ETV Bharat / state

पुलिस के साथ झड़प में घायल छात्रों से बाबूलाल मरांडी ने की मुलाकात, एसपी के निलंबन की मांग की - Babulal Marandi in KKM College

पाकुड़ में पुलिस से झड़प में घायल छात्रों से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने एसपी को निलंबित करने की मांग की. साथ ही दोषी पुलिस अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की.

Babulal Marandi in KKM College
छात्रों से मुलाकात करते बाबूलाल मरांडी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 31, 2024, 1:26 PM IST

पाकुड़: जिले के केकेएम कॉलेज के आदिवासी हॉस्टल में छात्रों और पुलिस के बीच झड़प मामले में राजनीति गर्म है. इसी कड़ी में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पाकुड़ पहुंचे. पाकुड़ पहुंचने के बाद सबसे पहले वे कालीदास मेमोरियल कॉलेज के आदिवासी कल्याण छात्रावास पहुंचे. वहां बाबूलाल मरांडी ने पुलिस की पिटाई से घायल हुए छात्रावास के आदिवासी छात्रों समेत अन्य लोगों से मुलाकात की और घटना की विस्तृत जानकारी ली.

छात्रों से बाबूलाल मरांडी ने की मुलाकात (ईटीवी भारत)

छात्रों से मुलाकात के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर साजिश के तहत पुलिस ने आदिवासी छात्रों पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि अपहरण के मामले की सत्यता की जांच करने को लेकर पुलिस कॉलेज पहुंचने की बात बता रही है, उस अपहरण पर पुलिस पदाधिकारियों के बयान में ही विरोधाभास हैं.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आदिवासी छात्र 27 जुलाई को गायबथान की घटना के खिलाफ आक्रोश रैली निकालने वाले थे. इस आंदोलन को दबाने की नीयत से पुलिस ने छात्रावास के छात्रों पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की, जिससे कई छात्र घायल हो गए. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आदिवासी छात्रों की बर्बरतापूर्वक पिटाई करने वाले पुलिस अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज की जाए. इस मामले में पुलिस अधीक्षक को निलंबित किया जाए. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रहेगा.

पाकुड़: जिले के केकेएम कॉलेज के आदिवासी हॉस्टल में छात्रों और पुलिस के बीच झड़प मामले में राजनीति गर्म है. इसी कड़ी में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पाकुड़ पहुंचे. पाकुड़ पहुंचने के बाद सबसे पहले वे कालीदास मेमोरियल कॉलेज के आदिवासी कल्याण छात्रावास पहुंचे. वहां बाबूलाल मरांडी ने पुलिस की पिटाई से घायल हुए छात्रावास के आदिवासी छात्रों समेत अन्य लोगों से मुलाकात की और घटना की विस्तृत जानकारी ली.

छात्रों से बाबूलाल मरांडी ने की मुलाकात (ईटीवी भारत)

छात्रों से मुलाकात के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर साजिश के तहत पुलिस ने आदिवासी छात्रों पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि अपहरण के मामले की सत्यता की जांच करने को लेकर पुलिस कॉलेज पहुंचने की बात बता रही है, उस अपहरण पर पुलिस पदाधिकारियों के बयान में ही विरोधाभास हैं.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आदिवासी छात्र 27 जुलाई को गायबथान की घटना के खिलाफ आक्रोश रैली निकालने वाले थे. इस आंदोलन को दबाने की नीयत से पुलिस ने छात्रावास के छात्रों पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की, जिससे कई छात्र घायल हो गए. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आदिवासी छात्रों की बर्बरतापूर्वक पिटाई करने वाले पुलिस अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज की जाए. इस मामले में पुलिस अधीक्षक को निलंबित किया जाए. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें:

पाकुड़ पुलिस और छात्रों में हिंसक झड़प मामले में कार्रवाई, थानेदार और एएसआई सस्पेंड, डीआईजी जांच करने पहुंचे पाकुड़ - DIG Reached Pakur

पाकुड़ में आदिवासी छात्रों पर लाठीचार्ज मामले में सीएम का संज्ञान, दोषियों पर होगी कार्रवाई - lathicharge on tribal student case

पुलिस के साथ झड़प में घायल हुए छात्रों से मिलने पहुंचे लोबिन हेम्ब्रम, कहा- डीजीपी से की है निष्पक्ष जांच की मांग - Clash between police and students

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.