जयपुर. राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. चोर आए दिन एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. विद्याधर नगर थाना इलाके में स्थित मैरिज गार्डन से कार्यक्रम के दौरान दूल्हे के कमरे का लॉक तोड़कर चोरों ने 12 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात से भरा बैग चोरी कर लिया. वारदात का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई. विद्याधर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों की तलाश की जा रही है. पुलिस का मानना है कि स्टेज पर रेकी के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है.
विद्याधर नगर थाने के एएसआई भैरू राम ने बताया कि रामनगर कॉलोनी शास्त्री नगर निवासी निर्मल कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि शनिवार को विद्याधर नगर स्थित गौतम मैरिज गार्डन में उसकी बेटी की शादी का कार्यक्रम चल रहा था. दूल्हे पक्ष की ओर से दुल्हन के लिए सोने-चांदी के जेवरात स्टेज पर दिखाए गए. इसके बाद जेवरात को एक बैग में रखकर दूल्हे के कमरे में रखकर लॉक लगा दिया और शादी की तैयारियों को लेकर सभी अपने-अपने काम में लग गए.
कमरे का ताला तोड़कर हुई चोरी : मंडप की तैयारी के दौरान परिजन जब सामान लेने के लिए कमरे में पहुंचे तो दूल्हे के कमरे का लॉक टूटा मिला और कमरे में रखा सोने-चांदी के जेवरात से भरा बैग गायब था. चोरी का पता चलने पर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है.
इसे भी पढ़ें-बूंदी में चोरों ने सूने मकान पर किया हाथ साफ, एटीएम से पैसे निकलने पर लगा चोरी का पता
रेकी के बाद की चोरी : पुलिस का मानना है कि स्टेज पर जेवरात को दिखाने के बाद बैग में गहने भरकर कमरे में रखने के दौरान चोरों ने रेकी की और फिर मौका मिलते ही लॉक तोड़कर कमरे में घुसकर जेवरात रखा बैग चुरा कर ले गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.