नागौर. जिले के मेड़ता में देर रात पेट्रोल पंप पर लूट के प्रयास की वारदात का मामला सामने आया है. पेट्रोल पंप पर देर रात दो बदमाश कार में पेट्रोल भरवाने पहुंचे. दोनों ने पंप पर काम कर रहे सेल्समैन को 300 रुपए का तेल भरने की बात कही. दोनों ने अपने चेहरे पर रूमाल बांध रखा था. पेट्रोल भरवाने के दौरान ही एक युवक कार से नीचे उतरा और सेल्समैन पर डंडे से हमला करने लगा, हालांकि सेल्समैन वहां से जान बचाकर भाग गया.
मेड़ता डीएसपी नूर मोहम्मद ने बताया कि रात करीब 2:30 बजे एक बिना नंबर की गाड़ी पेट्रोल पंप पर आकर रुकती है. यहां दोनों बदमाश कार से नीचे उतरते हैं. दोनों बदमाश अंदर सो रहे सेल्समैन को जगाते हैं और ₹300 का पेट्रोल भरने के लिए कहते हैं. जैसे ही सेल्समैन गाड़ी में पेट्रोल भर रहा होता है, तो बदमाश सेल्समैन पर डंडे से हमला कर देते हैं. हालांकि सेल्समैन वहां से अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब हो जाता है.
इसे भी पढ़ें- गला दबाकर लूट की वारदात का पर्दाफाश, गैंग का सरगना 'स्विच ऑफ' गिरफ्तार
हमले के बाद लूट की कोशिश : डीएसपी ने बताया कि सेल्समैन के जाने के बाद दोनों बदमाश पंप के केबिन में जाकर तलाशी लेते हैं. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि तलाशी के दौरान दोनों को वहां कोई कैश नहीं मिलता. इसके बाद दोनों वहां से कार्ड स्वाइप मशीन और कुछ कार्ड लेकर फरार हो जाते हैं.
डीएसपी ने कही ये बात : मेड़ता डीएसपी नूर मोहम्मद ने बताया कि घटना की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है. देर रात का मामला है. हमने गोटन थाना पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं. जल्द ही पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.