जयपुर. देशभर में विख्यात बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का दरबार जयपुर में सजेगा. यहां धीरेन्द्र शास्त्री श्रद्धालुओं को तीन दिवसीय हनुमंत कथा सुनाएंगे. यहां एक दिन दिव्य दरबार सजेगा, जिसमें वो भक्तजनों की समस्याओं का निराकरण भी करेंगे. खास बात ये है कि इस दरबार से कोई भूखा नहीं जाएगा. यहां रोजाना चार लाख से ज्यादा लोगों का भंडारा होगा.
ये रहेगा कार्यक्रम : हनुमान ग्राम सेवा समिति की ओर से बागेश्वर धाम सरकार का तीन दिवसीय कार्यक्रम 30 मई से 1 जून तक होगा. जयपुर के निवारू रोड जेडीए स्कीम लालचंदपुरा पर आयोजित इस आयोजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. आयोजनकर्ता राजेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि 10 मई को भूमि पूजन, ध्वज पूजन कार्यक्रम से इसका श्रीगणेश हो जाएगा. 29 मई को सुबह 8 बजे लवाजमे के साथ कलशयात्रा निकाली जाएगी. कलशयात्रा में महिलाएं कलश और पुरुष हाथों में लाल कपड़े में श्रीफल लेकर चलेंगे और भगवान से अपनी मनोकामना की अर्जी लगाएंगे. खास बात ये है कि कलश यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी.
खाने-रहने की भी सुविधा : कथा स्थल पर दो लाख 93 हजार स्कवायर फीट का जर्मन डोम तैयार किया जाएगा, जिसे दिल्ली की टीम तैयार करेगी. सजावट के लिए फूल कोलकाता से और झांकियों के लिए कलाकार दिल्ली से आएंगे. कथा सुनने के लिए यहां पहुंचने वाला कोई भी श्रद्धालु यहां से भूखा नहीं जाएगा. यहां हर दिन चार लाख से ज्यादा लोगों का भंडारा होगा. जो श्रद्धालु यहां रहने की सुविधा चाहेंगे, उनके लिए आयोजन स्थल पर ही टेंट सिटी की व्यवस्था की जाएगी. वहीं, भक्तों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था दरबार स्थल से पांच किलोमीटर पहले की जाएगी. इन सभी व्यवस्थाओं को 10 हजार कार्यकर्ता संभालेंगे.
आयोजकों ने बताया कि बागेश्वरधाम सरकार को एयरपोर्ट से पुष्पवर्षा करते हुए आयोजन स्थल तक लाया जाएगा. लोग अपनी गाड़ियों में भगवा ध्वज हाथों में लहराते हुए और बालाजी के जयकारे लगाते हुए चलेंगे. उनके स्वागत में कुल 108 भव्य स्वागतदार बनेंगे. पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पंडाल स्कूल से एक किलोमीटर दूर ठहरेंगे. वहीं, आयोजन के दौरान 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ होगा. इसमें एक कुंड पर तीन यजमान जोड़े बैठेंगे. यहां एक दिवसीय दिव्य दरबार भी लगेगा, जिसमें श्रद्धालुओं की हर तरह की समस्याओं का निराकरण बागेश्वरधाम सरकार पर्ची के माध्यम से करेंगे. यहां आमजन और वीआईपी मेहमानों के लिए प्रवेश की व्यवस्था अलग-अलग रहेगी. आयोजन के लिए धार्मिक, सामाजिक और व्यवसायिक संगठनों का सहयोग रहेगा. विश्व स्तरीय मोटिवेशनल स्पीकर और भजन गायक भी अपनी प्रस्तुति देंगे. आयोजकों का दावा है कि कार्यक्रम में हर दिन पांच से छह लाख लोग पहुंचेंगे.