ETV Bharat / state

वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 7 अभ्यर्थी सहित 11 गिरफ्तार, SOG करेगी जांच - paper leak case - PAPER LEAK CASE

Forest guard Exam 2022, वनरक्षक भर्ती 2022 पेपर लीक मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 7 अभ्यर्थी हैं. सभी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

पेपर लीक मामले में 11 गिरफ्तार
पेपर लीक मामले में 11 गिरफ्तार (ETV Bharat Banswara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 6, 2024, 10:37 PM IST

बांसवाड़ा. नवंबर 2022 में हुई वनरक्षक भर्ती के पेपर लीक मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें 7 वनरक्षक और चार अन्य आरोपी हैं. सभी आरोपियों को शाम को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने सभी को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इसके साथ ही एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने इस मामले की जांच एसओजी को सौंप दी है. बता दें कि 4 दिन पहले ही सरकार ने आदेश जारी कर दिए थे कि इस मामले की जांच एसओजी की ओर से की जाएगी.

9 आरोपी गिरफ्तार : पेपर लीक मामले में राज तालाब थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात में प्रवीण मालवीया और उसकी पत्नी सविता मालवीया को गिरफ्तार किया था. इसके बाद शनिवार को 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें निरमा, शिल्पा, शीला, संगीता, सुभाष, सुखराम, वीर सिंह, ईश्वर और डूंगरपुर के चीखली के रीडर रहे अभिमन्यू सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद दाेपहर में एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने फाइल एसओजी को ट्रांसफर करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया.

पढ़ें. पेपर लीक माफिया के घर पर लगता था हाथरस वाले बाबा का दरबार, SOG एक्शन से पहले जानें क्यों नारायण हरि हो गया था फरार

कोर्ट के बाहर पूरी जानकारी ली : एसओजी एएसपी लाखन सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर में केस की जांच अपने हाथ में ले ली है. कोर्ट ने 3 दिन तक पूछताछ करने की अनुमति दी है. फिलहाल बांसवाड़ा में कैम्प करके ही जांच करेंगे, यदि अधिकारी कोई आदेश देते हैं तो उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी. कोर्ट के बाहर बांसवाड़ा के एएसपी धनफूल मीणा, एएसपी राजेश भारद्याज और राजतालाब थानाधिकारी दीपक बंजारा के साथ अन्य से एसओजी के एएसपी राजेश भारद्याज ने कई प्रकार की जानकारियां ली.

बांसवाड़ा. नवंबर 2022 में हुई वनरक्षक भर्ती के पेपर लीक मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें 7 वनरक्षक और चार अन्य आरोपी हैं. सभी आरोपियों को शाम को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने सभी को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इसके साथ ही एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने इस मामले की जांच एसओजी को सौंप दी है. बता दें कि 4 दिन पहले ही सरकार ने आदेश जारी कर दिए थे कि इस मामले की जांच एसओजी की ओर से की जाएगी.

9 आरोपी गिरफ्तार : पेपर लीक मामले में राज तालाब थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात में प्रवीण मालवीया और उसकी पत्नी सविता मालवीया को गिरफ्तार किया था. इसके बाद शनिवार को 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें निरमा, शिल्पा, शीला, संगीता, सुभाष, सुखराम, वीर सिंह, ईश्वर और डूंगरपुर के चीखली के रीडर रहे अभिमन्यू सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद दाेपहर में एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने फाइल एसओजी को ट्रांसफर करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया.

पढ़ें. पेपर लीक माफिया के घर पर लगता था हाथरस वाले बाबा का दरबार, SOG एक्शन से पहले जानें क्यों नारायण हरि हो गया था फरार

कोर्ट के बाहर पूरी जानकारी ली : एसओजी एएसपी लाखन सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर में केस की जांच अपने हाथ में ले ली है. कोर्ट ने 3 दिन तक पूछताछ करने की अनुमति दी है. फिलहाल बांसवाड़ा में कैम्प करके ही जांच करेंगे, यदि अधिकारी कोई आदेश देते हैं तो उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी. कोर्ट के बाहर बांसवाड़ा के एएसपी धनफूल मीणा, एएसपी राजेश भारद्याज और राजतालाब थानाधिकारी दीपक बंजारा के साथ अन्य से एसओजी के एएसपी राजेश भारद्याज ने कई प्रकार की जानकारियां ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.