Dhirendra Shastri Wear Khadau: देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को सात जन्मों के बंधन में बंधे. इसके बाद 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह रखा गया. इस समारोह में देश और विदेश की बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी पहुंचे. इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री की खड़ाऊ ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और अंबानी परिवार की शादी के बीच अचानक लोगों की जुंबा से लेकर सोशल मीडिया तक बागेश्वर सरकार के खड़ाऊ की चर्चा होने लगी.
मुंबई में श्री मुकेश अंबानी जी के पुत्र अनंत अंबानी के विवाह समारोह में परमपूज्य सरकार और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मुलाक़ात…#bageshwardhamsarkar#bageshwardham#Shrinarendramodiji@narendramodi pic.twitter.com/13a2yiNsVT
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 14, 2024
धीरेंद्र शास्त्री की खड़ाऊ बनी चर्चा का विषय
दरअसल, शनिवार यानि की 13 जुलाई को अंबानी परिवार ने नवविवाहित जोड़ों के लिए आशीर्वाद समारोह रखा था. जिसमें बिजनेस, सिनेमा, स्पोर्ट्स और दूसरे सेक्टर की फेसम हस्तियों के साथ आध्यात्मिक गुरुओं को भी निमंत्रण दिया गया था. सितारों से भरी इस महफिल ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की एंट्री ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने पंडित के लिबास में लड़की की खड़ाऊ पहनी हुई थी. जो अब चर्चा का विषय बन चुकी है.
मुंबई में श्री मुकेश अंबानी जी के पुत्र अनंत अंबानी के विवाह समारोह में भारतीय सिनेमा के सदी के तीन महानायक श्री रजनीकांत और श्री अमिताभ बच्चन जी एवं श्री संजय दत्त से मुलाक़ात… #bageshwardhamsarkar #bageshwardham #shrirajnikant #shriamitabhbachchanjee #shrisanjaydutt pic.twitter.com/l9KstxEb8p
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 14, 2024
लकड़ी की खड़ाऊ पहन अंबानी के फंक्शन में पहुंचे बागेश्वर सरकार
चकाचौंध से भरे इस समारोह में धीरेंद्र शास्त्री की सादगी ने सबका मन मोह लिया. वे पंडितों के पारंपरिक वेषभूषा में नजर आए. उन्होंने पीले धोती-कुर्ते के साथ पैरों में लकड़ी की खड़ाऊ पहनी हुई थी. हम सब जानते हैं कि हिंदू धर्म में खड़ाऊ पहनने का चलन वैदिक काल से ही है. उस समय पंडित-महर्षि खड़ाऊ पहना करते थे. इसे पहनने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवास होता है. साथ ही मानसिक और शारीरिक थकावट को दूर करता है और बॉडी में ब्लड सुर्केलनशन सही से करता है. खड़ाऊ के साथ ही धीरेंद्र शास्त्री के एक पैर में चांदी का कड़ा भी नजर आया. उन्होंने हाथ में एक पोटली भी थाम रखी थी.
आपको बता दें आशीर्वाद समारोह में शामिल होने पंडित धीरेंद्र शास्त्री मर्सिडीज से पहुंचे थे. बागाेश्वर सरकार के अलावा रामभद्राचार्य, कथावाचक देवकीनंदन, रामदेव बाबा, मोटीवेशनल स्पीकर गोपाल दास, द्वारका पीठ के स्वामी सदानंद और ज्योतिषपीठ बद्रीनाथ के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद भी पहुंचे थे. दोनों शंकराचार्य का नीता अंबानी ने आरती उतारकर स्वागत किया था.