रोहतास: बिहार के रोहतास में चेनारी थाना क्षेत्र के बदलगढ़ रोड स्थित दनदनवा नाला के पास गुप्ता धाम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो पलट गया है. जिससे उसमें सवार 9 श्रद्धालु गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची चेनारी थाना की पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया.
हादसे में 9 कांवड़ियां घायल: डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद दो लोगों को सदर अस्पताल बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार चेनारी थाना क्षेत्र के बादलगढ़ रोड में दनदनवा नाला के पास कांवड़ियों से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें नौ कांवड़िया घायल हो गए हैं. घायलों को चेनारी के पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
वाराणसी के भी श्रद्धालु घायल: कैमूर पहाड़ी के गुप्ता धाम जाने के दौरान चेनारी से बादलगढ़ जाने वाली सड़क में दनदनवा नाला के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर से चकमा खाकर ऑटो सड़क किनारे पलट गई. घायल लोगों में दो लोग उत्तर प्रदेश के वाराणसी के हैं. बनारस के रहने वाले आशीष सहनी और सोनू कुमार के अलावा गया के रहने वाले अनुराग कुमार, संकनी कुमारी और विकास कुमार घायल है.
दो श्रद्धालुओं की हालत नाजुक: वहीं पटना के नौबतपुर के आशीष कुमार, दानापुर के उज्ज्वल कुमार तथा धीरज रजक को भी गंभीर चोट लगी है. घायलों में पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, सासाराम रेफर किया गया. उत्तर प्रदेश के बनारस के रहने वाले आशीष साहनी ने बताया कि "हम लोग गुप्ता धाम दर्शन करने के लिए जा रहे थे, इस क्रम में बदलगढ़ गांव से पहले दनदनवा बादलगढ़ की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर से बचने के लिए ऑटो असंतुलित होकर पलट गई, जिससे सभी लोग घायल हो गए."