ETV Bharat / state

गंडक नदी में डूबने से महिला की मौत, मजदूरी करने के बाद तैरकर लौट रही थी घर - woman drowned in Gandak - WOMAN DROWNED IN GANDAK

बगहा में गंडक नदी में डूबने से महिला की मौत हो गयी. खेत में काम करने के बाद घर लौट रही थी. घाट पर नाव नहीं मिली तो तैरकर लौटने लगी. धान की सोहनी का समय चल रहा है और मजदूरी के लिए महिलाएं अपनी जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं. प्रशासन इनके लिए नाव की व्यवस्था नहीं कर रहा है. पढ़ें, विस्तार से.

डूबने से मौत.
डूबने से मौत. (सांकेतिक तस्वीर.)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 3, 2024, 5:03 PM IST

बगहा: बगहा में गंडक नदी में डूबने से एक महिला मजदूर की मौत हो गयी. तीन महिलाएं तैरकर गंडक नदी पार कर रहीं थी, इसी दौरान उसमें से एक महिला डूब गयी. किनारे आने के बाद अन्य दोनों महिलाओं ने स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी. लोगों ने शव को खोजकर बाहर निकाला. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृत महिला की पहचान रामपुर निवासी तहसील पासवान की पत्नी ज्ञानती देवी के रूप में हुई है.

मंगलपुर घाट पर जुटे लोग.
मंगलपुर घाट पर जुटे लोग. (ETV Bharat)

क्या है मामला: घटना पटखौली थाना अंतर्गत मंगलपुर घाट की है. इलाके में धान की सोहनी का समय चल रहा है. तीन महिलाएं धान की सोहनी करने गंडक दियारा पार गई थी. वहां से दोपहर में खेत का काम खत्म कर लौटने लगी. इस दौरान उन्हें कोई नाव नहीं मिला. तीनों तैरना जानती थी, इसलिए तीनों ने तैरकर नदी पार करने का निर्णय लिया. लेकिन, नदी की तेज धार में ज्ञानती देवी फंस गयी. किनारे पहुंचने से पहले वह नदी में डूब गई. अन्य दो महिलाएं तैरकर पार कर गई.

ग्रामीणों में आक्रोश: मंगलपुर घाट पर घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. महिला के डूबने की खबर सुनते ही उसके परिजन और गांव के लोग घाट पर जमा हो गए. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. लोगों ने प्रशासन पर नाव की व्यवस्था न करने का आरोप लगाया, जिससे मजदूरों को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ी. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने आश्वासन दिया. घटना ने इलाके में गहरी निराशा और गुस्सा भर दिया है.

"खेती बारी करने तीन महिलाएं दियारा क्षेत्र में गई थी. उधर से लौटते वक्त तीनों तैरकर नदी पार कर रहीं थी. इसी क्रम में एक की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं सुरक्षित किनारे चली आई. इस मामले में साथ गई महिलाओं से पूछताछ कर जानकारी ली जा रही है."- अनीश कुमार, थानाध्यक्ष

घाट पर मौजूद लोग.
घाट पर मौजूद लोग. (ETV Bharat)

क्या होती है धान सोहनीः धान की सोहनी एक कृषि प्रक्रिया है. जिसमें धान की फसल को खेत में रोपने के बाद उसकी देखभाल और रखरखाव किया जाता है. इसमें आमतौर धान की खेत में उगने वाले अवांछित पौधों (खरपतवार) को हटाया जाता है. यह प्रक्रिया धान की अच्छी फसल प्राप्त करने के लिए आवश्यक होती है. इसे आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं और किसान मिलकर करते हैं.

इसे भी पढ़ेंः बगहा में डूबने से चार बच्चों की मौत, मृतकों में तीन लड़कियां शामिल - Death due to drowning in Gandak

बगहा: बगहा में गंडक नदी में डूबने से एक महिला मजदूर की मौत हो गयी. तीन महिलाएं तैरकर गंडक नदी पार कर रहीं थी, इसी दौरान उसमें से एक महिला डूब गयी. किनारे आने के बाद अन्य दोनों महिलाओं ने स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी. लोगों ने शव को खोजकर बाहर निकाला. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृत महिला की पहचान रामपुर निवासी तहसील पासवान की पत्नी ज्ञानती देवी के रूप में हुई है.

मंगलपुर घाट पर जुटे लोग.
मंगलपुर घाट पर जुटे लोग. (ETV Bharat)

क्या है मामला: घटना पटखौली थाना अंतर्गत मंगलपुर घाट की है. इलाके में धान की सोहनी का समय चल रहा है. तीन महिलाएं धान की सोहनी करने गंडक दियारा पार गई थी. वहां से दोपहर में खेत का काम खत्म कर लौटने लगी. इस दौरान उन्हें कोई नाव नहीं मिला. तीनों तैरना जानती थी, इसलिए तीनों ने तैरकर नदी पार करने का निर्णय लिया. लेकिन, नदी की तेज धार में ज्ञानती देवी फंस गयी. किनारे पहुंचने से पहले वह नदी में डूब गई. अन्य दो महिलाएं तैरकर पार कर गई.

ग्रामीणों में आक्रोश: मंगलपुर घाट पर घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. महिला के डूबने की खबर सुनते ही उसके परिजन और गांव के लोग घाट पर जमा हो गए. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. लोगों ने प्रशासन पर नाव की व्यवस्था न करने का आरोप लगाया, जिससे मजदूरों को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ी. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने आश्वासन दिया. घटना ने इलाके में गहरी निराशा और गुस्सा भर दिया है.

"खेती बारी करने तीन महिलाएं दियारा क्षेत्र में गई थी. उधर से लौटते वक्त तीनों तैरकर नदी पार कर रहीं थी. इसी क्रम में एक की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं सुरक्षित किनारे चली आई. इस मामले में साथ गई महिलाओं से पूछताछ कर जानकारी ली जा रही है."- अनीश कुमार, थानाध्यक्ष

घाट पर मौजूद लोग.
घाट पर मौजूद लोग. (ETV Bharat)

क्या होती है धान सोहनीः धान की सोहनी एक कृषि प्रक्रिया है. जिसमें धान की फसल को खेत में रोपने के बाद उसकी देखभाल और रखरखाव किया जाता है. इसमें आमतौर धान की खेत में उगने वाले अवांछित पौधों (खरपतवार) को हटाया जाता है. यह प्रक्रिया धान की अच्छी फसल प्राप्त करने के लिए आवश्यक होती है. इसे आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं और किसान मिलकर करते हैं.

इसे भी पढ़ेंः बगहा में डूबने से चार बच्चों की मौत, मृतकों में तीन लड़कियां शामिल - Death due to drowning in Gandak

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.