ETV Bharat / state

कोरबा के कटघोरा में तेंदुए से भिड़ा युवक, पांच मिनट तक चली जंगल में जंग - man clashed with leopard in Korba - MAN CLASHED WITH LEOPARD IN KORBA

कोरबा के कटघोरा वनमंडल में जंगल से लौट रहे युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया. जान बचाने के लिए शख्स भी तेंदुए से भिड़ गया. पांच मिनट तक जंगल में तेंदुआ और युवक की मुठभेड़ चलती रही.

MAN CLASHED WITH LEOPARD IN KORBA
तेंदुए से भिड़ा अमलीकुंडा का रहने वाला बजरू उरांव
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 30, 2024, 8:20 PM IST

तेंदुए से भिड़ा अमलीकुंडा का रहने वाला बजरू उरांव

कोरबा: कोरबा के कटघोरा वन मंडल जंगल से लौट रहे युवक पर तेंदुए ने हमला बोल दिया. युवक पहले तो तेंदुए के हमले से भौंचक्का रह गया. जब उसे लगा कि अगर वो तेंदुए से नहीं भिड़ा तो उसकी जान भी जा सकती है. युवक ने हिम्मत जुटाया और तेंदुए से भिड़ गया. युवक के मुताबिक करीब पांच मिनट तक जंगल में युवक की तेंदुए से गुत्थमगुत्था चलती रही. आखिरकार जब तेंदुए को कोई दाव नहीं मिला तो वो युवक को छोड़ मौके से भाग निकला. तेंदुए के हमले में युवक की जांघों पर गंभीर जख्म आए हैं. युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

तेंदुए से भिड़ा युवक: पसान वन परिक्षेत्र के अमलीकुंडा का रहने वाला बजरु उरांव अपनी बहन के घर कार्यक्रम में शामिल होने गया था. देर रात तक दावत का कार्यक्रम चला. दावत के बाद सभी लोग सो गए. रविवार सुबह जब अंधेरा ही था बजरू अपने घर के लिए जंगल के रास्ते निकल पड़ा. तभी रास्ते में अचानक तेंदुए ने बजरू पर हमला बोल दिया. अचानक हुए हमले युवक घबरा गया. करीब पांच मिनट तक तेंदुए के साथ चले मुठभेड़ में तेंदुआ युवक को छोड़ भाग निकला.

जख्मी बजरू का चल रहा इलाज: जख्मी हालत में किसी तरह से युवक पोंडी के उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर भर्ती हुआ. बाद में बजरू को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया जहां उसका इलाज जारी है. कटघोरा वन मंडल जहां पहले हाथियों के लिए जाना जाता था. वहीं अब कटघोरा वन मंडल तेंदुए की मोजूदगी के लिए भी अब जाना जाएगा. इससे पहले तेंदुए के होने की इस इलाके में कोई खबर वन विभाग को नहीं मिली थी.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में तेंदुए ने तीन दिन में 3 का किया शिकार - Manendragarh Chirmiri Bharatpur
गरियाबंद में तेंदुए की एंट्री से दहशत में लोग, पेड़ पर घात लगाए बैठा दिखा शिकारी - leopards entry in Gariaband
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में एनएच किनारे तेंदुआ, बछड़े का शिकार कर पेड़ पर चढ़ा - Leopard seen on NH in Manendragarh

तेंदुए से भिड़ा अमलीकुंडा का रहने वाला बजरू उरांव

कोरबा: कोरबा के कटघोरा वन मंडल जंगल से लौट रहे युवक पर तेंदुए ने हमला बोल दिया. युवक पहले तो तेंदुए के हमले से भौंचक्का रह गया. जब उसे लगा कि अगर वो तेंदुए से नहीं भिड़ा तो उसकी जान भी जा सकती है. युवक ने हिम्मत जुटाया और तेंदुए से भिड़ गया. युवक के मुताबिक करीब पांच मिनट तक जंगल में युवक की तेंदुए से गुत्थमगुत्था चलती रही. आखिरकार जब तेंदुए को कोई दाव नहीं मिला तो वो युवक को छोड़ मौके से भाग निकला. तेंदुए के हमले में युवक की जांघों पर गंभीर जख्म आए हैं. युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

तेंदुए से भिड़ा युवक: पसान वन परिक्षेत्र के अमलीकुंडा का रहने वाला बजरु उरांव अपनी बहन के घर कार्यक्रम में शामिल होने गया था. देर रात तक दावत का कार्यक्रम चला. दावत के बाद सभी लोग सो गए. रविवार सुबह जब अंधेरा ही था बजरू अपने घर के लिए जंगल के रास्ते निकल पड़ा. तभी रास्ते में अचानक तेंदुए ने बजरू पर हमला बोल दिया. अचानक हुए हमले युवक घबरा गया. करीब पांच मिनट तक तेंदुए के साथ चले मुठभेड़ में तेंदुआ युवक को छोड़ भाग निकला.

जख्मी बजरू का चल रहा इलाज: जख्मी हालत में किसी तरह से युवक पोंडी के उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर भर्ती हुआ. बाद में बजरू को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया जहां उसका इलाज जारी है. कटघोरा वन मंडल जहां पहले हाथियों के लिए जाना जाता था. वहीं अब कटघोरा वन मंडल तेंदुए की मोजूदगी के लिए भी अब जाना जाएगा. इससे पहले तेंदुए के होने की इस इलाके में कोई खबर वन विभाग को नहीं मिली थी.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में तेंदुए ने तीन दिन में 3 का किया शिकार - Manendragarh Chirmiri Bharatpur
गरियाबंद में तेंदुए की एंट्री से दहशत में लोग, पेड़ पर घात लगाए बैठा दिखा शिकारी - leopards entry in Gariaband
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में एनएच किनारे तेंदुआ, बछड़े का शिकार कर पेड़ पर चढ़ा - Leopard seen on NH in Manendragarh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.