ETV Bharat / state

हैवानियत: नाबालिग से गैंगरेप के बाद पिलाया जहर, 13 दिन से अस्पताल में लड़ रही जिंदगी की जंग, पुलिस कि गिरफ्त से दूर चारों आरोपी - gangrape in kushinagar - GANGRAPE IN KUSHINAGAR

कुशीनगर में दरिंदगी की इंतहा देखने को मिली है. जब नाबालिग लड़की से गैंगरेप के बाद उसको आरोपियों ने जहर दे दिया. बीते 13 दिन से मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत से लड़ रही पीड़िता. वहीं इस मामले में पुलिस की कार्रवाई भी सवालों के घेरे में है. 13 दिन बाद भी आरोपी पकड़े नहीं गए हैं.

कुशीनगर में हैवानियत
कुशीनगर में हैवानियत (PHOTO credits ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 14, 2024, 8:33 PM IST

कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाना इलाके के एक गांव में नाबालिग के साथ चार युवकों ने मिलकर दरिंदगी और क्रूरता की हदें पार कर दी है. आज नाबालिग गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में अपनी जिंदगी और मौत से लड़ रही है. पुलिस ने पीड़ित की मां के तहरीर पर गैंगरेप और पाक्सो सहित कई धाराओं में एफआईआर तो दर्ज किया लेकिन घटना के 13 दिन बीतने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से सभी चारो आरोपी दूर हैं.

घटना में पहले दो आरोपी होने की बात सामने आई थी. लेकिन पीड़ित को जब होश आया तो उसने अपने साथ चार लोगों द्वारा रेप करने की बात कही. जिसके बाद पीड़ित की मां ने गोरखपुर महिला थाने में एक तहरीर दी है. इस संबंध में SHO ने मुकदमें को तहरीर के अनुसार लिखे जाने का दावा किया. वहीं अभी तक आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है लेकिन जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

बता दें कि, बीते 30 जून को थाना हनुमानगंज क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना तब घटित हुई थी जब वो रात में अपने मकान के बाहर बने शौचालय की तरफ जा रही थी. आरोप है कि अंधेरे में दो युवकों ने उसे दबोच लिया और पास के खेत में लेकर चले गए और वहां चार युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के मुताबिक जब उसने घर जाकर घटना बता देने की बात कही तो उन युवकों ने जहरीला पदार्थ उसे जबरिया पिला दिया.

वहीं घर पर नहीं मिलने के बाद नाबालिग के परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो वह खेत में मिली. घर लाने के बाद बच्ची ने आपबीती बताई. परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल भागे जहां उसकी बिगड़ती हालत देखकर डाक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. पीड़ित की मां ने मोबाइल पर हुई बातचीत में बताया कि, मेडिकल कॉलेज में भर्ती मेरी बेटी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

मामले में पुलिस की ओर से अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है. तो वहीं पुलिस पर आरोप लग रहे हैं कि, पीड़ित की मां के तहरीर पर गैंगरेप और पाक्सो सहित कई धाराओं में मामला तो दर्ज किया, लेकिन पीड़ित के मूल तहरीर की मूल तीन लाइन को एफआईआर से गायब कर दिया. घटना के कई दिन बीतने के बाद पीड़ित जहां गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है.

थानाध्यक्ष हनुमानगंज अजय पटेल ने मामले में बताया कि, केस पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है. पीड़ित के बयान की प्रक्रिया पूरी की जा रही है, जल्द आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा. एफआईआर से लाईन गायब होना लिपिक की भूल हो सकती है जिसे उसके बयान के आधार पर सुधार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: शर्मनाक! पति ने 5 दोस्तों को घर बुलाकर पत्नी का कराया गैंगरेप, फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाना इलाके के एक गांव में नाबालिग के साथ चार युवकों ने मिलकर दरिंदगी और क्रूरता की हदें पार कर दी है. आज नाबालिग गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में अपनी जिंदगी और मौत से लड़ रही है. पुलिस ने पीड़ित की मां के तहरीर पर गैंगरेप और पाक्सो सहित कई धाराओं में एफआईआर तो दर्ज किया लेकिन घटना के 13 दिन बीतने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से सभी चारो आरोपी दूर हैं.

घटना में पहले दो आरोपी होने की बात सामने आई थी. लेकिन पीड़ित को जब होश आया तो उसने अपने साथ चार लोगों द्वारा रेप करने की बात कही. जिसके बाद पीड़ित की मां ने गोरखपुर महिला थाने में एक तहरीर दी है. इस संबंध में SHO ने मुकदमें को तहरीर के अनुसार लिखे जाने का दावा किया. वहीं अभी तक आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है लेकिन जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

बता दें कि, बीते 30 जून को थाना हनुमानगंज क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना तब घटित हुई थी जब वो रात में अपने मकान के बाहर बने शौचालय की तरफ जा रही थी. आरोप है कि अंधेरे में दो युवकों ने उसे दबोच लिया और पास के खेत में लेकर चले गए और वहां चार युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के मुताबिक जब उसने घर जाकर घटना बता देने की बात कही तो उन युवकों ने जहरीला पदार्थ उसे जबरिया पिला दिया.

वहीं घर पर नहीं मिलने के बाद नाबालिग के परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो वह खेत में मिली. घर लाने के बाद बच्ची ने आपबीती बताई. परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल भागे जहां उसकी बिगड़ती हालत देखकर डाक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. पीड़ित की मां ने मोबाइल पर हुई बातचीत में बताया कि, मेडिकल कॉलेज में भर्ती मेरी बेटी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

मामले में पुलिस की ओर से अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है. तो वहीं पुलिस पर आरोप लग रहे हैं कि, पीड़ित की मां के तहरीर पर गैंगरेप और पाक्सो सहित कई धाराओं में मामला तो दर्ज किया, लेकिन पीड़ित के मूल तहरीर की मूल तीन लाइन को एफआईआर से गायब कर दिया. घटना के कई दिन बीतने के बाद पीड़ित जहां गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है.

थानाध्यक्ष हनुमानगंज अजय पटेल ने मामले में बताया कि, केस पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है. पीड़ित के बयान की प्रक्रिया पूरी की जा रही है, जल्द आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा. एफआईआर से लाईन गायब होना लिपिक की भूल हो सकती है जिसे उसके बयान के आधार पर सुधार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: शर्मनाक! पति ने 5 दोस्तों को घर बुलाकर पत्नी का कराया गैंगरेप, फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.