कुचामनसिटी: हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने शनिवार को श्री समरिया सागर बालाजी गौशाला में गोपाष्टमी के मौके पर गोशाला में पशुओं को स्नान कराया और उनकी पूजा-अर्चना की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें कई जगहों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. हालांकि वे इससे डरने वाले नहीं हैं. विधायक ने कहा कि जब विधायक नहीं था, तब भी इन्ही विषयों पर बात करता था.
विधायक बालमुकुंद आचार्य ने बताया कि उन्हें बॉम्बे, लखनऊ और हैदराबाद से धमकी भरे फोन कॉल्स आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड को जमीन पर कब्जा नहीं करने दूंगा. मैं बॉम्बे भी जाऊंगा. वहां कथाएं भी करूंगा और आमसभा भी करूंगा. किसी से मैं डरने वाला नहीं. विधायक ने कहा मुझे अपने ईष्ट पर विश्वास है. आज नहीं तो कल सूर्य जरूर आएगा, अपना प्रकाश दिखाएगा. उन्होंने कहा कि विधायक नहीं था, तब भी इन्हीं विषयों पर बात करता था. इसी तरह से चर्चा करता था.
उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति को जो मिटाने की बात कर रहे हैं, हमारी लड़ाई उनसे है. चाहे वह मारने-मिटाने की बात करें. हमें किसी से डरने की जरूरत नहीं है. हम किसी से नहीं डरते. हमारे पास बालाजी की शक्ति है, गीता का उपदेश है. उन्होंने कहा कि मुझे मुंबई से धमकी मिली है कि मुंबई में जिंदा आकर दिखाओ और जिंदा जाकर दिखाओ. मैं कल भी मुंबई में हूं और आने वाले तीन दिनों तक मुंबई में रहूंगा. वहां कई कार्यक्रम भी करूंगा.
विधायक ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म को अगर जिंदा रखना है तो जाति, धर्म और बिरादरी छोड़कर सभी को एक रहना होगा. उन्होंने प्रत्येक सनातनी से अपनी आय का कुछ हिस्सा गो सेवा में खर्च करने और समय-समय पर गौ सेवा अवश्य करने की बात कही. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी महावीर प्रसाद मूंदड़ा, विशिष्ट अतिथि शेखर, केसाराम कड़वा मंचस्थ रहे.
सचिव मनोज जोशी ने बताया कि सावित्री देवी खेड़ीवाल के मरणोपरांत उनकी इच्छानुसार परिवारजनों ने आभूषणों की बिक्री से प्राप्त राशि 2 लाख 33 हजार रुपए गौशाला में दान किए, जिससे गौशाला में स्थाई कार्य करवाया जाएगा. उनके नाम का पत्थर लगाया जाएगा. इसके अलावा भगवती प्रसाद शर्मा और उनके परिवार ने अपने स्वर्गीय पिता गोकुल चंद शर्मा की स्मृति में गोपाष्टमी के अवसर पर लोडिंग टैम्पो गौशाला में भेंट किया जाएगा.