खूंटीः राजधानी से सटे खूंटी जिले में लगाई गई वृहद पैमाने पर अफीम को नष्ट करने के लिए जहां पूरा तंत्र लगा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर आने वाले साल के लिए जिला को प्रशासन ने पहले ही अफीम मुक्त करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं. वैकल्पिक खेती को बढ़ावा देने के लिए एक मास्टर प्लान बनाया है, जिसमें रबी फसल के अलावा ठंड के महीने में होने वाली उन फसलों एवं पौधों को शामिल किया जायेगा, जिससे अफीम उगाने वाले किसान अफीम की खेती से बच सकें.
खूंटी जिले में अफीम विनष्टीकरण के साथ-साथ अब वैकल्पिक तथा वैधानिक खेती पर प्रशासन का फोकस रहेगा. रबी मौसम में वैकल्पिक खेती के लिए पानी की जरूरत को देखते हुए तालाब निर्माण समेत अन्य जल संचयन माध्यमों पर कार्य किया जाएगा.
आम लोगोंं को खेती के लिए बीज और खाद भी मुहैया कराई जाएगी, साथ ही आने वाले समय में मनरेगा के तहत वृहत तरीके से योजना बनाकर कृषि कार्य को बढ़ावा दिया जाएगा. अलग-अलग मौसम के अनुसार किसानों को विभिन्न तरह के बीज, सब्जी के पौधे, खाद दिया जाएगा.
खूंटी जिला प्रशासन अवैध अफीम पर पूरी तरह अंकुश लगाकर वैकल्पिक खेती के लिए वृहद स्तर पर योजना बनाने का कार्य करेगी. अलग-अलग क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता को देखते हुए नए तालाब और सिंचाई के अन्य विकल्प तलाशे जाएंगे. किसानों के आय संवर्द्धन के लिए नए विकल्पों के अनुरूप खाद बीज का वितरण किया जाएगा.
जिले के डीसी लोकेश मिश्रा ने अवैध अफीम को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. जिले के खूंटी, मुरहू, अड़की, सायको और मारंगहदा के अलावा कर्रा थाना क्षेत्रों के किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की स्कीम से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा और वैकल्पिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को सीजन के अनुसार बीज, खाद सहित पौधे दिए जाएंगे.
अफीम प्रभावित क्षेत्र के लगभग सभी किसानों सहित वैसे किसानों को भी चिन्हित किया जाएगा जो बेखौफ होकर अफीम की खेती करते रहे हैं. वैसे किसान भी रहेंगे जो अफीम की खेती करना छोड़ दिए हों. उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने योजना बनाई है.
डीसी लोकेश मिश्रा ने कहा कि फिलहाल अभी जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और अफीम के दुष्प्रभाव सहित कानूनी जानकारी भी दी जा रही है ताकि किसान जागरूक हो सकें और खुद से अफीम की खेती से तौबा करें और इसके फसल को नष्ट करें. डीसी ने बताया कि अफीम प्रभावित क्षेत्रों में लगी अवैध फसलों को नष्ट करना है और क्षेत्र को अफीम मुक्त करना है.
यह भी पढ़ें:
अफीम की खेती करने वालों की अब खैर नहीं, ड्रोन की मदद से होगी कार्रवाई, एसपी की चेतावनी!
चतरा में अफीम माफियाओं पर चला प्रशासन का डंडा, करीब दो एकड़ में लगी फसल को किया नष्ट