ETV Bharat / state

वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर बैंक की महिला क्लर्क से 82 हजार की ठगी - FRAUD IN THE NAME OF WORK FROM HOME

चरखी दादरी में एक बैंक कर्मचारी से 82 हजार रुपये की ठगी हो गई. महिला को वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर ठगी की गई.

FRAUD IN THE NAME OF WORK FROM HOME
थाना बौंद कलां (File Photo)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 3, 2025, 4:19 PM IST

चरखी दादरी: वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर साइबर ठगों ने बैंक की महिला क्लर्क से 82 हजार रुपये ठग लिए. ठगी राशि 10 ट्रांजेक्शन के जरिये डलवाई गई. साइबर ठगों की चाल का पता लगने के बाद महिला ने इसकी शिकायत बौंदकलां थाना पुलिस को दी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दी शिकायत में बौंदकलां निवासी सोनिया ने बताया कि वो रानीला गांव स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में क्लर्क के पद पर कार्यरत है. 30 नवंबर 2024 को वो मोबाइल पर इंस्टाग्राम चला रही थी. उसे वर्क फ्रॉम होम की एक वीडियो मिली जिसमें बातचीत करने के लिए एक टेलीग्राम लिंक दिया गया था. लिंक पर क्लिक करते ही वो जुड़ गई. उन्होंने बताया कि पैसे कमाने के लिए घर बैठे वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर भेजना होगा. इसके बाद सोनिया जुड़ गई.

शिकायतकर्ता के अनुसार उन्हें अलग-अलग टास्क दिए गए, जिन्हें पूरा करने पर खाते में कमाई गई राशि भी दिखाई गई. एक दिसंबर 2024 को सोनिया ने साइबर ठगों की बातों में आकर खाते में पहले 3000, 15000 व 13000 रुपये भेज दिए. इसके बाद दो दिसंबर को 22000, 3000 व 20000 रुपये ठगों के खाते में भेज दिए.

इसके बाद जब कमाई गई राशि निकलवानी चाही तो उसे बताया गया कि लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है और नया टास्क देकर और रुपयों की मांग करने लगे. बाद में महिला को आभास हुआ कि उसके साथ 82 हजार की साइबर ठगी हो गई है. अब उसने पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों पर कार्रवाई कर रुपये बरामद कराने की मांग की है.

चरखी दादरी: वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर साइबर ठगों ने बैंक की महिला क्लर्क से 82 हजार रुपये ठग लिए. ठगी राशि 10 ट्रांजेक्शन के जरिये डलवाई गई. साइबर ठगों की चाल का पता लगने के बाद महिला ने इसकी शिकायत बौंदकलां थाना पुलिस को दी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दी शिकायत में बौंदकलां निवासी सोनिया ने बताया कि वो रानीला गांव स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में क्लर्क के पद पर कार्यरत है. 30 नवंबर 2024 को वो मोबाइल पर इंस्टाग्राम चला रही थी. उसे वर्क फ्रॉम होम की एक वीडियो मिली जिसमें बातचीत करने के लिए एक टेलीग्राम लिंक दिया गया था. लिंक पर क्लिक करते ही वो जुड़ गई. उन्होंने बताया कि पैसे कमाने के लिए घर बैठे वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर भेजना होगा. इसके बाद सोनिया जुड़ गई.

शिकायतकर्ता के अनुसार उन्हें अलग-अलग टास्क दिए गए, जिन्हें पूरा करने पर खाते में कमाई गई राशि भी दिखाई गई. एक दिसंबर 2024 को सोनिया ने साइबर ठगों की बातों में आकर खाते में पहले 3000, 15000 व 13000 रुपये भेज दिए. इसके बाद दो दिसंबर को 22000, 3000 व 20000 रुपये ठगों के खाते में भेज दिए.

इसके बाद जब कमाई गई राशि निकलवानी चाही तो उसे बताया गया कि लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है और नया टास्क देकर और रुपयों की मांग करने लगे. बाद में महिला को आभास हुआ कि उसके साथ 82 हजार की साइबर ठगी हो गई है. अब उसने पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों पर कार्रवाई कर रुपये बरामद कराने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- अमेरिका भेजने का झांसा देकर ASI के साथ डेढ़ लाख की ठगी

ये भी पढ़ें- जींद में साइबर ठगी के 2 मामले दर्ज, ऑनलाइन टास्क का झांसा और दोस्त का बेटा बनकर ठगी

ये भी पढ़ें- आपके खाते में 5000 रुपये - खुशी से क्लिक करते ही हो जाएगा खाली!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.