बांसवाड़ा. नवंबर 2022 में हुई वनरक्षक भर्ती के पेपर लीक मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें 7 वनरक्षक और चार अन्य आरोपी हैं. सभी आरोपियों को शाम को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने सभी को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इसके साथ ही एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने इस मामले की जांच एसओजी को सौंप दी है. बता दें कि 4 दिन पहले ही सरकार ने आदेश जारी कर दिए थे कि इस मामले की जांच एसओजी की ओर से की जाएगी.
9 आरोपी गिरफ्तार : पेपर लीक मामले में राज तालाब थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात में प्रवीण मालवीया और उसकी पत्नी सविता मालवीया को गिरफ्तार किया था. इसके बाद शनिवार को 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें निरमा, शिल्पा, शीला, संगीता, सुभाष, सुखराम, वीर सिंह, ईश्वर और डूंगरपुर के चीखली के रीडर रहे अभिमन्यू सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद दाेपहर में एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने फाइल एसओजी को ट्रांसफर करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया.
कोर्ट के बाहर पूरी जानकारी ली : एसओजी एएसपी लाखन सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर में केस की जांच अपने हाथ में ले ली है. कोर्ट ने 3 दिन तक पूछताछ करने की अनुमति दी है. फिलहाल बांसवाड़ा में कैम्प करके ही जांच करेंगे, यदि अधिकारी कोई आदेश देते हैं तो उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी. कोर्ट के बाहर बांसवाड़ा के एएसपी धनफूल मीणा, एएसपी राजेश भारद्याज और राजतालाब थानाधिकारी दीपक बंजारा के साथ अन्य से एसओजी के एएसपी राजेश भारद्याज ने कई प्रकार की जानकारियां ली.