दतिया: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रविवार को दतिया पहुंचे. पीतांबरा पीठ पहुंचकर मंदिर में उन्होंने मां बगलामुखी की विशेष पूजा-अर्चना की. पीठ के पुजारियों ने मंत्रोच्चारों के साथ बाबा बागेश्वर की पूजा संपन्न कराई. इस दौरान उन्होंने मंदिर में विराजमान प्राचीन वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी किया.
बाबा बागेश्वर मंदिर प्रांगण में करीब 35 मिनट मां की आराधना में लीन रहे. माता बगलामुखी के दर्शन करने के बाबा बागेश्वर सड़क मार्ग से ही करैरा के लिए रवाना हो गए. इस दौरान कई शिष्य भी उनके साथ दर्शनों के लिए दतिया पहुंचे थे
करैरा में लगा रहे हैं दरबार
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की इन दिनों शिवपुरी जिले के करैरा में कथा चल रही है. पिछले तीन दिन से वह करैरा में ही अपना दरबार लगा रहे हैं. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुबह करीब 10 बजे सड़क मार्ग से दतिया पहुंचे थे. इसकी खबर लगते ही उनके हजारों शिष्य मंदिर पहुंच गए. बाबा बागेश्वर पीतांबरा पीठ में दर्शन के लिए आते-जाते रहते हैं.
- वाल्मीकि परिवार के घर अचानक पहुंचे बाबा बागेश्वर, साथ में पी चाय, हिंदू एकता का फिर दिया संदेश
- 'जाति व्यवस्था समाप्त करना वैदिक परंपरा के खिलाफ', बाबा बागेश्वर के बयान पर बोले शंकराचार्य
मंदिर में उमड़ा भक्तों का हुजूम
बाबा बागेश्वर के आने की खबर सुनते ही कुछ मिनटों में मंदिर और उसके पास लोगों का हुजूम लग गया. शास्त्री जी को देख लोग जय श्री राम के नारे लगाने लगे. थोड़ी ही देर में वहां खासी भीड़ जमा हो गई. बाबा बागेश्वर को कड़ी पुलिस सुरक्षा के घेरे में मंदिर से गाड़ी में बैठाया गया.
बाबा बागेश्वर की सनातन हिंदू यात्रा काफी रही चर्चित
हाल ही में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वर धाम से ओरछा तक सनातन हिंदू एकता यात्रा निकाली थी यात्रा में देश विदेश से भी लोग शामिल हुए थे इस यात्रा में बड़े बड़े राजनेताओं और फिल्मी सितारों का भी आगमन हुआ था जिस कारण ये यात्रा समूचे देश में एक चर्चा का विषय भी बनी थीं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कई बार भारत को हिंदू देश बनाने की भी मांग उठा चुके हैं बाबा अपने बयानों से भी कई बार सुर्खियों में भी रहते हैं.