जयपुर: राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने श्रीगंगानगर में 25 हजार रुपए के इनामी हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर आत्माराम बिश्नोई को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस की टीम ने बुधवार को 30 किलोमीटर पैदल चलकर बदमाश के ठिकाने को चिन्हित किया. पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगा. इस पर पुलिस ने कार का पीछा करके उसे दबोच लिया. उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अवैध हथियार और मादक पदार्थ तस्करी के विभिन्न थानों में 24 प्रकरण दर्ज है. उसकी पुलिस को काफी लंबे समय से तलाश थी.
एडीजी क्राइम और एजीटीएफ दिनेश एमएन ने बताया कि गैंगस्टर, हार्डकोर और इनामी अपराधियों के बारे में अलग-अलग शहरों में टीमें भेजकर जानकारी जुटाई जा रही है. इसी क्रम में टीम को थाना सूरतगढ़ जिला श्रीगंगानगर के प्रकरण में वांटेड 25 हजार रुपए के इनामी के बारे में इनपुट मिला. इसके आधार पर वांटेड अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक योगेश यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मलिक और सिद्धान्त शर्मा के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर, हेड कांस्टेबल राम अवतार मीणा, महेंद्र बिजारणियां, नरेन्द्र सिंह, अभिमन्यु कुमार सिंह, कांस्टेबल सुरेश कुमार को सूरतगढ़ रवाना किया गया.
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने सूरतगढ़ शहर और आसपास के इलाकों में लगभग 30 किलोमीटर पैदल घूमकर अपराधी के संभावित ठिकानों को चिह्नित किया. स्थानीय पुलिस थाने के कांस्टेबल देवीलाल के सहयोग से सूरतगढ़ के बीकानेर सर्किल पर एजीटीएफ टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी. पुलिस को देख आरोपी आत्माराम अपनी गाड़ी को भगाकर ले जाने लगा. पुलिस टीम ने गाड़ी के आगे और पीछे पुलिस वाहन लगाकर आरोपी के भाग निकलने का रास्ता अवरूद्ध कर दिया. इस पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.
आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं 24 मामले: दिनेश एमएन ने बताया कि आरोपी आत्माराम बिश्नोई हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अवैध हथियार और मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में विभिन्न थानों के 24 आपराधिक प्रकरणों में वांछित चल रहा था. आरोपी थाना सूरतगढ़ का हिस्टीशीटर और हार्ड कोर अपराधी है. श्रीगंगानगर एसपी की ओर से डकैती के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित था. अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है.