ETV Bharat / state

बागेश्वर सरकार की शादी फिक्स! खुद बताया घर में कब बजेगी शहनाई, किस रस्ते निकलेगी बारात - Bageshwar Marriage Announcement - BAGESHWAR MARRIAGE ANNOUNCEMENT

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अब पदयात्राएं करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी शादी बुढ़ापे में भी हो सकती है. घर में कब बैंड बाजा शहनाई बजेगी जल्द बताएंगे. हिंदू, हिंदुत्व और हिंदुस्तान के लिए पदयात्राएं शुरू करने का भी उन्होने ऐलान किया है. हाथरस घटना पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भोले बाबा किसी परंपरा के साधु नहीं हैं.

Bageshwar Sarkar Wedding Shedule
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का ऐलान (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 1:45 PM IST

Updated : Jul 6, 2024, 4:08 PM IST

Bageshwar Sarkar Wedding Shedule: पिछले दिनों अपने जन्मदिन पर भक्तों से बागेश्वर धाम ना आने की अपील करने को लेकर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा "हमारी भक्तों से 10 गुना ज्यादा जिम्मेदारी है कि उनकी जान की रक्षा करें और उनके विचारों की रक्षा करें, ताकि उनके मन में कोई अश्रद्धा उत्पन्न ना हो. इसलिए हमने लोगों से बागेश्वर धाम ना आने की अपील की थी. यहां पर जगह कम है, भीड़ ज्यादा आ जाती है. वृद्ध और छोटे बच्चे आ जाते हैं. उनको कोई कष्ट ना हो, हम ईश्वर को क्या जवाब देंगे. जब मंदिर की मूर्ति से ज्यादा पुजारी पुजने लगता है तो अंधविश्वास बढ़ जाता है."

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री क्या बुढ़ापे में करेंगे शादी (ETV BHARAT)

हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए लोगों के दिलों में क्रांति लाएंगे

पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कहना है "हम अब हिंदी हिंदुत्व और हिंदुस्तान के लिए पदयात्रा शुरू करने जा रहे हैं. हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए जो कार्य धीरे-धीरे कर रहे थे, वो अब हम तेज गति से करेंगे. हर गलियारों और चौबारों और हर व्यक्ति के दिलों में हिंदु, हिंदुस्तान के लिए क्रांति उनके हृदय में खड़ी करेंगे."

भोले बाबा किसी परंपरा के साधु नहीं

हाथरस की घटना को लेकर पं. धीरेंद्र शास्त्री का कहना है "पहली बात तो हाथरस वाले बाबा किसी परंपरा के साधु नहीं हैं. लोगों को ऐसी जगह पर नहीं जाना चाहिए. अव्यवस्थाओं के कारण ये स्थिति बनने की जानकारी लगी है. हमने किसी को पहली बार जूते पहनकर प्रवचन करते हुए देखा है. बाबा और महात्मा वही है, जो अपने से ज्यादा अपने भक्तों की चिंता करता है." निश्चित रूप से कुछ ना कुछ तो रहा होगा. तैयारियां सुनियोजित तरीके से नहीं की गयी होंगी. अव्यवस्थाएं रही होंगी. ईश्वर ही जाने क्या हुआ होगा, कुछ कह नहीं सकते. मेरा इतना कहना है कि हमें ऐसी जगह से बचना चाहिए और सावधानीपूर्वक जाना चाहिए. दूर से ही गुरु की दृष्टि पड़ जाए, उसे गुरु का आशीर्वाद मान लेना चाहिए.

आस्ट्रेलिया से आकर गुरुपूर्णिमा उत्सव मनाएंगे

लगातार विदेश जाकर कथाएं कर रहे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ऑस्ट्रेलिया जाने वाले हैं और 17 है जुलाई को वापस आएंगे. 18 जुलाई से 22 जुलाई तक बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जहां हमने विवाह समारोह किया था. वहां पर गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन हुआ. जिन लोगों को हमने अभी आने से रोका था, वह आ सकें. हमारा छतरपुर जिला प्रशासन अद्भुत है. दिन-रात मेहनत करके काम करता है. हम उनके साथ बैठकर गुरु पूर्णिमा उत्सव की रूपरेखा बनाएंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

बागेश्वर बाबा फूलों की चोट से बचने हेलमेट लगाएंगे, अशोकनगर के दीवाने का गिफ्ट देख हुए इमोशनल

बागेश्वरधाम पहुंचे भाजपा सांसद सुधांशू त्रिवेदी, धीरेंद्र शास्त्री ने तारीफों में पढ़े कसीदे

नए पर्ची वाले बाबा, नाम पंडित राजेंद्र कृष्ण शास्त्री, बागेश्वर धाम की तर्ज पर सजा रहे सिद्धेश्वर धाम में दरबार

शादी तो बुढ़ापे में भी हो जाती है

पंडित धीरेंद्र शास्त्री से उनकी शादी को लेकर लगातार सवाल किए जाते हैं. इस बार जब उनसे शादी का सवाल किया गया तो उन्होंने मजाक में कहा "शादी तो बुढ़ापे में भी हो जाती है." फिर उन्होंने कहा "हम जल्दी ही शादी करने वाले हैं." बता दें कि बागेश्वर धाम के भक्तों को अपने गुरुजी की शादी को लेकर भारी उत्सुकता रहती है. मीडिया भी उनसे उनकी शादी को लेकर कई बार सवाल कर चुका है.

Bageshwar Sarkar Wedding Shedule: पिछले दिनों अपने जन्मदिन पर भक्तों से बागेश्वर धाम ना आने की अपील करने को लेकर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा "हमारी भक्तों से 10 गुना ज्यादा जिम्मेदारी है कि उनकी जान की रक्षा करें और उनके विचारों की रक्षा करें, ताकि उनके मन में कोई अश्रद्धा उत्पन्न ना हो. इसलिए हमने लोगों से बागेश्वर धाम ना आने की अपील की थी. यहां पर जगह कम है, भीड़ ज्यादा आ जाती है. वृद्ध और छोटे बच्चे आ जाते हैं. उनको कोई कष्ट ना हो, हम ईश्वर को क्या जवाब देंगे. जब मंदिर की मूर्ति से ज्यादा पुजारी पुजने लगता है तो अंधविश्वास बढ़ जाता है."

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री क्या बुढ़ापे में करेंगे शादी (ETV BHARAT)

हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए लोगों के दिलों में क्रांति लाएंगे

पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कहना है "हम अब हिंदी हिंदुत्व और हिंदुस्तान के लिए पदयात्रा शुरू करने जा रहे हैं. हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए जो कार्य धीरे-धीरे कर रहे थे, वो अब हम तेज गति से करेंगे. हर गलियारों और चौबारों और हर व्यक्ति के दिलों में हिंदु, हिंदुस्तान के लिए क्रांति उनके हृदय में खड़ी करेंगे."

भोले बाबा किसी परंपरा के साधु नहीं

हाथरस की घटना को लेकर पं. धीरेंद्र शास्त्री का कहना है "पहली बात तो हाथरस वाले बाबा किसी परंपरा के साधु नहीं हैं. लोगों को ऐसी जगह पर नहीं जाना चाहिए. अव्यवस्थाओं के कारण ये स्थिति बनने की जानकारी लगी है. हमने किसी को पहली बार जूते पहनकर प्रवचन करते हुए देखा है. बाबा और महात्मा वही है, जो अपने से ज्यादा अपने भक्तों की चिंता करता है." निश्चित रूप से कुछ ना कुछ तो रहा होगा. तैयारियां सुनियोजित तरीके से नहीं की गयी होंगी. अव्यवस्थाएं रही होंगी. ईश्वर ही जाने क्या हुआ होगा, कुछ कह नहीं सकते. मेरा इतना कहना है कि हमें ऐसी जगह से बचना चाहिए और सावधानीपूर्वक जाना चाहिए. दूर से ही गुरु की दृष्टि पड़ जाए, उसे गुरु का आशीर्वाद मान लेना चाहिए.

आस्ट्रेलिया से आकर गुरुपूर्णिमा उत्सव मनाएंगे

लगातार विदेश जाकर कथाएं कर रहे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ऑस्ट्रेलिया जाने वाले हैं और 17 है जुलाई को वापस आएंगे. 18 जुलाई से 22 जुलाई तक बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जहां हमने विवाह समारोह किया था. वहां पर गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन हुआ. जिन लोगों को हमने अभी आने से रोका था, वह आ सकें. हमारा छतरपुर जिला प्रशासन अद्भुत है. दिन-रात मेहनत करके काम करता है. हम उनके साथ बैठकर गुरु पूर्णिमा उत्सव की रूपरेखा बनाएंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

बागेश्वर बाबा फूलों की चोट से बचने हेलमेट लगाएंगे, अशोकनगर के दीवाने का गिफ्ट देख हुए इमोशनल

बागेश्वरधाम पहुंचे भाजपा सांसद सुधांशू त्रिवेदी, धीरेंद्र शास्त्री ने तारीफों में पढ़े कसीदे

नए पर्ची वाले बाबा, नाम पंडित राजेंद्र कृष्ण शास्त्री, बागेश्वर धाम की तर्ज पर सजा रहे सिद्धेश्वर धाम में दरबार

शादी तो बुढ़ापे में भी हो जाती है

पंडित धीरेंद्र शास्त्री से उनकी शादी को लेकर लगातार सवाल किए जाते हैं. इस बार जब उनसे शादी का सवाल किया गया तो उन्होंने मजाक में कहा "शादी तो बुढ़ापे में भी हो जाती है." फिर उन्होंने कहा "हम जल्दी ही शादी करने वाले हैं." बता दें कि बागेश्वर धाम के भक्तों को अपने गुरुजी की शादी को लेकर भारी उत्सुकता रहती है. मीडिया भी उनसे उनकी शादी को लेकर कई बार सवाल कर चुका है.

Last Updated : Jul 6, 2024, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.