धनबाद, निरसाः धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा इलाके में किन्नरों पर हमला किया गया है. इस संबंध में किन्नरों ने निरसा थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है. शिकायत के अनुसार निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा बाईपास के समीप डॉ श्याम सुंदर क्लिनिक के पीछे सावित्री निवास पर किन्नरों की टोली बधाई मांगने के लिए पहुंची थी. आरोप है कि इस दौरान सावित्री निवास के मालिक संदीप पांडे ने बधाई मांगने गए किन्नरों पर सब्बल से हमला कर दिया. जिसमें दो किन्नर गुड्डी और गीता घायल हो गए हैं. वहीं मकान मालिक संदीप पांडे द्वारा किए गए व्यवहार से किन्नरों में आक्रोश है. किन्नरों ने इस संबंध में निरसा थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.
बच्चे के जन्म पर पहुंचे थे बधाई मांगनेः घटना के संबंध में गुड्डी किन्नर ने बताया कि संदीप पांडे के घर में बच्चे का जन्म हुआ है. इसी सूचना पर 20 दिन पूर्व में चार-पांच बार उनके घर बधाई मांगने के लिए गई थी. उन्होंने आश्वस्त किया था कि दो-चार दिन बाद आना बधाई दे देंगे, लेकिन जब मंगलवार की सुबह हम लोग उनके घर पहुंचे तो उन्होंने हम लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया. मारपीट और गाली-गलौज किया. साथ ही सब्बल से हमला कर दिया. जिसमें हमारे एक साथी गीता किन्नर और मैं खुद घायल हो गई हैं.
निरसा पुलिस से लगाई न्याय की गुहारः उन्होंने कहा कि मैंने इस संबंध में निरसा थाना के प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई है. मुझे उम्मीद है कि थाना प्रभारी न्याय अवश्य दिलाएंगे. उन्होंने बताया कि बधाई में मिले पैसे से ही हमलोगों की जीविका चलती है और यह घटना दुर्भग्यपूर्ण हैं.
ये भी पढ़ें-
धनबाद में किन्नर समाज में उबाल, जानिए बीजेपी नेता के किस बयान से समुदाय हुआ आहत
ओबीसी में शामिल करने पर किन्नर समाज में जश्न, सीएम हेमंत सोरेन को दिया धन्यवाद
धनबाद में जमीन विवाद के चलते किन्नर से मारपीट, दोनों पक्ष ने दर्ज कराया केस