ETV Bharat / state

26 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र, पूरी हुई तैयारियां, विधानसभा अध्यक्ष ने की सुरक्षा बैठक

Uttarakhand Assembly Budget Session देहरादून में आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी समेत सरकार के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था और लॉ आर्डर को लेकर बैठक की. मीटिंग में बताया गया विधानसभा के आसपास धारा 140 लागू रहेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 24, 2024, 3:42 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 8:56 PM IST

26 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र

देहरादून: 26 फरवरी से आयोजित होने जा रहे धामी सरकार के बजट सत्र को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सुरक्षा व्यवस्था और लॉ आर्डर को लेकर बैठक आयोजित की. मीटिंग में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, जिलाधिकारी और कप्तान मौजूद रहे. उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र इस बार देहरादून में आयोजित किया जाएगा. ये सत्र कितने दिनों का होगा, अभी यह तय नहीं हुआ है.

वित्तीय वर्ष 2024-25 का आम बजट पेश करेगी धामी सरकार: बता दें धामी सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेगी. अब तक विधायकों से तकरीबन 300 से अधिक प्रश्न मिल चुके हैं. संबंधित विभागों के माध्यम से प्रश्नों के जवाब तैयार कराए जा रहे हैं. विधानसभा परिषद के निकट धारा 144 लागू कर दी गई है और विप मोमेंट के दौरान ट्रैफिक जीरो और डायवर्ट किया जाएगा. हालांकि इस दौरान परीक्षाएं होने से बच्चों को परेशानियां भी हो सकती हैं. ऐसे में जिलाधिकारी ने दावा किया है कि बच्चों और उनके परिजनों को कम से कम परेशानी हो, यह प्रयास किया जा रहा है.

विधानसभा अध्यक्ष को मिले तकरीबन 300 सवाल: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि अब तक उनके पास विधायकों के तकरीबन 300 सवाल आ चुके हैं. उनका प्रयास रहेगा कि विधानसभा सत्र के दौरान ज्यादा से ज्यादा सवालों का जवाब सदस्यों को मिल सके. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए व्यवस्थाएं ना बिगड़े, इसलिए विधायकों को लिमिटेड पास जारी किए जाएंगे और अगर विधायकों को अपने साथ अतिरिक्त लोगों को विधानसभा सत्र की कार्रवाई दिखाने के लिए लाना है, तो उन्हें अलग से आवेदन करना होगा.

बजट सत्र आयोजित करने में सरकार का सुझाव महत्वपूर्ण: वहीं विपक्ष द्वारा गैरसैंण में बजट सत्र आयोजित न करने के विरोध में किए जा रहे हैं सांकेतिक आयोजन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सत्र कहां पर आयोजित किया जाना है. इसमें सरकार का सुझाव महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. उन्होंने कहा कि कई विधायकों द्वारा पत्र लिखकर भी अनुरोध किया गया था कि इस विधानसभा सत्र को देहरादून में ही आयोजित किया जाए.

ये भी पढ़ें-

26 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र

देहरादून: 26 फरवरी से आयोजित होने जा रहे धामी सरकार के बजट सत्र को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सुरक्षा व्यवस्था और लॉ आर्डर को लेकर बैठक आयोजित की. मीटिंग में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, जिलाधिकारी और कप्तान मौजूद रहे. उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र इस बार देहरादून में आयोजित किया जाएगा. ये सत्र कितने दिनों का होगा, अभी यह तय नहीं हुआ है.

वित्तीय वर्ष 2024-25 का आम बजट पेश करेगी धामी सरकार: बता दें धामी सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेगी. अब तक विधायकों से तकरीबन 300 से अधिक प्रश्न मिल चुके हैं. संबंधित विभागों के माध्यम से प्रश्नों के जवाब तैयार कराए जा रहे हैं. विधानसभा परिषद के निकट धारा 144 लागू कर दी गई है और विप मोमेंट के दौरान ट्रैफिक जीरो और डायवर्ट किया जाएगा. हालांकि इस दौरान परीक्षाएं होने से बच्चों को परेशानियां भी हो सकती हैं. ऐसे में जिलाधिकारी ने दावा किया है कि बच्चों और उनके परिजनों को कम से कम परेशानी हो, यह प्रयास किया जा रहा है.

विधानसभा अध्यक्ष को मिले तकरीबन 300 सवाल: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि अब तक उनके पास विधायकों के तकरीबन 300 सवाल आ चुके हैं. उनका प्रयास रहेगा कि विधानसभा सत्र के दौरान ज्यादा से ज्यादा सवालों का जवाब सदस्यों को मिल सके. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए व्यवस्थाएं ना बिगड़े, इसलिए विधायकों को लिमिटेड पास जारी किए जाएंगे और अगर विधायकों को अपने साथ अतिरिक्त लोगों को विधानसभा सत्र की कार्रवाई दिखाने के लिए लाना है, तो उन्हें अलग से आवेदन करना होगा.

बजट सत्र आयोजित करने में सरकार का सुझाव महत्वपूर्ण: वहीं विपक्ष द्वारा गैरसैंण में बजट सत्र आयोजित न करने के विरोध में किए जा रहे हैं सांकेतिक आयोजन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सत्र कहां पर आयोजित किया जाना है. इसमें सरकार का सुझाव महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. उन्होंने कहा कि कई विधायकों द्वारा पत्र लिखकर भी अनुरोध किया गया था कि इस विधानसभा सत्र को देहरादून में ही आयोजित किया जाए.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 24, 2024, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.