ETV Bharat / state

ग्वालियर में AIIMS लगाएगा स्वास्थ्य शिविर, 3 राज्यों के मरीज ले सकते हैं फायदा - GWALIOR AIIMS 3 DAY HEALTH CAMP

पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर ग्वालियर में एम्स द्वारा तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहा है.

GWALIOR AIIMS 3 DAY HEALTH CAMP
ग्वालियर में AIIMS लगाएगा स्वास्थ्य शिविर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 16, 2024, 10:06 PM IST

ग्वालियर: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर 25 दिसंबर को ग्वालियर में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यानी एम्स का एक बड़ा स्वास्थ्य शिविर लगने जा रहा है. ग्वालियर के LNIPE परिसर में 25 से 27 दिसंबर तक लगने वाले इस शिविर के लिए 24000 लोगों के पंजीयन हो चुके हैं. उम्मीद की जा रही है कि संख्या लगभग 50 हजार तक पहुंच सकती है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लोग निःशुल्क जांच और इलाज करा सकेंगे.

तीन दिन ग्वालियर में डॉक्टर्स लोगों को देंगे इलाज

कार्यक्रम की संयोजक और ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाहा का कहना है कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सपना है कि देश के हर नागरिक को बेहतर इलाज मिल सके. उसी को ध्यान में रखते हुए एम्स के अलग-अलग विशेषज्ञ डॉक्टर 3 दिन तक यहां मरीजों का हेल्थ चेकअप करेंगे. यह स्वास्थ्य शिविर पूरी तरह से निशुल्क रखा गया है.

GWALIOR HEALTH CAMP AIIMS
ग्वालियर में लगेगा स्वास्थ्य शिविर (ETV Bharat)

ग्वालियर चंबल के साथ यूपी राजस्थान के मरीजों को लाभ

खास बात तो यह है कि इस शिविर में न सिर्फ ग्वालियर बल्कि नजदीकी सीमा से लगे उत्तर प्रदेश और राजस्थान के जिलों तक के लोग पहुंचेंगे. इस बड़े हेल्थ कैंप को लेकर अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने लोगों से अपील की है कि इस शिविर में हर तरह के इलाज का परीक्षण किया जाएगा. इसलिए जो भी व्यक्ति है जो किसी तकलीफ से गुजर रहा हो वह जरूर अपना हेल्थ चेकअप कराएं.

आयुष्मान कार्ड और एम्स लोगों के लिए राहत

सांसद का यह भी कहना है कि देश के नागरिकों को निशुल्क स्वास्थ्य सहायता देने के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है एक और बड़े पैमाने पर आयुष्मान हेल्थ कार्ड के ज़रिए प्राइवेट अस्पतालों में लोगों को नि शुल्क इलाज मुहैया कराया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर एम्स जैसी संस्था के ज़रिए भी लोग निशुल्क इलाज बड़ी से बड़ी बीमारी का करवा पा रहे हैं.

ग्वालियर: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर 25 दिसंबर को ग्वालियर में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यानी एम्स का एक बड़ा स्वास्थ्य शिविर लगने जा रहा है. ग्वालियर के LNIPE परिसर में 25 से 27 दिसंबर तक लगने वाले इस शिविर के लिए 24000 लोगों के पंजीयन हो चुके हैं. उम्मीद की जा रही है कि संख्या लगभग 50 हजार तक पहुंच सकती है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लोग निःशुल्क जांच और इलाज करा सकेंगे.

तीन दिन ग्वालियर में डॉक्टर्स लोगों को देंगे इलाज

कार्यक्रम की संयोजक और ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाहा का कहना है कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सपना है कि देश के हर नागरिक को बेहतर इलाज मिल सके. उसी को ध्यान में रखते हुए एम्स के अलग-अलग विशेषज्ञ डॉक्टर 3 दिन तक यहां मरीजों का हेल्थ चेकअप करेंगे. यह स्वास्थ्य शिविर पूरी तरह से निशुल्क रखा गया है.

GWALIOR HEALTH CAMP AIIMS
ग्वालियर में लगेगा स्वास्थ्य शिविर (ETV Bharat)

ग्वालियर चंबल के साथ यूपी राजस्थान के मरीजों को लाभ

खास बात तो यह है कि इस शिविर में न सिर्फ ग्वालियर बल्कि नजदीकी सीमा से लगे उत्तर प्रदेश और राजस्थान के जिलों तक के लोग पहुंचेंगे. इस बड़े हेल्थ कैंप को लेकर अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने लोगों से अपील की है कि इस शिविर में हर तरह के इलाज का परीक्षण किया जाएगा. इसलिए जो भी व्यक्ति है जो किसी तकलीफ से गुजर रहा हो वह जरूर अपना हेल्थ चेकअप कराएं.

आयुष्मान कार्ड और एम्स लोगों के लिए राहत

सांसद का यह भी कहना है कि देश के नागरिकों को निशुल्क स्वास्थ्य सहायता देने के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है एक और बड़े पैमाने पर आयुष्मान हेल्थ कार्ड के ज़रिए प्राइवेट अस्पतालों में लोगों को नि शुल्क इलाज मुहैया कराया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर एम्स जैसी संस्था के ज़रिए भी लोग निशुल्क इलाज बड़ी से बड़ी बीमारी का करवा पा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.