सतना। जिले में एक मकान का छज्जा गिरने से एक ही परिवार के तीन लोग उसके नीचे दब गए. इस घटना में परिवार के दादा, दादी और नातिन शामिल हैं. जिसमें घटनास्थल पर 6 वर्षीय नातिन और 60 वर्षीय दादी की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं 65 वर्षीय दादा गंभीर रूप से घायल है.
दो मंजिला इमारत गिरने से दो की मौत
शहर की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गौशाला चौक में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब रामेश्वर अग्रवाल उर्फ रामू की दो मंजिला इमारत का अचानक छज्जा गिर गया. इस दौरान घर के बाहर बैठे एक ही परिवार के दादा-दादी और नातिन छज्जे की चपेट में आ गए. इस घटना में 6 वर्ष की मासूम चीकू उर्फ कौशिकी अग्रवाल की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. उसकी 60 वर्षीय दादी शुशीला अग्रवाल की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं 65 वर्षीय दादा रमेश अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हैं. उनके सिर और पैर में गंभीर चोटे आई हैं, जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है.
मलबे में दबी बच्ची के शव को जेसीबी से निकाला
घटनास्थल में छज्जे के नीचे मलबे में दबी मासूम बच्ची के शव को जेसीबी के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन कर निगम प्रशासन द्वारा निकला गया. यह दर्दनाक घटना मकान के जर्जर छज्जे की वजह से हुई है. मासूम बच्ची के दादा-दादी घर के बाहर बैठकर ठंड के मौसम में धूप सेक रहे थे. इसी दौरान मासूम बच्ची स्कूल का ड्रेस पहनकर तैयार होकर बाहर आई और दादी से बोली मुझे स्कूल जाना है. इसी दौरान छज्जा गिर गया. छज्जा गिरने से दादा-दादी सहित मासूम बच्ची दब गए, और घटना में दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
यहां पढ़ें... |
आर्थिक सहायता दी जाएगी
इस बारे में महापौर योगेश ताम्रकार ने बताया की शहर के गौशाला चौक में स्थित अग्रवाल परिवार की बिल्डिंग का छज्जा अचानक गिरा. इस घटना में तीन लोग छज्जे के नीचे दबे थे. जिसमें नातिन और दादी की मौत हो गई है. वहीं दादा घायल हैं. उनका उपचार किया जा रहा है. नियमानुसार जो भी आर्थिक सहायता होगी. उसको परिजनों को दिलाई जाएगी. रही बात शहर की जर्जर बिल्डिंग की जल्द से जल्द नोटिस देकर गिराने की कार्रवाई की जाएगी.