ETV Bharat / state

आसमान से बरसी मौत, बांका में अलग-अलग हिस्सों में वज्रपात में गई 3 लोगों की जान - DEATH DUE TO LIGHTNING - DEATH DUE TO LIGHTNING

THREE DIED DUE TO LIGHTNING: बांका में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. घटना जिले के अलग-अलग हिस्सों में हुई. पढ़िये पूरी खबर,

वज्रपात से 3 लोगों की मौत
वज्रपात से 3 लोगों की मौत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 13, 2024, 10:43 PM IST

बांकाः बिहार के बांका जिले में मंगलवार को हुए वज्रपात में तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना जिले के फुल्ली डुमर प्रखंड में हुई, जहां तीन अलग-अलग जगहों पर वज्रपात हुआ और तीन लोगों की जान चली गयी. जिन तीन लोगों की मौत हुई उसमें एक महिला भी शामिल है.

घुठियारा गांव में दो लोगों की मौतः वज्रपात के कारण घुठियारा गांव में दो लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम घुठियारा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से स्व बुधन यादव की पत्नी ऊषा देवी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि हादसे के समय ऊषा देवी धान की रोपनी कर रही थी. इस हादसे में एक दूसरी महिला घायल हो गयी, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

15 साल के छोटू की मौतः घुठियारा गांव में ही एक दूसरी घटना में भैस चरा रहा 15 साल का छोटू कुमार आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. छोटू के ठीक बगल में बी बिजली आ गिरी, जिससे वह अचेत होकर गिर पड़ा. साथ में भैंस चरा रहे उसके दोस्त उसे उठाकर घर ले आए लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था.

खड़ौआ में एक की मौतः इधर खड़ौआ गांव में भी आकाशीय बिजली ने एक शख्स की जान ले ली. बताया जाता है कि अनुसार खड़ौआ गांव के 50 कपिल दास खेत से धान का बिचड़ा उखाड़ रहे थे तभी अचानक वज्रपात हुआ और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. कपिल दास कोलकाता में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते थे और खेती करने के लिए ही घर आए थे.

उचित मुआलजे की मांगः घटना के अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने आपदा प्रबंधन के प्रभारी पदाधिकारी को पत्र भेज कर तीनो घटनाओं और तीन लोगों की मौत की जानकारी दी. वहीं विधायक मनोज यादव ने आपदा प्रबंधन के अधिकारियों से विधि सम्मत कार्यवाही कर उचित मुआवजे की मांग की.

कई जिलों में येलो अलर्टः इस बीच मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये गया, सहरसा और पूर्णिया के कई इलाकों में हल्की से भारी बारिश की आशंका जाहिर की और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंःबिहार में आसमान से बरसी आफत, नवादा में बिजली गिरने से मां-बेटा समेत 6 की मौत - Nawada Lightning

धान की रोपनी करने के दौरान गिरी आसमानी बिजली, वज्रपात की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत - Death Due To Lightning In Gaya

बांकाः बिहार के बांका जिले में मंगलवार को हुए वज्रपात में तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना जिले के फुल्ली डुमर प्रखंड में हुई, जहां तीन अलग-अलग जगहों पर वज्रपात हुआ और तीन लोगों की जान चली गयी. जिन तीन लोगों की मौत हुई उसमें एक महिला भी शामिल है.

घुठियारा गांव में दो लोगों की मौतः वज्रपात के कारण घुठियारा गांव में दो लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम घुठियारा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से स्व बुधन यादव की पत्नी ऊषा देवी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि हादसे के समय ऊषा देवी धान की रोपनी कर रही थी. इस हादसे में एक दूसरी महिला घायल हो गयी, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

15 साल के छोटू की मौतः घुठियारा गांव में ही एक दूसरी घटना में भैस चरा रहा 15 साल का छोटू कुमार आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. छोटू के ठीक बगल में बी बिजली आ गिरी, जिससे वह अचेत होकर गिर पड़ा. साथ में भैंस चरा रहे उसके दोस्त उसे उठाकर घर ले आए लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था.

खड़ौआ में एक की मौतः इधर खड़ौआ गांव में भी आकाशीय बिजली ने एक शख्स की जान ले ली. बताया जाता है कि अनुसार खड़ौआ गांव के 50 कपिल दास खेत से धान का बिचड़ा उखाड़ रहे थे तभी अचानक वज्रपात हुआ और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. कपिल दास कोलकाता में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते थे और खेती करने के लिए ही घर आए थे.

उचित मुआलजे की मांगः घटना के अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने आपदा प्रबंधन के प्रभारी पदाधिकारी को पत्र भेज कर तीनो घटनाओं और तीन लोगों की मौत की जानकारी दी. वहीं विधायक मनोज यादव ने आपदा प्रबंधन के अधिकारियों से विधि सम्मत कार्यवाही कर उचित मुआवजे की मांग की.

कई जिलों में येलो अलर्टः इस बीच मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये गया, सहरसा और पूर्णिया के कई इलाकों में हल्की से भारी बारिश की आशंका जाहिर की और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंःबिहार में आसमान से बरसी आफत, नवादा में बिजली गिरने से मां-बेटा समेत 6 की मौत - Nawada Lightning

धान की रोपनी करने के दौरान गिरी आसमानी बिजली, वज्रपात की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत - Death Due To Lightning In Gaya

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.