गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया. घटना जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कोइनी बच्चा बाबू के मेला की है. छापेमारी के दौरान इस दौरान चाकू लगने से दो चौकीदार बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद एक चौकीदार को गोरखपुर रेफर कर दिया.
मेला में शराब बिक्री हो रही थीः इस मामले में पुलिस ने दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मांझागढ़ थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोइनी बच्चा बाबू के मेला में शराब बिक्री की जा रही है. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस मामले की जांच और शराब तस्करों के गिरफ्तारी के लिए मौके पर दल बल के साथ पहुंची. इसी दौरान शराब तस्करों ने पुलिस टीम के साथ गए दो चौकीदारों पर चाकू से हमला कर दिया.
दो आरोपी गिरफ्तारः दोनों चौकीदार रामबाबू यादव और बैजू साह जख्मी हो गए. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष संग्राम सिंह ने बताया की त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों शराब तसकरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जैसे ही पुलिस छापेमारी करने के लिए गयी इसी दौरान तस्करों ने हमला कर दिया है. उन्होंने बताया कि शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
"सूचना के आधार पर पुलिस टीम छापेमारी करने के लिए गयी थी. इसी दौरान तस्करों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. दो चौकीदार जख्मी हो गए जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक को गोरखपुर रेफर किया गया है. इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है." -संग्राम सिंह, थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ेंः गोपालगंज में युवक की हत्या, सिर और गर्दन में गोदा चाकू, SP कोठी के सामने वारदात - Murder In Gopalganj