पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र में कुख्यात अपराधी बाबर उर्फ आदिल उर्फ पापड़ को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. वहीं पुलिस ने भाग रहे 6 अन्य डकैतों को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से कार्बाइन समेत कई हथियार भी बरामद हुए हैं.
कुख्यात बाबर ढेर: वहीं इस दौरान कुछ पुलिस कर्मी भी जख्मी हुए हैं. एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने प्रेस वार्ता कर कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी अमौर थाना के गड़हरा गांव में डकैती की योजना बना रहे हैं. बाबर के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और एक कार्बाइन बरामद किया है. वहीं इस दौरान कुछ पुलिस कर्मी भी जख्मी हुए हैं.
बड़ी डकैती की योजना नाकाम: एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने प्रेस वार्ता कर कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी अमौर थाना के गड़हरा गांव में डकैती की योजना बना रहे हैं. इसके बाद एसटीएफ की टीम और पूर्णिया के अमौर, रोटा, अनगढ़ और बायसी के थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. इस दौरान एक स्कॉर्पियो पर सवार सभी 7 अपराधी आ रहे थे. उन्हें रोकने का प्रयास किया गया.
"इसके बाद पुलिस को देख सभी अपराधी धान के खेत की तरफ भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग करने लगे. इस दौरान पुलिस के द्वारा आत्मसमर्पण करने की चेतावनी भी दी गई. इसके बावजूद अपराधी लगातार फायरिंग करते रहे. अपराधियों ने करीब 20 से 25 राउंड फायरिंग की. पुलिस और एसटीएफ ने भी जवाब में 11 राउंड फायरिंग की, जिसमें कुख्यात डकैत बाबर उर्फ आदिल उर्फ पापड़ को गोली लगी और वह धान के खेत में ढेर हो गया."- कार्तिकेय के शर्मा, एसपी, पूर्णिया
'डेढ़ लाख का था इनाम': एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि बाबर के पास से एक कार्बाइन एक देशी पिस्तौल और कारतूस बरामद किया गया. जब सभी अपराधियों की जांच की गई तो उनके पास से कुल एक कार्बाइन,तीन देशी पिस्तौल, तीन देसी कट्टा, 37 जिंदा कारतूस, चार मैगजीन ,एक चाकू और कई खोखा बरामद किया गया. बाबर उर्फ आदिल पर पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिले में 50 -50 हजार रुपये यानी कुल डेढ़ लाख रुपए का इनाम था.
पश्चिम बंगाल में भी थी इनाम की घोषणा: इसके अलावा उनके ऊपर इन तीन जिलों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. साथ ही पश्चिम बंगाल में भी उनके ऊपर कई केस है और वहां भी बाबर पर इनाम रखा गया है. एसपी ने कहा कि बाबर 2016 में अपराध की दुनिया में आया था और तभी से उसने कई डकैती की कांड को अंजाम दिया था. एक बार वह किशनगंज में जेल भी गया था. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों में नुर्शीद आलम, दिलदार, अकबाल हुसैन, सहिनूर उर्फ सैनुल, असलम और सायेन बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कई पुलिसकर्मी हुए जख्मी: एसपी ने कहा कि इस एनकाउंटर के दौरान अमौर थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार , अनगढ थाना अध्यक्ष कुणाल सौरभ समेत कुछ अन्य पुलिस बल भी गिरने के दौरान घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि एनकाउंटर का जो मानवाधिकार और अन्य नॉर्म होता है उसके अनुसार सभी हथियारों को जब्त कर एफएसएल जांच के लिए भेज दी गई है. साथ ही मेडिकल टीम और मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पोस्टमार्टम कराया गया है. फॉरेंसिक टीम इसकी जांच कर रही है.
यह भी पढ़ेंः कौन है जाहिद जिसे यूपी STF ने एनकाउंटर में किया ढेर? जानिए बिहार कनेक्शन