ETV Bharat / state

जिस भांजे को पाल पोसकर बड़ा किया उसी ने मामा को कुल्हाड़ी से काटा, पैसों के लालच में कर दी हत्या - nephew killed his maternal uncle - NEPHEW KILLED HIS MATERNAL UNCLE

बालाघाट जिले के रूपझर थाना क्षेत्र में 24 अप्रैल को बरामद हुए एक शव के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस आरोपी भांजे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 8 लाख 50 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं. दरअसल, रुपयों के लालच में आरोपी ने अपने मामा की हत्या कुल्हाड़ी से हमला करके की थी.

nephew killed his maternal uncle
रुपयों के लालच में रिश्ते का खून
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 8:37 AM IST

रुपयों के लालच में रिश्ते का खून

बालाघाट। बालाघाट जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के रूपझर थाना क्षेत्र के सर्रा गांव में सगे भांजे ने अपने मामा की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी. प्रारंभ में अंधेकत्ल के रूप में सामने आए इस प्रकरण का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी भांजा रामसिंह उईके को गिरफ्तार कर लिया हैं. जिसके पास से 8 लाख 50 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि जिस मामा ने आरोपी को बचपन से पाल पोसकर बड़ा किया, भांजे ने उसी का कत्ल कर दिया.

पुलिस ने बरामद किया शव

यह पूरी घटना रुपयों को लेकर हुई है. मृतक खेलसिंह पंर्द्रे उम्र 60 वर्ष के पास शादी के खर्च के लिए साढ़े 8 लाख रु तिजोरी रखे हुए थे. इस रकम पर आरोपी भांजे रामसिंह उईके की पहले से नजर थी. जांच में पता चला कि मृतक खेलसिंह 21 अप्रैल को अपने घर से गांव में ही एक शादी में जाने के लिए निकला था और वह घर नहीं लौटा था. फिर 3 दिन बाद खून से लथपथ उसकी लाश बरामद हुई थी.जैसे ही इस मामले की सूचना पुलिस को मिली, पुलिस ने विगत 24 अप्रैल को खेलसिंह पन्द्रे के शव को बरामद किया. जिसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए थे. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुये एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर विवेचना की और शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया था.

nephew killed his maternal uncle
रुपयों के लालच में रिश्ते का खून

दामाद ने मृतक के भांजे पर लगाया आरोप

लाश बरामद होने के बाद मृतक के दामाद चुन्नुलाल उईके ने आरोप लगाया था कि उसके ससुर खेलसिंह की हत्या उसके भांजे ने ही की है. दरअसल, मृतक खेलसिंह पंद्रे की दो बेटियां हैं और दोनों बेटियों की शादी भी हो गई है. मृतक के बेटे नहीं होने से उसने अपनी बहन के बेटे रामसिंह (आरोपी) को अपने घर पर रखकर उसका पालन पोषण किया था. कुछ दिनों बाद जैसे जैसे रामसिंह बड़ा हुआ वह गलत संगतों में पड़कर शराब पीने लगा और आए दिन मामा से लड़ाई करता था. घटना के पहले भी उसने मामा व उसकी बेटी और दामाद को जान से मारने की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें:

बालाघाट में आखिर ऐसा क्या हुआ कि कलेक्टर छूने लगे लोगों के पैर, वजह जान करेंगे सैल्यूट

और हो गया प्यार का अंत! प्रेमी ने पहले प्रेमिका की हत्या की फिर दे दी अपनी जान

पैसों के लालच में मामा की हत्या

एसडीओपी अरविंद शाह के मुताबिक, मृतक कोई काम नहीं करता था इसीलिए आए दिन दोनों के बीच रुपयों को लेकर विवाद होता रहता था. घटना वाले दिन मामा अपनी तिजोरी से रुपए निकाल रहा था. तभी रुपए निकालते हुए भांजे रामसिंह ने उसे देख लिया. मौके पर पहुंचा और मामा से कुछ रुपए झपटकर भागने लगा. इसी दौरान मामा ने उसका पीछा किया. ये बात आरोपी को नागवार गुजरी तो उसने पीछा कर रहे मामा पर कुल्हाड़ी व ईंटों से वार कर दिया और गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी भागा नहीं, उसने पहले तिजोरी की चाभी मामा के कपड़ों से निकाली और तिजोरी से 8 लाख 50 हजार रुपए अपने पास रख लिए. इसके बाद मामा के शव को घर के पास नहर के निकट बने गड्ढे में ढकेल दिया और फरार हो गया. फिलहाल आरोपी रामसिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से 8 लाख 50 हजार रु भी बरामद किए गए हैं. आरोपी के द्वारा बताए गए स्थान से पुलिस ने कुल्हाड़ी और उसके कपड़े बरामद कर लिए हैं. आरोपी ने अपना जुर्म पुलिस पूछताछ में कबूल कर लिया है.

रुपयों के लालच में रिश्ते का खून

बालाघाट। बालाघाट जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के रूपझर थाना क्षेत्र के सर्रा गांव में सगे भांजे ने अपने मामा की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी. प्रारंभ में अंधेकत्ल के रूप में सामने आए इस प्रकरण का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी भांजा रामसिंह उईके को गिरफ्तार कर लिया हैं. जिसके पास से 8 लाख 50 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि जिस मामा ने आरोपी को बचपन से पाल पोसकर बड़ा किया, भांजे ने उसी का कत्ल कर दिया.

पुलिस ने बरामद किया शव

यह पूरी घटना रुपयों को लेकर हुई है. मृतक खेलसिंह पंर्द्रे उम्र 60 वर्ष के पास शादी के खर्च के लिए साढ़े 8 लाख रु तिजोरी रखे हुए थे. इस रकम पर आरोपी भांजे रामसिंह उईके की पहले से नजर थी. जांच में पता चला कि मृतक खेलसिंह 21 अप्रैल को अपने घर से गांव में ही एक शादी में जाने के लिए निकला था और वह घर नहीं लौटा था. फिर 3 दिन बाद खून से लथपथ उसकी लाश बरामद हुई थी.जैसे ही इस मामले की सूचना पुलिस को मिली, पुलिस ने विगत 24 अप्रैल को खेलसिंह पन्द्रे के शव को बरामद किया. जिसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए थे. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुये एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर विवेचना की और शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया था.

nephew killed his maternal uncle
रुपयों के लालच में रिश्ते का खून

दामाद ने मृतक के भांजे पर लगाया आरोप

लाश बरामद होने के बाद मृतक के दामाद चुन्नुलाल उईके ने आरोप लगाया था कि उसके ससुर खेलसिंह की हत्या उसके भांजे ने ही की है. दरअसल, मृतक खेलसिंह पंद्रे की दो बेटियां हैं और दोनों बेटियों की शादी भी हो गई है. मृतक के बेटे नहीं होने से उसने अपनी बहन के बेटे रामसिंह (आरोपी) को अपने घर पर रखकर उसका पालन पोषण किया था. कुछ दिनों बाद जैसे जैसे रामसिंह बड़ा हुआ वह गलत संगतों में पड़कर शराब पीने लगा और आए दिन मामा से लड़ाई करता था. घटना के पहले भी उसने मामा व उसकी बेटी और दामाद को जान से मारने की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें:

बालाघाट में आखिर ऐसा क्या हुआ कि कलेक्टर छूने लगे लोगों के पैर, वजह जान करेंगे सैल्यूट

और हो गया प्यार का अंत! प्रेमी ने पहले प्रेमिका की हत्या की फिर दे दी अपनी जान

पैसों के लालच में मामा की हत्या

एसडीओपी अरविंद शाह के मुताबिक, मृतक कोई काम नहीं करता था इसीलिए आए दिन दोनों के बीच रुपयों को लेकर विवाद होता रहता था. घटना वाले दिन मामा अपनी तिजोरी से रुपए निकाल रहा था. तभी रुपए निकालते हुए भांजे रामसिंह ने उसे देख लिया. मौके पर पहुंचा और मामा से कुछ रुपए झपटकर भागने लगा. इसी दौरान मामा ने उसका पीछा किया. ये बात आरोपी को नागवार गुजरी तो उसने पीछा कर रहे मामा पर कुल्हाड़ी व ईंटों से वार कर दिया और गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी भागा नहीं, उसने पहले तिजोरी की चाभी मामा के कपड़ों से निकाली और तिजोरी से 8 लाख 50 हजार रुपए अपने पास रख लिए. इसके बाद मामा के शव को घर के पास नहर के निकट बने गड्ढे में ढकेल दिया और फरार हो गया. फिलहाल आरोपी रामसिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से 8 लाख 50 हजार रु भी बरामद किए गए हैं. आरोपी के द्वारा बताए गए स्थान से पुलिस ने कुल्हाड़ी और उसके कपड़े बरामद कर लिए हैं. आरोपी ने अपना जुर्म पुलिस पूछताछ में कबूल कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.