छतरपुर : देश के जाने-माने कथावाचक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 7 दिन की कथा के बाद अपने धाम पहुंचे. धाम पर बाबा ने दिव्य दरबार लगाया. दरबार में देशभर से भक्त अपनी अर्जी लेकर पहुंचे. बाबा की एक झलक पाने के लिए भक्त व्याकुल दिखे. बागेश्वर धाम में इतनी भीड़ उमड़ी कि पैर रखने की जगह नहीं थी. धीरेन्द्र शास्त्री ने सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया. बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 13 से 21 दिसंबर तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएंगे.
12 दिसंबर तक बागेश्वर धाम में रहेंगे पंडित धीरेद्र कृष्ण शास्त्री
बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करैरा में 7 दिवसीय भागवत कथा करने के बाद बागेश्वर धाम पहुंच गए हैं. बाबा 12 दिसंबर तक बागेश्वर धाम पर ही मौजूद रहेंगे. 9 दिसंबर को दोपहर में पहले की तरह बागेश्वर धाम पर दिव्य दरबार लगाया गया. बागेश्वर धाम पर आए देश-विदेश के श्रद्धालु भक्त शामिल हुए. महाराज श्री ने आध्यात्मिक समाधान के माध्यम से श्रद्धालुओं की बागेश्वर बालाजी के चरणों में अर्जी लगाई ओर पर्चे बनाए. वह 12 दिसंबर तक बागेश्वर धाम पर मौजूद रहेंगे.
- दलित दूल्हों को घोड़ी पर बिठाएंगे बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री, 251 कन्याओं का कराएंगे विवाह
- "भारत में AI के बाद अब HI की जरूरत", बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने ऐसा क्यों कहा
इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएंगे बाबा
13 दिसंबर से 21 दिसंबर तक महाराज श्री विदेश यात्रा में रहेंगे. वह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में बालाजी की कथा सनातन प्रेमियों तक पहुंचाएंगे. यहां वे आध्यात्मिक समाधान के माध्यम से बागेश्वर बालाजी की महिमा के बारे में विदेशी भक्तों को बताएंगे. महाराज श्री 22 दिसंबर को बागेश्वर धाम पर पुनः वापस आएंगे और 25 दिसंबर तक बागेश्वर धाम पर मौजूद रहेंगे. उसके बाद बागेश्वर धाम से महाराष्ट्र के जलगांव के लिए रवाना होंगे, जहां 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक हनुमान कथा सुनाएंगे. बागेश्वर धाम के सेवादार अभिलाष पटेल ने बताया कि महाराज 12 दिसंबर तक बागेश्वर धाम पर मौजूद रहेंगे.