ETV Bharat / state

बलरामपुर में बांध का रिसाव रोकने नहीं मिला मजदूर तो अधिकारियों ने उठाया फावड़ा कुदाल - Officials Picked up Shovel

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 3, 2024, 8:39 AM IST

Updated : Aug 3, 2024, 9:59 AM IST

Balrampur Officials Picked up Shovel बलरामपुर में बारिश के कारण बांधों का जलस्तर बढ़ गया है. कई स्टॉप डैम रिसने लगे हैं. महेशपुर ग्राम पंचायत में भी जब डैम रिसने लगा तो अधिकारी बिना देर किए फावड़ा कुदाल उठाकर पानी में कूद पड़े और डैम का पानी रोकने के लिए काम शुरू कर दिया. Balrampur Rain

Balrampur Officials Picked up Shovel
बलरामपुर अधिकारियों ने उठाया फावड़ा (ETV Bharat GFX)

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत महेशपुर के खड़िया पारा में कृषि विभाग ने स्टॉप डैम बनवाया था. लेकिन लगातार बारिश के कारण डैम में पानी फुल हो गया. इससे बांध का 30 प्रतिशत हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और डैम रिसने लगा. इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई.

अधिकारियों ने फावड़ा कुदाल उठाकर रोका बांध का रिसाव: बलरामपुर तहसीलदार जनपद सीईओ सहित कृषि विभाग के अधिकारी स्टॉप डैम का जायजा लेने पहुंचे. हालत ये थी कि डैम से पानी तेजी से रिस रहा था, काम जल्दी शुरू करना था लेकिन मौके पर कोई भी मजदूर नहीं मिला. क्योंकि इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर लोग खेती बाड़ी में व्यस्त हैं. अधिकारियों ने स्थिति की गंभीरता को देखा और खुद ही कुदाल फावड़ा उठाकर काम शुरू कर दिया. पानी से भरे कीचड़ में शर्ट जीनस में अधिकारी उतरे और मिट्टी खोदकर और रेत की बोरियों से पानी को रोकने का काम शुरू किया.

बलरामपुर अधिकारियों ने उठाया फावड़ा (ETV Bharat Chhattisgarh)

भारी बारिश से स्टॉप डेम से हो रहा था पानी रिसाव: बलरामपुर तहसीलदार अश्विनी चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत महेशपुर के खड़िया पारा में बांध से पानी रिसाव होने की सूचना पर जनपद पंचायत सीईओ रनवीर साय सहित कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ पहुंचकर सभी ने पहले तो बांध के निचले हिस्से के आसपास रहने वाले करीब दो दर्जन ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया, फिर बांध के रिसाव को रोका गया है.

बलरामपुर में अब तक इतनी बारिश: सरगुजा संभाग के बलरामपुर में अब तक 617 .3 मिलीमीटर बारिश हुई है. जो सामान्य से 29 प्रतिशत ज्यादा है. लगातार बारिश से नदी-नालों और बांधों का जलस्तर बढ़ने से आसपास और निचली बस्तियों के घरों में रहने वाले लोगों को खाली कराया जा रहा है.

गंगरेल डैम के खोले गए 14 गेट, भारी बारिश से बांध में भरा 85 प्रतिशत से ज्यादा पानी - Gangrel Dam
कस्टडी, जब्ती और गिरफ्तारी की कार्रवाई में ना हो छोटी सी भी गलती, बलरामपुर SP ऑफिस में नए आपराधिक कानूनों पर वर्कशॉप
बलरामपुर पुलिस ने देखा जादू, वर्दीवालों को जादूगरों ने सिखाए ये ट्रिक्स - Magic Show


बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत महेशपुर के खड़िया पारा में कृषि विभाग ने स्टॉप डैम बनवाया था. लेकिन लगातार बारिश के कारण डैम में पानी फुल हो गया. इससे बांध का 30 प्रतिशत हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और डैम रिसने लगा. इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई.

अधिकारियों ने फावड़ा कुदाल उठाकर रोका बांध का रिसाव: बलरामपुर तहसीलदार जनपद सीईओ सहित कृषि विभाग के अधिकारी स्टॉप डैम का जायजा लेने पहुंचे. हालत ये थी कि डैम से पानी तेजी से रिस रहा था, काम जल्दी शुरू करना था लेकिन मौके पर कोई भी मजदूर नहीं मिला. क्योंकि इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर लोग खेती बाड़ी में व्यस्त हैं. अधिकारियों ने स्थिति की गंभीरता को देखा और खुद ही कुदाल फावड़ा उठाकर काम शुरू कर दिया. पानी से भरे कीचड़ में शर्ट जीनस में अधिकारी उतरे और मिट्टी खोदकर और रेत की बोरियों से पानी को रोकने का काम शुरू किया.

बलरामपुर अधिकारियों ने उठाया फावड़ा (ETV Bharat Chhattisgarh)

भारी बारिश से स्टॉप डेम से हो रहा था पानी रिसाव: बलरामपुर तहसीलदार अश्विनी चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत महेशपुर के खड़िया पारा में बांध से पानी रिसाव होने की सूचना पर जनपद पंचायत सीईओ रनवीर साय सहित कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ पहुंचकर सभी ने पहले तो बांध के निचले हिस्से के आसपास रहने वाले करीब दो दर्जन ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया, फिर बांध के रिसाव को रोका गया है.

बलरामपुर में अब तक इतनी बारिश: सरगुजा संभाग के बलरामपुर में अब तक 617 .3 मिलीमीटर बारिश हुई है. जो सामान्य से 29 प्रतिशत ज्यादा है. लगातार बारिश से नदी-नालों और बांधों का जलस्तर बढ़ने से आसपास और निचली बस्तियों के घरों में रहने वाले लोगों को खाली कराया जा रहा है.

गंगरेल डैम के खोले गए 14 गेट, भारी बारिश से बांध में भरा 85 प्रतिशत से ज्यादा पानी - Gangrel Dam
कस्टडी, जब्ती और गिरफ्तारी की कार्रवाई में ना हो छोटी सी भी गलती, बलरामपुर SP ऑफिस में नए आपराधिक कानूनों पर वर्कशॉप
बलरामपुर पुलिस ने देखा जादू, वर्दीवालों को जादूगरों ने सिखाए ये ट्रिक्स - Magic Show


Last Updated : Aug 3, 2024, 9:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.