ETV Bharat / state

हॉस्पिटल के गेट पर 3 घंटे पड़ी रही डेडबॉडी, फिर अचानक घनघनाने लगे फोन

बड़वानी जिला अस्पताल के गेट पर एक व्यक्ति का शव ढाई से तीन घंटे पड़ा रहा. इस दौरान आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई.

Barwani District Hospital
बड़वानी जिला अस्पताल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

बड़वानी। जिला अस्पताल के मुख्य गेट के बाहर चाय के ठेले के पीछे एक युवक का शव पड़ा मिला. सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने अस्पताल कर्मियों से शव उठाने को कहा. लेकिन शव गेट से बाहर होने पर अस्पताल कर्मियों ने इंकार कर दिया. ऊपर से अफसरों के फोन पहुंचने के बाद शव को उठवाया गया. पुलिस के अनुसार शव की शिनाख्त ग्राम सजवानी के निवासी घिसिया मेकवाल के रूप में हुई.

पहले अस्पताल कर्मियों ने शव उठाने से किया इंकार

सूचना मिलने पर मृतक की बूह मनावर-धार से और भाभी व भतीजा ग्राम सजवानी से जिला मुख्यालय पहुंचे. मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. प्रत्यक्षदर्शी मनोज शिंदे ने बताया "सुबह से शव दिखाई दिया. इस दौरान चौकी पुलिस भी शव उठाने के इंतजार में दो-ढाई घंटे खड़ी रही." चौकी प्रभारी एएसआई निसार एहमद खान ने बताया "अस्पताल गेट के पास ठेले के पास एक व्यक्ति का शव होने की सूचना मिली. अस्पताल के कर्मचारियों को शव उठाने के लिए कहा लेकिन वह अस्पताल के बाहर शव होने के कारण उठाने से मना कर गए."

बड़वानी हॉस्पिटल के गेट पर 3 घंटे पड़ी रही डेडबॉडी (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ेंं...

मर्डर या सुसाइड? छतरपुर के जंगल में मिली मां और मासूम बच्ची की डेडबॉडी

भोपाल में 3 दिन से गायब 5 साल की बच्ची की डेडबॉडी बंद फ्लैट में पानी की टंकी में मिली

अफसरों के कॉल आने पर सक्रिय हुआ अस्पताल स्टाफ

इसके बाद कुछ लोगों ने इसकी सूचना वरिष्ठ अफसरों को दी. साथ ही नपा सीएमओ को फोन कर कर्मचारियों को भेजने को कहा. वहीं सीएमएचओ डॉ.सुरेखा जमरे ने कहा "उनके पास कलेक्टर का फोन आया था. वह तुरंत मौके पर पहुंची और सिविल सर्जन को बुलाया. उसके बाद वार्डबाय व नपा कर्मियों की मदद से शव को उठवाकर पोस्टमार्टम कक्ष में रखवाया." कोतवाली प्रभारी दिनेशसिंह कुशवाह ने बताया "मृतक कई सालों से मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की वजह से यहीं पर भटक रहा था."

बड़वानी। जिला अस्पताल के मुख्य गेट के बाहर चाय के ठेले के पीछे एक युवक का शव पड़ा मिला. सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने अस्पताल कर्मियों से शव उठाने को कहा. लेकिन शव गेट से बाहर होने पर अस्पताल कर्मियों ने इंकार कर दिया. ऊपर से अफसरों के फोन पहुंचने के बाद शव को उठवाया गया. पुलिस के अनुसार शव की शिनाख्त ग्राम सजवानी के निवासी घिसिया मेकवाल के रूप में हुई.

पहले अस्पताल कर्मियों ने शव उठाने से किया इंकार

सूचना मिलने पर मृतक की बूह मनावर-धार से और भाभी व भतीजा ग्राम सजवानी से जिला मुख्यालय पहुंचे. मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. प्रत्यक्षदर्शी मनोज शिंदे ने बताया "सुबह से शव दिखाई दिया. इस दौरान चौकी पुलिस भी शव उठाने के इंतजार में दो-ढाई घंटे खड़ी रही." चौकी प्रभारी एएसआई निसार एहमद खान ने बताया "अस्पताल गेट के पास ठेले के पास एक व्यक्ति का शव होने की सूचना मिली. अस्पताल के कर्मचारियों को शव उठाने के लिए कहा लेकिन वह अस्पताल के बाहर शव होने के कारण उठाने से मना कर गए."

बड़वानी हॉस्पिटल के गेट पर 3 घंटे पड़ी रही डेडबॉडी (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ेंं...

मर्डर या सुसाइड? छतरपुर के जंगल में मिली मां और मासूम बच्ची की डेडबॉडी

भोपाल में 3 दिन से गायब 5 साल की बच्ची की डेडबॉडी बंद फ्लैट में पानी की टंकी में मिली

अफसरों के कॉल आने पर सक्रिय हुआ अस्पताल स्टाफ

इसके बाद कुछ लोगों ने इसकी सूचना वरिष्ठ अफसरों को दी. साथ ही नपा सीएमओ को फोन कर कर्मचारियों को भेजने को कहा. वहीं सीएमएचओ डॉ.सुरेखा जमरे ने कहा "उनके पास कलेक्टर का फोन आया था. वह तुरंत मौके पर पहुंची और सिविल सर्जन को बुलाया. उसके बाद वार्डबाय व नपा कर्मियों की मदद से शव को उठवाकर पोस्टमार्टम कक्ष में रखवाया." कोतवाली प्रभारी दिनेशसिंह कुशवाह ने बताया "मृतक कई सालों से मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की वजह से यहीं पर भटक रहा था."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.