चंडीगढ़: हरियाणा आर्किटेक्चर विभाग में सहायक आर्किटेक्ट के आठ पदों की भर्ती के लिए आवेदन को केवल 2 दिन शेष बचे हैं. हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (एचपीएससी) द्वारा आवेदन प्राप्ति की तिथि व समय 11 मई की रात 11 बजकर 55 मिनट तक तय है. सभी श्रेणियां में अलग-अलग पद संख्या है.
किस श्रेणी में कितने पद: सहायक आर्किटेक्ट के लिए कुछ आठ पद हैं. जिनमें जनरल 4, एससी 2, बीसी-बी 1, ईडब्लूएस 1 शामिल हैं. पीडब्ल्यूबीडी (लोकोमोटर विकलांगता या मस्तिष्क संबंधी पक्षाघात) 1, भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन और ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 11 मई 2024 है.
वेबसाइट पर करें ऑनलाइन आवेदन: सभी इच्छुक अभ्यर्थी एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://hpsc.eov.inlen-us/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस उक्त वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भरने संबंधी विस्तृत निर्देश उपलब्ध हैं. आयोग ने स्पष्ट किया है कि आवेदन जमा करने का कोई अन्य साधन या तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा. आवेदन की आयु सीमा 21 से 42 साल निर्धारित की गई है.
ई-प्रवेश पत्र होगा जारी: भर्ती प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को ई-प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा. ई-एडमिट कार्ड को उम्मीदवारों द्वारा डाउनलोड करने के लिए आयोग की ऑफिशल वेबसाइट http://hpsc.sov.in/en-us/ पर उपलब्ध कराया जाएगा. डाक के माध्यम से कोई एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा
अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए सुविधा: आवेदनों के संबंध में किसी मार्गदर्शन/सूचना/स्पष्टीकरण,उम्मीदवारी आदि के लिए उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर (तकनीकी) 93106-11990, 85957-50947 एवं 70489-36810 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा हेल्पडेस्क ईमेल आईडी hpscrecruitment@registernow.in (तकनीकी प्रश्न) के लिए किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक पूछा जा सकता है.