अलवर. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के ईटर राणा पुलिया के समीप एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, अरावली विहार थाने के एएसआई मुकेश मीणा ने बताया कि मंगलवार देर रात अलवर स्टेशन मास्टर द्वारा उन्हें इस घटना की सूचना दी गई.
उन्होंने बताया कि उन्हें स्टेशन मास्टर की ओर से कहा गया कि एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. सूचना पर अरावली विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त की. एएसआई मीणा ने बताया कि शिनाख्त के दौरान मृतक की पहचान भोजराज पुत्र रामस्वरूप निवासी झोटवाड़ा जयपुर पाया गया.
इसे भी पढ़ें - बिजली लाइन पर काम करते समय हादसा, करंट की चपेट में आने से ठेकेदार कर्मी की मौत
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी पर पता लगा कि मृतक अलवर के अंबेडकर नगर के एन ब्लॉक में किराए के मकान में रहता था. मृतक जयपुर में पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत था और जयपुर से ट्रांसफर होकर अलवर आया था. बैंक में नौकरी ज्वाइन करने से पहले ही ट्रेन की चपेट में आने से भोजराज की मौत हो गई. घटना की सूचना परिजनों को दी गई है.
थाने के एएसआई मुकेश मीणा ने बताया कि मृतक की पत्नी सरकारी टीचर है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को अलवर के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा है. वहीं, परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा.