रही है. इस दौरान बच्चों के समझाया जा रहा है कि क्या करें और क्या न करें. भोपाल पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुसार पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं "स्कूलों में जाकर बच्चों से संवाद करें. उन्हें सुरक्षा के तरीके बताएं." इसी के तहत महिला सुरक्षा डीएसपी महेश सुनैया एवं एसडीओपी दिनेश चौहान के साथ कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश कुशवाह ने बड़वानी के एक निजी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया.
अपनी समस्या बेझिझक पुलिस को बताएं
"सृजन अभियान" के तहत हुए जागरुकता कार्यक्रम में पुलिस अफसरों ने बच्चों से संवाद कर उन्हें प्रेरित किया. पुलिस अफसरों ने कहा "जो बच्चे विद्यालय नहीं जा रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित करें." थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह ने बताया "अब पुलिस उनकी "पुलिस दीदी" के रूप में काम करेगी. यदि बच्चों के साथ कुछ गलत हो रहा है तो वे तुरंत पुलिस दीदी को इसकी जानकारी दें. कोई भी परेशानी होने पर पुलिस को बताएं." कार्यक्रम में बताया गया कि किसी भी प्रकार की हिंसा, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, बाल श्रम, और अन्य लैंगिक हिंसा से प्रभावित बालिकाएं शीघ्र पुलिस से संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकती हैं.
बच्चों को विभिन्न हेल्पलाइन की जानकारी दी
पुलिस ने आश्वासन दिया कि बच्चों द्वारा दी गई जानकारी को गोपनीय रखा जाएगा. अफसरों ने बच्चों को अपनी समस्याओं को बिना किसी झिझक के पुलिस से साझा करने की सलाह दी. थाना प्रभारी ने बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान किया. "सृजन अभियान" के तहत सब-इंस्पेक्टर ललिता चौहान ने विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी, जैसे डायल 100, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930. इसके साथ ही बालिकाओं को "सृजन ग्रुप" से जोड़ा गया.
- बुरहानपुर में चायनीज मांझा का स्टॉक कहां छिपा, चप्पा-चप्पा छान रही पुलिस
- पौने दो साल बाद भी मां-बेटियों को नहीं तलाश पाई पुलिस, हाईकोर्ट ने जांच अधिकारी को किया तलब
अनजान नंबरों से आने वाले कॉल से सावधान रहें
एएसआई रेखा यादव ने बालिकाओं को समझाया "अपनी समस्याओं को माता-पिता और शिक्षकों से साझा करें." उन्होंने संदेश दिया, "हम कोमल हैं, पर कमजोर नहीं. मजबूती से बुरे व्यवहार का मुकाबला करें." उन्होंने बच्चों को डिजिटल सुरक्षा के लिए जागरूक किया और बताया कि अनजान नंबरों के कॉल सावधान रहें. कार्यक्रम का संचालन संस्था के डायरेक्टर श्रीराम यादव ने किया और विद्यालय की प्राचार्य विजयलक्ष्मी यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर प्रधान आरक्षक गीता कनेश और काउंसलर अनीता चोयल भी मौजूद रहीं.