ETV Bharat / state

बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जयपुर से रवाना हुआ जत्था, अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन - Group left from Jaipur for Amarnath - GROUP LEFT FROM JAIPUR FOR AMARNATH

जयपुर के मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर से 15 बसों में करीब 450 यात्री अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए हैं. यात्रियों का ये जत्था 16 जुलाई को बाबा बर्फानी अमरनाथ पहुंचेगा.

Group left from Jaipur for Amarnath
अमरनाथ यात्रा के लिए जयपुर का जत्था (Photo : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 8, 2024, 2:21 PM IST

जयपुर. जम्मू कश्मीर में बारिश के कारण एहतियात के तौर पर पहलगाम और बालटाल मार्गों को बंद करते हुए एक दिन के लिए अमरनाथ की यात्रा को स्थगित कर दिया गया था, जिसे दोबारा बहाल किया गया है. जिसके बाद सोमवार को छोटी काशी से बाबा बर्फानी अमरनाथ के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ. मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर से 15 बसों में करीब 450 यात्री अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए हैं. यात्रियों का ये जत्था 16 जुलाई को बाबा बर्फानी अमरनाथ पहुंचेगा.

बाबा बर्फानी अमरनाथ के लिए यात्रियों का जत्था सोमवार सुबह मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर से पूजा अर्चना कर रवाना हुआ. श्रद्धालुओं की 15 बसें जयपुर से रवाना हुई. यात्रा संयोजक महेश खंडेलवाल और सह संयोजक गोविंद सिंह ने श्रद्धालुओं को माला पहनाकर स्वागत किया. गोविंद सिंह ने बताया कि 15 बसों ने खाटूश्यामजी, खण्डेला धाम, सालासर बालाजी होते हुए अमरनाथ यात्रा के लिए प्रस्थान किया. प्रत्येक बस में 30 श्रद्धालुओं की यात्रा का इंतजाम किया गया है. उन्होंने बताया कि आगामी 16 जुलाई को श्रद्धालु बस से पहलगांव बेस कैंप पहुंचने के बाद बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए मुख्य यात्रा में शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें : बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए उदयपुर से रवाना हुआ 51 शिवभक्तों का पहला जत्था - devotees depart for Amarnath

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बारिश के कारण एहतियात के तौर पर एक दिन के लिए स्थगित की गई अमरनाथ यात्रा रविवार को पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों से फिर से बहाल हो गई. जानकारी के अनुसार मौसम में सुधार होने के बाद रविवार सुबह यात्रियों के नए जत्थों को मध्य कश्मीर के गांदेरबल जिले के बालटाल और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के नुनवान पहलगाम आधार शिविर से बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा में पूजा-अर्चना के लिए जाने की अनुमति दी गई. 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा बीते 29 जून को शुरू हुई थी और अब तक करीब डेढ़ लाख से ज्यादा तीर्थयात्री गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना कर चुके हैं. यह यात्रा 19 अगस्त को पूर्ण होगी.

जयपुर. जम्मू कश्मीर में बारिश के कारण एहतियात के तौर पर पहलगाम और बालटाल मार्गों को बंद करते हुए एक दिन के लिए अमरनाथ की यात्रा को स्थगित कर दिया गया था, जिसे दोबारा बहाल किया गया है. जिसके बाद सोमवार को छोटी काशी से बाबा बर्फानी अमरनाथ के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ. मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर से 15 बसों में करीब 450 यात्री अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए हैं. यात्रियों का ये जत्था 16 जुलाई को बाबा बर्फानी अमरनाथ पहुंचेगा.

बाबा बर्फानी अमरनाथ के लिए यात्रियों का जत्था सोमवार सुबह मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर से पूजा अर्चना कर रवाना हुआ. श्रद्धालुओं की 15 बसें जयपुर से रवाना हुई. यात्रा संयोजक महेश खंडेलवाल और सह संयोजक गोविंद सिंह ने श्रद्धालुओं को माला पहनाकर स्वागत किया. गोविंद सिंह ने बताया कि 15 बसों ने खाटूश्यामजी, खण्डेला धाम, सालासर बालाजी होते हुए अमरनाथ यात्रा के लिए प्रस्थान किया. प्रत्येक बस में 30 श्रद्धालुओं की यात्रा का इंतजाम किया गया है. उन्होंने बताया कि आगामी 16 जुलाई को श्रद्धालु बस से पहलगांव बेस कैंप पहुंचने के बाद बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए मुख्य यात्रा में शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें : बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए उदयपुर से रवाना हुआ 51 शिवभक्तों का पहला जत्था - devotees depart for Amarnath

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बारिश के कारण एहतियात के तौर पर एक दिन के लिए स्थगित की गई अमरनाथ यात्रा रविवार को पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों से फिर से बहाल हो गई. जानकारी के अनुसार मौसम में सुधार होने के बाद रविवार सुबह यात्रियों के नए जत्थों को मध्य कश्मीर के गांदेरबल जिले के बालटाल और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के नुनवान पहलगाम आधार शिविर से बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा में पूजा-अर्चना के लिए जाने की अनुमति दी गई. 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा बीते 29 जून को शुरू हुई थी और अब तक करीब डेढ़ लाख से ज्यादा तीर्थयात्री गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना कर चुके हैं. यह यात्रा 19 अगस्त को पूर्ण होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.