बांकाः बिहार के बांका में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर उसे मौत की नींद सुला दी. घटना मंगलवार रात की है. जानकारी के मुताबिक कटोरिया थाना इलाके के बौंसीडीह गांव में अपराधियों ने कहर बरपाया और अपने घर में सो रहे 23 साल के रंजीत यादव को गोली मार दी.
रास्ते में तोड़ा दमः बताया जाता है कि जयपुर थाना इलाके के दोनीहार गांव का रहनेवाला रंजीच यादव बौंसीडीह में अपना घर बनाकर रहता था. परिजनों के मुताबिक मंगलवार की रात रंजीत घर में ही सोया हुआ था. अधिक गर्मी होने के कारण उसने कमरे की खिड़की खोल रखी थी. उसी खुली खिड़की से अपराधियों ने रंजीत यादव को गोली मार दी. गोली चलने की आवाज से आस-पास के घरों में हड़कंप मच गया. इधर घायल रंजीत को लेकर परिजन देवघर अस्पताल के लिए रवाना हो गये, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
पुरानी रंजिश में हत्या का आरोपः रंजीत यादव की हत्या की वारदात से इलाके के लोगों में गुस्सा है. लोग पुलिस पर अपराध पर लगाम नहीं लगा पाने का आरोप लगा रहे है. इधर मृतक रंजीत की मां रेखा देवी ने पुरानी रंजिश में ही गांव के 5 लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक की दादी ने बताया कि उसकी आंखों के सामने ही अपराधियों ने उसके पोते की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक रंजीत चेन्नई में पनीर की एक फैक्टरी में काम करता था ओर दो महीने ही पहले घर आया था.
मामले की जांच में जुटी पुलिसः युवक की हत्या की खबर मिलने के बाद कटोरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भिजवाया और आरोपियों की तलाश में जुट गयी है.
"बौंसीडीह में अपराधियों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम भी बुलाई गयी है. मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है."- जयकिशोर कुमार, एसडीपीओ, बेलहर
ये भी पढ़ेंःबांका में घरो नदी से मिला युवक का शव, गुरुवार से लापता था लालू कुमार - DEAD BODY FOUND