ETV Bharat / state

सुरक्षा बलों को उड़ाने की नक्सली साजिश नाकाम, चकरबंधा जंगल में मिले आईईडी बमों को किया गया डिफ्यूज - NAXALALITE - NAXALALITE

AURANGABAD IED RECOVERED: औरंगाबाद में सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान के दौरान एक सप्ताह के अंदर तीसरी बार IED बरामद किेए हैं. बताया जाता है कि सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लक्ष्य के साथ ये IED प्लांट किए गये थे, पढ़िये पूरी खबर,

IED RECOVERED
IED RECOVERED (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 15, 2024, 1:20 PM IST

IED RECOVERED (ETV BHARAT)

औरंगाबादः सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम कर दी है और जिले के मदनपुर थाना इलाके के चकरबंधा के जंगल से शक्तिशाली IED बरामद किया है. सीआरपीएफ और जिला पुलिस के संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद किए गये IED को विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया.

एक सप्ताह में तीसरी बार मिला IED: जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की हर साजिश को नाकाम करने और पूरे इलाके में नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने के लक्ष्य के साथ सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल चकरबंधा के जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान 14 मई को तीसरी बार IED बरामद किया गया.

डिफ्यूज किए गये IED
डिफ्यूज किए गये IED (ETV BHARAT)

डिफ्यूज किए गये IED: बताया जाता है कि सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 10 मई, 12 मई और 14 मई को अलग-अलग जगहों से तीन शक्तिशाली IED बरामद किये. ये तीनों शक्तिशाली IED सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से लगाए गये थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. सर्च ऑपरेशन के दौरा मिले तीनों IED को डिफ्यूज कर दिया गया.

डिफ्यूज किए गये IED
डिफ्यूज किए गये IED (ETV BHARAT)

फरार होने में कामयाब रहे नक्सलीः सर्च ऑपरेशन की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि नक्सलियों की गतिविधि पर अंकुश लगाने हेतु एसपी के निर्देश पर निरंतर सर्च ऑपरेशन जारी है.इस दौरान अलग-अलग जगहों से तीन शक्तिशाली प्रेशर IED बरामद की गयीं. हालांकि नक्सरी मौके से फरार होने में सफल रहे.

"10 मई को लडुइया पहाड़, बंदी, करीबा डोभा के पास से 4 किलोग्राम का एक प्रेशर IED बरामद किया गया.वहीं 12 मई को लडुइया पहाड़, शिकारी कुआं, करीबा डोभा के पास से तीन किलोग्राम का एक प्रेशर IED बरामद किया गया. इसके अलावा 14 मई को लडुइया पहाड़, सिमरिया डाह के पास से तीन किलोग्राम का एक प्रेशर IED बरामद किया गया, जिन्हें सावधानी पूर्वक डिफ्यूज कर दिया गया" अमित कुमार, एसडीपीओ, सदर 02

सुरक्षाबलों का अभियान जारीः बता दें कि नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सीआरपीएफ और जिला पुलिस की टीम लगातार औरंगाबाद के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को लगातार कामयाबियां मिल रही हैं और नक्सलियों के मंसूबे नाकाम हो रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःमदनपुर के जंगल में चार IED बरामद, सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की साजिश की विफल - Naxali activity in Aurangabad

IED RECOVERED (ETV BHARAT)

औरंगाबादः सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम कर दी है और जिले के मदनपुर थाना इलाके के चकरबंधा के जंगल से शक्तिशाली IED बरामद किया है. सीआरपीएफ और जिला पुलिस के संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद किए गये IED को विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया.

एक सप्ताह में तीसरी बार मिला IED: जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की हर साजिश को नाकाम करने और पूरे इलाके में नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने के लक्ष्य के साथ सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल चकरबंधा के जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान 14 मई को तीसरी बार IED बरामद किया गया.

डिफ्यूज किए गये IED
डिफ्यूज किए गये IED (ETV BHARAT)

डिफ्यूज किए गये IED: बताया जाता है कि सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 10 मई, 12 मई और 14 मई को अलग-अलग जगहों से तीन शक्तिशाली IED बरामद किये. ये तीनों शक्तिशाली IED सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से लगाए गये थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. सर्च ऑपरेशन के दौरा मिले तीनों IED को डिफ्यूज कर दिया गया.

डिफ्यूज किए गये IED
डिफ्यूज किए गये IED (ETV BHARAT)

फरार होने में कामयाब रहे नक्सलीः सर्च ऑपरेशन की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि नक्सलियों की गतिविधि पर अंकुश लगाने हेतु एसपी के निर्देश पर निरंतर सर्च ऑपरेशन जारी है.इस दौरान अलग-अलग जगहों से तीन शक्तिशाली प्रेशर IED बरामद की गयीं. हालांकि नक्सरी मौके से फरार होने में सफल रहे.

"10 मई को लडुइया पहाड़, बंदी, करीबा डोभा के पास से 4 किलोग्राम का एक प्रेशर IED बरामद किया गया.वहीं 12 मई को लडुइया पहाड़, शिकारी कुआं, करीबा डोभा के पास से तीन किलोग्राम का एक प्रेशर IED बरामद किया गया. इसके अलावा 14 मई को लडुइया पहाड़, सिमरिया डाह के पास से तीन किलोग्राम का एक प्रेशर IED बरामद किया गया, जिन्हें सावधानी पूर्वक डिफ्यूज कर दिया गया" अमित कुमार, एसडीपीओ, सदर 02

सुरक्षाबलों का अभियान जारीः बता दें कि नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सीआरपीएफ और जिला पुलिस की टीम लगातार औरंगाबाद के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को लगातार कामयाबियां मिल रही हैं और नक्सलियों के मंसूबे नाकाम हो रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःमदनपुर के जंगल में चार IED बरामद, सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की साजिश की विफल - Naxali activity in Aurangabad

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.