अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2023 के साथ विषयों की मॉडल उत्तर कुंजियां आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. यदि किसी अभ्यर्थी को इन मॉडल उत्तर कुंजियां पर कोई आपत्ति है, तो वह निर्धारित शुल्क के साथ 18 से 20 मई 2024 को रात्रि 12 बजे तक आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं.
आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि परीक्षा के अंतर्गत लाइब्रेरी साइंस, लॉ, जियोलॉजी, पंजाबी, म्यूजिक तबादला, मिलिट्री साइंस एवं संधि विषय की परीक्षा का आयोजन गत 31 मार्च को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया गया था. इन विषयों की परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों को उत्तर कुंजियां पर आपत्ति प्रस्तुत करने का अवसर आयोग की ओर से दिया गया है.
आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रम अनुसार ही प्रविष्टि करनी होगी. इन विषयों के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. आपत्ति प्रमाणिक पुस्तकों के प्रमाण के साथ ऑनलाइन ही प्रविष्ट करें. वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर कोई विचार नहीं होगा. इस परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाते हैं, तो उन पर भी कोई विचार नहीं किया जाएगा.
आपत्ति दर्ज करने का शुल्क और प्रक्रिया: आयोग की ओर से प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क 100 रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है. अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक (क्वेश्चन ऑब्जेक्शन) पर क्लिक करके प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क 100 रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) के हिसाब से ई-मित्र किओस्क अथवा पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे से भुगतान कर स्थाई रूप से दर्ज कराया जा सकेगा. ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 18 से 20 मई रात्रि 12 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा. ऑनलाइन के अलावा किसी अन्य माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं होंगी. इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल से अथवा फोन नंबर 9352323625 और 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं.
पढ़ें: आरपीएससी : 27 विषयों की परीक्षा 16 मई से 2 जून तक, अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी - RPSC Exam
इतिहास विषय की परीक्षा सम्पन्न: शुक्रवार को ऐच्छिक विषय इतिहास की परीक्षा का आयोजन अजमेर और जयपुर जिला मुख्यालय पर किया गया. परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि परीक्षा के लिए कुल 24698 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे. इनमें से सुबह 9 से 12 बजे तक प्रथम प्रश्न पत्र में परीक्षार्थियों की उपस्थित महज 34.64 प्रतिशत रही. यानी 8556 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 16142 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. जबकि दूसरी पारी 2:30 से 5:30 बजे द्वितीय प्रश्न पत्र में मात्र 34.26 फीसदी अभ्यार्थी ही परीक्षा में बैठे. इनमें 8462 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 16236 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. बता दें कि इतिहास विषय की परीक्षा 177 पद के लिए हुई थी.
अब यह परीक्षाएं होंगी:
- ज्योग्राफी विषय की परीक्षा 18 मई को होगी. इसमें 150 पदों के लिए 23917 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
- फिजिक्स विषय की परीक्षा 19 मई को होगी. इसमें 60 पद के लिए 7395 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
- संस्कृत विषय की परीक्षा 19 मई को होगी. इसमें 76 पद के लिए 7352 पद हैं.
- पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा 19 मई को होगी. 45 पदों के लिए 1879 अभ्यर्थी पंजीकृत है.
- अकाउंट्स एंड बिजनेस स्टेटिक्स की परीक्षा 20 मई को होगी. इसमें तीन पदों के लिए 6665 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.
- बॉटनी विषय की परीक्षा 20 मई को होगी. इसमें 70 पदों के लिए 6435 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
- ड्राइंग एंड पेंटिंग विषय की परीक्षा 20 मई को होगी. इसमें 35 पदों के लिए 1615 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
- अंग्रेजी विषय की परीक्षा 21 मई को होगी. इसमें 153 पदों के लिए 7836 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
- जूलॉजी विषय की परीक्षा 21 मई को होगी. इसमें 64 पदों के लिए 5675 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
- केमिस्ट्री विषय की परीक्षा 22 मई को होगी. इसमें 81 पदों के लिए 9374 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
- राजस्थानी विषय की परीक्षा 22 मई को होगी. इसमें 6 पदों के लिए 789 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
- उर्दू विषय की परीक्षा 22 मई को होगी. इसमें 24 पदों के लिए 1468 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
- म्यूजिक (वोकल) विषय की परीक्षा 22 मई को होगी. इसमें 12 पदों के लिए 81 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
- गणित विषय की परीक्षा 23 मई को होगी. इसमें 53 पदों के लिए 8209 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
- इकोनॉमिक्स एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट की परीक्षा भी 23 मई को होगी. इसमें 70 पदों के लिए 4085 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
- एंप्लॉयड आर्ट की परीक्षा 23 मई को होगी. इसमें पंच पदों के लिए 170 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
- लाइब्रेरियन की परीक्षा 24 मई को होगी. इसमें 247 पदों के लिए 11827 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
- बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा 28 मई को होगी. इसमें 29 पदों के लिए 5305 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
- इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा 29 मई को होगी. इसमें 103 पदों के लिए 5 हजार 311 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
- साइकोलॉजी विषय की परीक्षा 1 जून को होगी. इसमें 10 विषय के लिए 901 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
- आर्ट हिस्ट्री की परीक्षा 1 जून को होगी. इसमें दो पदों के लिए 2 हजार 307 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
- होम साइंस विषय की परीक्षा 2 जून को होगी. इसमें 39 पदों के लिए 2 हजार 518 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
- फिलॉसफी विषय के लिए 2 जून को परीक्षा होगी. इसमें 11 पदों के लिए 631 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.