ETV Bharat / state

बांका में धारदार हथियार से ऑटो चालक की हत्या, बस स्टैंड पर ऑटो लगाने को लेकर हुआ था विवाद - Murder In Banka - MURDER IN BANKA

Murder In Banka: बांका में धारदार हथियार से हमला कर ऑटो चालक की हत्या कर दी गई. मामला जिले के रजौन थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा कि बस स्टैंड पर ऑटो लगाने को लेकर हुए विवाद में हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Murder In Banka
बांका में धारदार हथियार से ऑटो चालक की हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 20, 2024, 5:55 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बांका के रजौन थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर ऑटो चालक की हत्या कर दी. घटना के बाद से बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद आक्रोशितों ने भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग को 3 घंटे के लिए जाम कर दिया. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने जाम को हटवाया.

3 घंटे तक सड़क जाम: मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को रजौन थाना क्षेत्र के राजावर चौक स्थित बस स्टैंड के पास ऑटो लगाने को लेकर हुए विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद मौके पर शव रखकर मृतक के परिजनों एवं ग्रामीण ने 3 घंटे तक का सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जमकर कई घंटे तक जाम लगा रहा. सभी हत्यारों की गिरफ्तार की मांग को लेकर अड़े हुए थे. जिसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है.

धारदार हथियार से किया हमला: बताया जा रहा कि थाना क्षेत्र के खिड्डी गांव निवासी ओपी यादव के 35 वर्षीय पुत्र ऑटो चालक विनोद यादव प्रत्येक दिन की तरह घर से ऑटो लेकर राजावर चौक गया था. इसी दौरान अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से चालक के सिर पर कई बार बेहरमी से हमला कर दिया, जहां अधिक खून बहने से उसकी मौके पर मौत हो गई. सूचना के बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव देखकर दहाड़ मार कर रोने लगे.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने राजावर चौक के पास भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया. सूचना के बाद सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार एवं थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझने का काफी प्रयास किया. बाद में काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर जाम को हटाया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक अपने पीछे पत्नी रिंकू देवी एवं तीन पुत्री व एक पुत्र और माता-पिता सहित हरा-भरा परिवार छोड़ गया है.

"एक ऑटो चालक की हत्या की खबर मिली है. हम लोग आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे है. साथ ही हत्या को लेकर हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. आवेदन के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी." - चंद्रदीप कुमार, रजौन थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- नवादा में आपसी रंजिश में मारपीट, दो युवक पर धारदार हथियार से हमला, एक की हालत गंभीर

बांका: बिहार के बांका जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बांका के रजौन थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर ऑटो चालक की हत्या कर दी. घटना के बाद से बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद आक्रोशितों ने भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग को 3 घंटे के लिए जाम कर दिया. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने जाम को हटवाया.

3 घंटे तक सड़क जाम: मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को रजौन थाना क्षेत्र के राजावर चौक स्थित बस स्टैंड के पास ऑटो लगाने को लेकर हुए विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद मौके पर शव रखकर मृतक के परिजनों एवं ग्रामीण ने 3 घंटे तक का सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जमकर कई घंटे तक जाम लगा रहा. सभी हत्यारों की गिरफ्तार की मांग को लेकर अड़े हुए थे. जिसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है.

धारदार हथियार से किया हमला: बताया जा रहा कि थाना क्षेत्र के खिड्डी गांव निवासी ओपी यादव के 35 वर्षीय पुत्र ऑटो चालक विनोद यादव प्रत्येक दिन की तरह घर से ऑटो लेकर राजावर चौक गया था. इसी दौरान अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से चालक के सिर पर कई बार बेहरमी से हमला कर दिया, जहां अधिक खून बहने से उसकी मौके पर मौत हो गई. सूचना के बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव देखकर दहाड़ मार कर रोने लगे.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने राजावर चौक के पास भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया. सूचना के बाद सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार एवं थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझने का काफी प्रयास किया. बाद में काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर जाम को हटाया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक अपने पीछे पत्नी रिंकू देवी एवं तीन पुत्री व एक पुत्र और माता-पिता सहित हरा-भरा परिवार छोड़ गया है.

"एक ऑटो चालक की हत्या की खबर मिली है. हम लोग आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे है. साथ ही हत्या को लेकर हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. आवेदन के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी." - चंद्रदीप कुमार, रजौन थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- नवादा में आपसी रंजिश में मारपीट, दो युवक पर धारदार हथियार से हमला, एक की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.