जमुई: बिहार के जमुई में सोनो प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी को नकाबपोश बदमाशों ने लाठी और रॉड से हमला कर घायल कर दिया है. इस घटना के संबंध मेंं जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि सभी आपराधिक तत्वों को चिन्हित किया जा चुका है. पुलिस तीन शख्स को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है.
नकाबपोश बदमाशों ने किया हमला: जिले के खैरा थाना अंतर्गत केंदुआ पेट्रोल पंप के पास बीते कल 24 मई को सोनो प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी उपेंद्र कुमार वर्मा के साथ जमुई लौटते समय 5 अपराधी तत्वों ने घटना को अंजाम दिया. गाड़ी को आपराधिक तत्वों द्वारा जबरदस्ती सड़क पर रोक दिया गया और उन्हें गाड़ी से जबरदस्ती उतारा गया. जिसके बाद अपराधी उन्हें सड़क से थोड़ी दूर ले गए और उनके साथ मारपीट करने लगें, इस घटना में उपेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
पुलिस ने किया मामले का उद्भेदन: वहीं एसडीपीओ ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक द्वारा इस पूरे मामले में तुरंत कार्रवाई की गई. जिसके तहत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, झाझा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सोनो, थानाध्यक्ष झाझा एवं थानाध्यक्ष खैरा के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें जिला आसूचना इकाई के पुलिसकर्मी भी थे. इस विशेष टीम ने पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त सभी आपराधिक तत्वों को चिह्नित कर लिया है.
"पुलिस द्वारा अब तक की त्वरित कार्रवाई में इस आपराधिक घटना में शामिल 3 अपराधियों को हिरासत में लिया गया है. उनसे गहन पूछताछ की जा रही है पुलिस इस आपराधिक घटना में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. सभी नागरिकों से अपील है कि विधि-व्यवस्था और लोकव्यवस्था संधारण में पुलिस को सूचना सहयोग करें." -सतीश सुमन, एसडीपीओ
पढ़ें-जमुई महिला की मिली सरकटी लाश, इलाके में दहशत - Dead Body Recovered In Jamui