बिलासपुर: बिलासपुर सदर के पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. मामला बिलासपुर शहर के साथ लगते मंडी भराड़ी का है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को यहां रेलवे ऑफिस के पास कुछ बदमाशों ने बंबर ठाकुर और उनके बेटों पर हमला कर दिया. जिसमें बंबर ठाकुर को काफी चोटें आई हैं. बंबर ठाकुर के चेहरे पर चोट लगने और खून निकलते हुए तस्वीरें सामने आई हैं.
बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोप
बंबर ठाकुर पर हमले की जानकारी मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. इस हमले में बंबर ठाकुर और उनके बेटे ईशान ठाकुर चोटें लगी हैं. हालांकि बंबर ठाकुर को ज्यादा चोटें आई हैं, उन्हें स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर इस हमले का आरोप लगाया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बंबर ठाकुर और उनके बेटों पर हथियार से जानलेवा हमला किया गया है. उन्होंने पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमला होने की सूचना मिलते ही बिलासपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच की जा रही है. डीएसपी मदन धीमान ने कहा कि "बंबर ठाकुर को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमला करने वालों की पहचान की जा रही है. इस मामले के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा."
कौन है बंबर ठाकुर
बंबर ठाकुर मौजूदा समय में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हैं. वो साल 2012 में कांग्रेस की टिकट पर बिलासपुर सदर से विधायक बने थे. इसके बाद उन्होंने साल 2017 और 2022 में हुए विधानसभा चुनाव भी लड़ा लेकिन दोनों बार उन्हें हार मिली थी.
ये भी पढ़ें: सुधीर शर्मा ने मंत्री बनने से किया इनकार, कहा- जब किसी को भूख लगती है, तभी उसे खाना देना चाहिए