Bageshwar Sarkar Wedding Shedule: पिछले दिनों अपने जन्मदिन पर भक्तों से बागेश्वर धाम ना आने की अपील करने को लेकर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा "हमारी भक्तों से 10 गुना ज्यादा जिम्मेदारी है कि उनकी जान की रक्षा करें और उनके विचारों की रक्षा करें, ताकि उनके मन में कोई अश्रद्धा उत्पन्न ना हो. इसलिए हमने लोगों से बागेश्वर धाम ना आने की अपील की थी. यहां पर जगह कम है, भीड़ ज्यादा आ जाती है. वृद्ध और छोटे बच्चे आ जाते हैं. उनको कोई कष्ट ना हो, हम ईश्वर को क्या जवाब देंगे. जब मंदिर की मूर्ति से ज्यादा पुजारी पुजने लगता है तो अंधविश्वास बढ़ जाता है."
हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए लोगों के दिलों में क्रांति लाएंगे
पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कहना है "हम अब हिंदी हिंदुत्व और हिंदुस्तान के लिए पदयात्रा शुरू करने जा रहे हैं. हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए जो कार्य धीरे-धीरे कर रहे थे, वो अब हम तेज गति से करेंगे. हर गलियारों और चौबारों और हर व्यक्ति के दिलों में हिंदु, हिंदुस्तान के लिए क्रांति उनके हृदय में खड़ी करेंगे."
भोले बाबा किसी परंपरा के साधु नहीं
हाथरस की घटना को लेकर पं. धीरेंद्र शास्त्री का कहना है "पहली बात तो हाथरस वाले बाबा किसी परंपरा के साधु नहीं हैं. लोगों को ऐसी जगह पर नहीं जाना चाहिए. अव्यवस्थाओं के कारण ये स्थिति बनने की जानकारी लगी है. हमने किसी को पहली बार जूते पहनकर प्रवचन करते हुए देखा है. बाबा और महात्मा वही है, जो अपने से ज्यादा अपने भक्तों की चिंता करता है." निश्चित रूप से कुछ ना कुछ तो रहा होगा. तैयारियां सुनियोजित तरीके से नहीं की गयी होंगी. अव्यवस्थाएं रही होंगी. ईश्वर ही जाने क्या हुआ होगा, कुछ कह नहीं सकते. मेरा इतना कहना है कि हमें ऐसी जगह से बचना चाहिए और सावधानीपूर्वक जाना चाहिए. दूर से ही गुरु की दृष्टि पड़ जाए, उसे गुरु का आशीर्वाद मान लेना चाहिए.
आस्ट्रेलिया से आकर गुरुपूर्णिमा उत्सव मनाएंगे
लगातार विदेश जाकर कथाएं कर रहे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ऑस्ट्रेलिया जाने वाले हैं और 17 है जुलाई को वापस आएंगे. 18 जुलाई से 22 जुलाई तक बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जहां हमने विवाह समारोह किया था. वहां पर गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन हुआ. जिन लोगों को हमने अभी आने से रोका था, वह आ सकें. हमारा छतरपुर जिला प्रशासन अद्भुत है. दिन-रात मेहनत करके काम करता है. हम उनके साथ बैठकर गुरु पूर्णिमा उत्सव की रूपरेखा बनाएंगे.
शादी तो बुढ़ापे में भी हो जाती है
पंडित धीरेंद्र शास्त्री से उनकी शादी को लेकर लगातार सवाल किए जाते हैं. इस बार जब उनसे शादी का सवाल किया गया तो उन्होंने मजाक में कहा "शादी तो बुढ़ापे में भी हो जाती है." फिर उन्होंने कहा "हम जल्दी ही शादी करने वाले हैं." बता दें कि बागेश्वर धाम के भक्तों को अपने गुरुजी की शादी को लेकर भारी उत्सुकता रहती है. मीडिया भी उनसे उनकी शादी को लेकर कई बार सवाल कर चुका है.