अंता (बारां) : जिले के अंता थाना क्षेत्र के मोलकी गांव में हुए ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि पत्नी ने ही अपने पति की हत्या करवाई थी. हत्या के लिए आरोपी पत्नी ने अपने जीजा को सुपारी दी थी. वहीं, हत्या के तीन दिन बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके जीजा को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया.
पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि 13 दिसंबर को मोलकी गांव के नजदीक नहर से एक शव बरामद हुआ था, जिसकी शिनाख्त बारां निवासी धर्मराज बैरवा के रूप में हुई थी. एसपी चौधरी ने बताया कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान देखे गए थे. इसके चलते हत्या के एंगल से मामले की जांच शुरू की गई. साथ ही मृतक के भाई जोधराज की रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें - पुनाली में महिला की मौत का खुलासा: प्रेमी गिरफ्तार, चरित्र पर संदेह के चलते की थी प्रेमिका की हत्या - MAN KILLED FEMALE LIVE IN PARTNER
इस मामले में जब मृतक की पत्नी गुड्डी से पूछताछ की गई, तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. उसके बाद जब नाबालिग बेटी से बातचीत की गई, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी गुड्डी बाई और चचेरे साडू कोटा के सीमलिया निवासी सत्यनारायण को गिरफ्तार कर लिया. इधर, पूछताछ में आरोपियों ने उनका गुनाह कबूल कर लिया है.
साथ ही यह बात भी सामने आई कि गुड्डी का विवाह के पहले से ही सत्यनारायण से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच वो अपने पति धर्मराज की शराब पीकर मारपीट करने से तंग आ चुकी थी और इसीलिए उसने जीजा को फोन कर पूरा घटनाक्रम बताया. उसके बाद आरोपी सत्यनारायण ने पहले आरोपी को पैसा देने और शराब पिलाने के बहाने बुलाया और फिर उसके बाद जब वो नशे में पूरी तरह से धुत हो गया, तो उसके सिर पर पत्थर से वार कर उसे नहर में फेंक कर फरार हो गया था.