ETV Bharat / state

मैनपाट में ड्यूटी के दौरान वन रक्षकों पर हमला, बिसरपानी और नागाडांड के बीट गार्ड पहुंचे थाने - attack on forest guards - ATTACK ON FOREST GUARDS

मैनपाट में ड्यूटी पर तैनात बीटगार्ड और चौकीदार से मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है. थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक बिसरपानी और नागाडांड के वन रक्षक चौकीदार के साथ ड्यूटी पर निकले थे. पेड़ काटे जाने को लेकर जब आरोपी से बीट गार्ड ने पूछताछ की तो आरोपी ने वन रक्षकों पर हमला बोल दिया.

Kamleshwarpur Police Station
वन रक्षकों पर हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 21, 2024, 8:39 PM IST

सरगुजा: मैनपाट में ड्यूटी पर निकले वन कर्मियों से मारपीट किए जाने की शिकायत थाने में दर्ज हुई है. पीड़ित वन रक्षकों ने कमलेश्वरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ितों ने रिपोर्ट में लिखाया है कि वो पेड़ काटे जाने पर आरोपी के परिवार से पूछताछ कर रहे थे. इसी बीच आरोपी ने उनपर हमला बोल दिया. आरोपी के हमले में वन रक्षक को चोटें भी आई हैं. पीड़ित वन रक्षक की वर्दी को भी आरोपी नुकसान पहुंचाया. कमलेश्वपुर थाने ने शिकायत दर्ज करने के बाद जांच शुरु कर दी है.

वन रक्षकों पर हमला: वन रक्षक जयनाथ पन्ना ने बताया कि वो अपने साथी सिपाही के साथ ड्यटी पर निकला था. इसी बीच उनको सूचना मिली की वन विभाग को बिना सूचना दिए पेड़ काटा गया है. सूचना के बाद चौकीदार के साथ हम मौके पर पहुंचे. सरकारी काम जैसे ही करना शुरु किया आरोपी के परिवार ने उसपर आपत्ति उठानी शुरु कर दी. आरोपी के परिवार का एक शख्स हमारा वीडियो बनाने लगा. उसने हमारे साथी का मोबाइल फोन तोड़ दिया. हमारी वर्दी को भी फाड़ दिया. हमारे साथ मारपीट भी की. हम चाहते हैं कि दोषी पर उचित कार्रवाई की जाए.

बीट गार्ड पहुंचे थाने (ETV Bharat)

कमलेश्वरपुर थाने में दर्ज हुई शिकायत: थाना प्रभारी अशोक कुमार शर्मा का कहना है कि मैनपाट वन परिक्षेत्र में दो वन रक्षक पेड़ की कटाई होने पर मौके पर पहुंचे थे. वन रक्षक पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे इसी दौरान उनपर हमला किया गया. पीड़ितों से मिली शिकायत के बाद हमने फर्स्ट इंफार्मेशन रिपोर्ट लिख ली है. आगे जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वो की जाएगी.

बलरामपुर में महिला वन रक्षक पर रिश्वत मांगने का आरोप, वीडियो देखने के बाद DFO ने दिया जांच का आदेश - Balrampur Forest Guard Video
बीजापुर में वन रक्षक ही बने भक्षक, डिप्टी रेंजर ने कटवा डाले 2 हजार से अधिक बांस, जांच में जुटा विभाग - Illegal bamboo felling in Bijapur
कोरिया में वन रक्षक ही बने जंगलों के दुश्मन, जानिए क्यों है ऐसा ? - Wood smuggling in Koriya

सरगुजा: मैनपाट में ड्यूटी पर निकले वन कर्मियों से मारपीट किए जाने की शिकायत थाने में दर्ज हुई है. पीड़ित वन रक्षकों ने कमलेश्वरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ितों ने रिपोर्ट में लिखाया है कि वो पेड़ काटे जाने पर आरोपी के परिवार से पूछताछ कर रहे थे. इसी बीच आरोपी ने उनपर हमला बोल दिया. आरोपी के हमले में वन रक्षक को चोटें भी आई हैं. पीड़ित वन रक्षक की वर्दी को भी आरोपी नुकसान पहुंचाया. कमलेश्वपुर थाने ने शिकायत दर्ज करने के बाद जांच शुरु कर दी है.

वन रक्षकों पर हमला: वन रक्षक जयनाथ पन्ना ने बताया कि वो अपने साथी सिपाही के साथ ड्यटी पर निकला था. इसी बीच उनको सूचना मिली की वन विभाग को बिना सूचना दिए पेड़ काटा गया है. सूचना के बाद चौकीदार के साथ हम मौके पर पहुंचे. सरकारी काम जैसे ही करना शुरु किया आरोपी के परिवार ने उसपर आपत्ति उठानी शुरु कर दी. आरोपी के परिवार का एक शख्स हमारा वीडियो बनाने लगा. उसने हमारे साथी का मोबाइल फोन तोड़ दिया. हमारी वर्दी को भी फाड़ दिया. हमारे साथ मारपीट भी की. हम चाहते हैं कि दोषी पर उचित कार्रवाई की जाए.

बीट गार्ड पहुंचे थाने (ETV Bharat)

कमलेश्वरपुर थाने में दर्ज हुई शिकायत: थाना प्रभारी अशोक कुमार शर्मा का कहना है कि मैनपाट वन परिक्षेत्र में दो वन रक्षक पेड़ की कटाई होने पर मौके पर पहुंचे थे. वन रक्षक पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे इसी दौरान उनपर हमला किया गया. पीड़ितों से मिली शिकायत के बाद हमने फर्स्ट इंफार्मेशन रिपोर्ट लिख ली है. आगे जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वो की जाएगी.

बलरामपुर में महिला वन रक्षक पर रिश्वत मांगने का आरोप, वीडियो देखने के बाद DFO ने दिया जांच का आदेश - Balrampur Forest Guard Video
बीजापुर में वन रक्षक ही बने भक्षक, डिप्टी रेंजर ने कटवा डाले 2 हजार से अधिक बांस, जांच में जुटा विभाग - Illegal bamboo felling in Bijapur
कोरिया में वन रक्षक ही बने जंगलों के दुश्मन, जानिए क्यों है ऐसा ? - Wood smuggling in Koriya
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.