ETV Bharat / state

अयोध्या हाई सिक्योरिटी जोन में फायरिंग ; सूचना से पुलिस रही हलकान अब दिया जा रहा यह तर्क - Firing in Ayodhya

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 3:54 PM IST

अयोध्या के हाई सिक्योरिटी एरिया में फायरिंग (Firing in Ayodhya) की सूचना है. हालांकि पुलिस स्कूटी और थार चालक के बीच एक्सीडेंट होने के दौरान शीशे टूटने का तर्क दे रही है.

अयोध्या हाई सिक्योरिटी जोन में फायरिंग!
अयोध्या हाई सिक्योरिटी जोन में फायरिंग! (Photo Credit: ETV Bharat)
अयोध्या हाई सिक्योरिटी जोन में फायरिंग ! देखें पूरी खबर (Video Credit : ETV Bharat)

अयोध्या : राम नगरी हाई सिक्योरिटी सुरक्षा के रूप में जानी जाती है, लेकिन गुरुवार रात अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि थाने से चंद कदम दूर फायरिंग से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. श्री राम जन्मभूमि मंदिर से लगभग 500 मीटर दूर और श्री राम जन्मभूमि थाने से महज 15 कदम दूर घटना होने से अयोध्या पुलिस की नींद उड़ गई. हालांकि पुलिस फायरिंग की सूचना पर अलग ही तर्क दे रही है.



बताया जा रहा है कि श्री राम जन्मभूमि थाने से कुछ दूरी पर टेढ़ी बाजार तिराहे पर एक स्कूटी और थार चालक के बीच एक्सीडेंट हो गया. इस दौरान वाद-विवाद के दौरान थार सवार ने गोली चला दी. इससे वहां हड़कंप मच गया. किसी ने सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई. इस दौरान स्कूटी सवार मौके पर मिला, लेकिन थार और उसमें सवार कोई नहीं मिला. हालांकि अयोध्या से बाहर निकलने वाले किसी टोल प्लाजा पर थार की जानकारी नहीं मिली है.

क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि टेढ़ी बाजार के पहले एक स्कूटी और थार के बीच टक्कर होने की सूचना मिली थी. इस दौरान आपसी वाद-विवाद के के दौरान फायरिंग की सूचना थी. मौके पर जाकर जांच करने पर पता चला कि थार का शीशा टूटने की आवाज हुई थी. आसपास के लोगों ने पूछताछ के दौरान फायरिंग की घटना से इंकार किया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं. इसमें फायरिंग की घटना की पुष्टि नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें : अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रहेगी कड़ी सुरक्षा, स्पेशल डीजी बनाया है ऐसा घेरा

यह भी पढ़ें : सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडीजी जोन पहुंचे अयोध्या, अधिकारियों के साथ की बैठक

अयोध्या हाई सिक्योरिटी जोन में फायरिंग ! देखें पूरी खबर (Video Credit : ETV Bharat)

अयोध्या : राम नगरी हाई सिक्योरिटी सुरक्षा के रूप में जानी जाती है, लेकिन गुरुवार रात अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि थाने से चंद कदम दूर फायरिंग से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. श्री राम जन्मभूमि मंदिर से लगभग 500 मीटर दूर और श्री राम जन्मभूमि थाने से महज 15 कदम दूर घटना होने से अयोध्या पुलिस की नींद उड़ गई. हालांकि पुलिस फायरिंग की सूचना पर अलग ही तर्क दे रही है.



बताया जा रहा है कि श्री राम जन्मभूमि थाने से कुछ दूरी पर टेढ़ी बाजार तिराहे पर एक स्कूटी और थार चालक के बीच एक्सीडेंट हो गया. इस दौरान वाद-विवाद के दौरान थार सवार ने गोली चला दी. इससे वहां हड़कंप मच गया. किसी ने सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई. इस दौरान स्कूटी सवार मौके पर मिला, लेकिन थार और उसमें सवार कोई नहीं मिला. हालांकि अयोध्या से बाहर निकलने वाले किसी टोल प्लाजा पर थार की जानकारी नहीं मिली है.

क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि टेढ़ी बाजार के पहले एक स्कूटी और थार के बीच टक्कर होने की सूचना मिली थी. इस दौरान आपसी वाद-विवाद के के दौरान फायरिंग की सूचना थी. मौके पर जाकर जांच करने पर पता चला कि थार का शीशा टूटने की आवाज हुई थी. आसपास के लोगों ने पूछताछ के दौरान फायरिंग की घटना से इंकार किया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं. इसमें फायरिंग की घटना की पुष्टि नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें : अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रहेगी कड़ी सुरक्षा, स्पेशल डीजी बनाया है ऐसा घेरा

यह भी पढ़ें : सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडीजी जोन पहुंचे अयोध्या, अधिकारियों के साथ की बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.