शिमला: अयोध्या में श्री राम लला के विराजमान होने की खुशी में देवभूमि हिमाचल में दीपावली मनाई गई. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व अन्य नेताओं ने राम लला की आराधना की. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दिन में जाखू स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचे और शाम को अपने सरकारी आवास में दीपमाला की. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दिन में गंज बाजार स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह देखा.
दीपों से रोशन हुई हिमाचल की धरती: देवभूमि के सभी मंदिरों में दीपमाला की गई. शिमला के रिज मैदान पर हजारों दीप जलाए गए. शिमला शहर के सभी मंदिर सहित छोटी काशी मंडी, कुल्लू व अन्य जिलों में भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह की धूम रही. शाम ढलते ही लोगों ने न केवल घरों में दीप जलाए, बल्कि मंदिरों में पहुंचकर दीप प्रज्वलित किए.
11 हजार फीट पर जगमग हुई दीपमाला: वहीं, भयानक सर्दी में मंडी जिला में 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित मां शिकारी देवी मंदिर में भी दीप जलाए गए. मंडी शहर के सेरी मंच में दीपमाला की गई. आस्थावान जनता के उत्साह का ये आलम था कि मंडी जिला के दूरदराज इलाके थुनाग में स्थानीय लोगों ने पांच क्विंटल हलवा बनाकर उसका प्रसाद वितरित किया.
-
पवन तनय संकट हरन ; मंगल मूरती रूप।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) January 22, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
राम लखन सीता सहित। हृदय बसहु सुर भूप।।
जय सिया राम । pic.twitter.com/zuq3Xfug4k
">पवन तनय संकट हरन ; मंगल मूरती रूप।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) January 22, 2024
राम लखन सीता सहित। हृदय बसहु सुर भूप।।
जय सिया राम । pic.twitter.com/zuq3Xfug4kपवन तनय संकट हरन ; मंगल मूरती रूप।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) January 22, 2024
राम लखन सीता सहित। हृदय बसहु सुर भूप।।
जय सिया राम । pic.twitter.com/zuq3Xfug4k
जाखू में हनुमान जी के साथ होंगे उनके आराध्य राम की मूर्ति: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दिन में जाखू स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने कहा कि जाखू चोटी पर उचित जगह पर श्री राम की मूर्ति स्थापित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. जगह तलाशने के लिए एजेंसियों को कह दिया गया है. उन्होंने कहा कि जहां प्रभु राम होंगे, वहीं हनुमान भी होते हैं. ऐसे में जाखू में बजरंग बली महाराज के साथ प्रभु श्रीराम की मूर्ति का प्रस्ताव आया है. इसके लिए निर्देश दे दिए गए हैं. वहीं, शाम को अपने सरकारी आवास में एलईडी लाइट्स की जगमग के बीच सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि श्री राम सबके हैं. उन्होंने कहा कि हर भारतीय को इस अवसर पर खुशी मनानी चाहिए.
-
जय श्रीराम🚩
— Jairam Thakur 🇮🇳 (@jairamthakurbjp) January 22, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अवधपुरी में विराजे रघुनंदन...
राम मंदिर, शिमला में स्थानीय जनता के साथ अयोध्या में आयोजित श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखने का सौभाग्य मिला।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन और समस्त देशवासियों को विशेष बधाई एवं… pic.twitter.com/gsiep2IZGn
">जय श्रीराम🚩
— Jairam Thakur 🇮🇳 (@jairamthakurbjp) January 22, 2024
अवधपुरी में विराजे रघुनंदन...
राम मंदिर, शिमला में स्थानीय जनता के साथ अयोध्या में आयोजित श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखने का सौभाग्य मिला।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन और समस्त देशवासियों को विशेष बधाई एवं… pic.twitter.com/gsiep2IZGnजय श्रीराम🚩
— Jairam Thakur 🇮🇳 (@jairamthakurbjp) January 22, 2024
अवधपुरी में विराजे रघुनंदन...
राम मंदिर, शिमला में स्थानीय जनता के साथ अयोध्या में आयोजित श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखने का सौभाग्य मिला।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन और समस्त देशवासियों को विशेष बधाई एवं… pic.twitter.com/gsiep2IZGn
'सदियों पुरानी प्रतीक्षा खत्म': वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि श्री राम प्रभु के बाल रूप में विराजमान होने से साथ ही सदियों पुरानी प्रतीक्षा खत्म हुई है. जयराम ठाकुर ने इसे मानवता के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण क्षण बताया. जयराम ठाकुर ने कहा कि आज का दिन 500 सालों का संघर्ष है, जो कि भव्य राम मंदिर के रूप में सफल हुआ है.
अयोध्या में साक्षी बने कांग्रेस के ये नेता: हिमाचल सरकार के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा व गगरेट से विधायक चैतन्य शर्मा अयोध्या पहुंचे. तीनों नेता राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बने. विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पन्ने पर भावुक होकर लिखा कि उनके पिता की देव समाज व सनातन की सेवा के परिणामस्वरूप उन्हें निमंत्रण मिला था. ऐसे में समारोह में शामिल होना उनका पुत्र धर्म भी था.
वहीं, धर्मशाला के विधायक और वीरभद्र सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुधीर शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पन्ने पर लिखा कि जीवन में यह अवसर पाकर वे धन्य हुए हैं. उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह की फोटो भी शेयर की. इस दौरान उनके साथ गगरेट से विधायक चैतन्य शर्मा भी नजर आए. दोनों ने रामलला की मूर्ति के आगे सेल्फी भी खीचीं.
ये भी पढ़ें: आईटीसी के आशीर्वाद स्वस्ति घी का हुआ प्राण प्रतिष्ठा में उपयोग