ETV Bharat / state

बृज बिहारी हत्याकांड में बाहुबली मुन्ना शुक्ला 16 अक्टूबर को करेंगे आत्मसमर्पण

बिहार में बृज बिहारी हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने मुन्ना शुक्ला को उम्र कैद की सजा सुनाई है. बुधवार को मुन्ना शुक्ला सरेंडर करना होगा-

Etv Bharat
मुन्ना शुक्ला को उम्र कैद, 16 को सरेंडर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 15, 2024, 7:39 PM IST

पटना : बिहार के पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा मुन्ना शुक्ला को उम्र कैद की सजा सुनाई गई. सजा मिलने के बाद बुधवार 16 अक्टूबर को पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला पटना जिला के कोर्ट में आत्मसमर्पण करेंगे.

बुधवार को सरेंडर करेंगे बाहुबली मुन्ना शुक्ला : 13 जून 1998 को पटना के आईजीआईएमएस में बिहार सरकार के मंत्री रहे बृज बिहारी प्रसाद की हत्या की गई थी. इस मामले में मुन्ना शुक्ला समेत 6 आरोपियों को उम्र के की सजा दी गई थी. हालांकि हाई कोर्ट के द्वारा इन सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद बृज बिहारी प्रसाद की पत्नी रमा देवी और सीबीआई की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई थी. इसके बाद इसी महीने 4 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने इस बड़े हत्याकांड में मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी को उम्र कैद की सजा बरकरार रखा.

पूर्व मंत्री बृज बिहारी हत्याकांड में होंगे सरेंडर : सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को पलट दिया था. दरअसल, 13 जून 1998 को बिहार सरकार के मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या मामले में सूरजभान सिंह और राजन तिवारी सहित अन्य को अदालत ने बरी कर दिया था. इसी बड़े हत्याकांड में 16 अक्टूबर बुधवार को मुन्ना शुक्ला पटना में आत्मसमर्पण करेंगे.

1990 में था मुन्ना शुक्ला का एक छत्र राज : कहा जाता है कि यह बहुत बड़ा कांट्रेक्ट कीलिंग का मामला था, जिसका कॉन्ट्रैक्ट उत्तर प्रदेश के तत्कालीन कुख्यात अपराधी श्रीप्रकाश शुक्ला ने लिया था. इस हत्या के बाद पूरे बिहार में राजनीति और सियासी भूचाल आ गया था. बता दें कि मुन्ना शुक्ला 90 के दशक के बाहुबली थे.

ये भी पढ़ें- 90 के दशक में स्टेनगन से ताबड़तोड़ फायरिंग, जानें कौन है मुन्ना शुक्ला जिसके नाम से कांपता था बिहार - Munna Shukla

पटना : बिहार के पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा मुन्ना शुक्ला को उम्र कैद की सजा सुनाई गई. सजा मिलने के बाद बुधवार 16 अक्टूबर को पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला पटना जिला के कोर्ट में आत्मसमर्पण करेंगे.

बुधवार को सरेंडर करेंगे बाहुबली मुन्ना शुक्ला : 13 जून 1998 को पटना के आईजीआईएमएस में बिहार सरकार के मंत्री रहे बृज बिहारी प्रसाद की हत्या की गई थी. इस मामले में मुन्ना शुक्ला समेत 6 आरोपियों को उम्र के की सजा दी गई थी. हालांकि हाई कोर्ट के द्वारा इन सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद बृज बिहारी प्रसाद की पत्नी रमा देवी और सीबीआई की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई थी. इसके बाद इसी महीने 4 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने इस बड़े हत्याकांड में मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी को उम्र कैद की सजा बरकरार रखा.

पूर्व मंत्री बृज बिहारी हत्याकांड में होंगे सरेंडर : सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को पलट दिया था. दरअसल, 13 जून 1998 को बिहार सरकार के मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या मामले में सूरजभान सिंह और राजन तिवारी सहित अन्य को अदालत ने बरी कर दिया था. इसी बड़े हत्याकांड में 16 अक्टूबर बुधवार को मुन्ना शुक्ला पटना में आत्मसमर्पण करेंगे.

1990 में था मुन्ना शुक्ला का एक छत्र राज : कहा जाता है कि यह बहुत बड़ा कांट्रेक्ट कीलिंग का मामला था, जिसका कॉन्ट्रैक्ट उत्तर प्रदेश के तत्कालीन कुख्यात अपराधी श्रीप्रकाश शुक्ला ने लिया था. इस हत्या के बाद पूरे बिहार में राजनीति और सियासी भूचाल आ गया था. बता दें कि मुन्ना शुक्ला 90 के दशक के बाहुबली थे.

ये भी पढ़ें- 90 के दशक में स्टेनगन से ताबड़तोड़ फायरिंग, जानें कौन है मुन्ना शुक्ला जिसके नाम से कांपता था बिहार - Munna Shukla

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.