ETV Bharat / state

थाना प्रभारी के कमरे से 10 लाख मिलने के मामले में 5 पुलिसकर्मी निलंबित, दो लाइन हाजिर - Bareilly Police Bribery Case

बरेली के फरीदपुर थाना प्रभारी राम सेवक द्वारा स्मैक तस्करों को छोड़ने के एवज में घूस (Bareilly Police Bribery Case) लेने के मामले में कड़ी कार्रवाई की गई है. एसएसपी के आदेश पर पांच और पुलिसकर्मियों को निलंबित कर एक दारोगा और एक सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है.

आरोपी थाना प्रभारी और बरामद रुपये.
आरोपी थाना प्रभारी और बरामद रुपये. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2024, 9:05 AM IST

बरेली : फरीदपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक रामसेवक द्वारा दो स्मैक तस्करों को छोड़ने के बदले सात लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में शुक्रवार देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पांच और पुलिसकर्मियों को निलंबित कर एक दारोगा और एक सिपाही को लाइन हाजिर किया है. रिश्वत के मामले में इन पुलिसकर्मियों की कार्य प्रणाली व आचरण संदिग्ध होने पर क्षेत्राधिकारी की रिपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई की गई है. वहीं फरार इंस्पेक्टर रामसेवक की तलाश में पुलिस लगी हुई हैं.

बता दें, बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को सूचना के आधार पर गुरुवार को फरीदपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक के कमरे में छापेमारी की थी. इस दौरान रिश्वत के लगभग 10 लाख रुपये मिलने का मामला सामने आया था. बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को दो स्मैक तस्करों को छोड़ने के बदले सात लाख रुपये थाना प्रभारी निरीक्षक रामसेवक के द्वारा लिए गए थे. छापेमारी में फरीदपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक रहे रामसेवक के कमरे से लगभग नौ लाख 96 हजार रुपये बरामद होने के बाद क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह की तहरीर पर इंस्पेक्टर रामसेवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया था.



पांच पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, दो को लाइन हाजिर

फरीदपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक रहे रामसेवक के द्वारा स्मैक तस्करों को छोड़ने के बदले सात लाख रुपये की रिश्वत लेने और उनके कमरे से 10 लाख रुपये बरामद होने के बाद थाने के अन्य पुलिसकर्मियों की भी भूमिका संदिग्ध थी. जांच में पता चला था कि थाने में तैनात हेड कांस्टेबल रिजवान, नीरज, एहसान, कांस्टेबल सौरभ कुमार, कृष्ण कुमार, दारोगा जावेद अली और कांस्टेबल अतुल की भूमिका संदिग्ध रही. इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने क्षेत्राधिकारी फरीदपुर की रिपोर्ट के आधार पर हेड कांस्टेबल रिजवान, नीरज, एहसान कांस्टेबल सौरभ कुमार और कृष्ण कुमार को निलंबित कर दिया. साथ ही दारोगा जावेद अली और सिपाही अतुल वर्मा को लाइन हाजिर कर दिया.

बरेली : फरीदपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक रामसेवक द्वारा दो स्मैक तस्करों को छोड़ने के बदले सात लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में शुक्रवार देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पांच और पुलिसकर्मियों को निलंबित कर एक दारोगा और एक सिपाही को लाइन हाजिर किया है. रिश्वत के मामले में इन पुलिसकर्मियों की कार्य प्रणाली व आचरण संदिग्ध होने पर क्षेत्राधिकारी की रिपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई की गई है. वहीं फरार इंस्पेक्टर रामसेवक की तलाश में पुलिस लगी हुई हैं.

बता दें, बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को सूचना के आधार पर गुरुवार को फरीदपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक के कमरे में छापेमारी की थी. इस दौरान रिश्वत के लगभग 10 लाख रुपये मिलने का मामला सामने आया था. बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को दो स्मैक तस्करों को छोड़ने के बदले सात लाख रुपये थाना प्रभारी निरीक्षक रामसेवक के द्वारा लिए गए थे. छापेमारी में फरीदपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक रहे रामसेवक के कमरे से लगभग नौ लाख 96 हजार रुपये बरामद होने के बाद क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह की तहरीर पर इंस्पेक्टर रामसेवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया था.



पांच पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, दो को लाइन हाजिर

फरीदपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक रहे रामसेवक के द्वारा स्मैक तस्करों को छोड़ने के बदले सात लाख रुपये की रिश्वत लेने और उनके कमरे से 10 लाख रुपये बरामद होने के बाद थाने के अन्य पुलिसकर्मियों की भी भूमिका संदिग्ध थी. जांच में पता चला था कि थाने में तैनात हेड कांस्टेबल रिजवान, नीरज, एहसान, कांस्टेबल सौरभ कुमार, कृष्ण कुमार, दारोगा जावेद अली और कांस्टेबल अतुल की भूमिका संदिग्ध रही. इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने क्षेत्राधिकारी फरीदपुर की रिपोर्ट के आधार पर हेड कांस्टेबल रिजवान, नीरज, एहसान कांस्टेबल सौरभ कुमार और कृष्ण कुमार को निलंबित कर दिया. साथ ही दारोगा जावेद अली और सिपाही अतुल वर्मा को लाइन हाजिर कर दिया.

यह भी पढ़ें : बरेली का साइको किलर गिरफ्तार, 12 महीने में 6 महिलाओं की हत्या; संबंध बनाने से मना करने पर घोंट देता था गला - Bareilly Psycho Killer

यह भी पढ़ें : उमेश पाल हत्याकांड, माफिया अशरफ के साले सद्दाम की संपत्ति का सत्यापन, होगी कुर्की, फॉर्च्यूनर कार ले गई बरेली पुलिस - Prayagraj Umesh Pal murder case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.