ETV Bharat / state

प्रधानाचार्य के साथ मारपीट: आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज शिक्षकों ने किया प्रदर्शन - Principal assaulted in Aligarh

अलीगढ़ के हीरालाल बारह सैनी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य से मारपीट (Principal Assaulted in Aligarh) मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज शिक्षकों ने सोमवार को धरना प्रदर्शन किया. प्रधानाचार्य की तहरीर पर तीन नामजद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया.

अलीगढ़ में शिक्षकों का धरना.
अलीगढ़ में शिक्षकों का धरना. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 10:11 PM IST

अलीगढ़ में शिक्षकों का धरना. (Video Credit ; Etv Bharat)

अलीगढ़ : अलीगढ़ में हीरालाल बारह सैनी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य और शिक्षकों से मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज शिक्षकों ने सोमवार को कॉलेज गेट पर धरना प्रदर्शन किया. माध्यमिक शिक्षक संघ और प्रधानाचार्य परिषद ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी है. घटना को लेकर प्रधानाचार्य अर्चना वार्ष्णेय ने तीन नामजद सहित पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

प्रिंसिपल अर्चना वार्ष्णेय का कहना है कि स्कूल परिसर में बाहरी बच्चों को क्रिकेट खेलने से मना किया था. इस पर गौरव हरकुट, आयुष महेश्वरी, अनुज वार्ष्णेय सहित पांच अज्ञात लोग प्रधानाचार्य कक्ष में घुस आए थे और गाली गलौज करते हुए मारपीट की. इसमें उनके शरीर और गले पर चोट के निशान आ गए हैं. इसके अलावा आरोपियों ने दुपट्टा से गला कसकर जान से मारने की कोशिश की. बहरहाल गांधी पार्क थाना पुलिस ने धारा 147, 323, 504, 506 में मुकदमा दर्ज किया है.

वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज शिक्षकों ने सोमवार को काॅलेज गेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया. प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष राजेश चौहान ने कहा कि विद्यालय परिसर के अंदर प्रिंसिपल के साथ मारपीट की घटना घोर निंदनीय कृत्य है. हम धरना का माध्यम से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. हमारी डिमांड है कि जो भी दोषी है, उन्हें सख्त से सख्त सजा मिले, उनकी गिरफ्तारी हो.

पूर्व शिक्षक विधायक जगबीर किशोर जैन ने कहा कि आरोपियों अपने धनबल के अभिमान में मारपीट की है. उसी का विरोध करने के लिए पूरे जिले भर के शिक्षक और प्रधानाचार्य धरना दे रहे हैं. यह धरना और प्रदर्शन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक चलता रहेगा.

यह भी पढ़ें : बहराइच मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने शिक्षक को पीटा, लगा यह आरोप

यह भी पढ़ें : आगरा में शिक्षक ने दूसरे शिक्षक पर लगाया मारपीट व दस्तावेज फाड़ने का आरोप, वीडियो वायरल

अलीगढ़ में शिक्षकों का धरना. (Video Credit ; Etv Bharat)

अलीगढ़ : अलीगढ़ में हीरालाल बारह सैनी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य और शिक्षकों से मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज शिक्षकों ने सोमवार को कॉलेज गेट पर धरना प्रदर्शन किया. माध्यमिक शिक्षक संघ और प्रधानाचार्य परिषद ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी है. घटना को लेकर प्रधानाचार्य अर्चना वार्ष्णेय ने तीन नामजद सहित पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

प्रिंसिपल अर्चना वार्ष्णेय का कहना है कि स्कूल परिसर में बाहरी बच्चों को क्रिकेट खेलने से मना किया था. इस पर गौरव हरकुट, आयुष महेश्वरी, अनुज वार्ष्णेय सहित पांच अज्ञात लोग प्रधानाचार्य कक्ष में घुस आए थे और गाली गलौज करते हुए मारपीट की. इसमें उनके शरीर और गले पर चोट के निशान आ गए हैं. इसके अलावा आरोपियों ने दुपट्टा से गला कसकर जान से मारने की कोशिश की. बहरहाल गांधी पार्क थाना पुलिस ने धारा 147, 323, 504, 506 में मुकदमा दर्ज किया है.

वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज शिक्षकों ने सोमवार को काॅलेज गेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया. प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष राजेश चौहान ने कहा कि विद्यालय परिसर के अंदर प्रिंसिपल के साथ मारपीट की घटना घोर निंदनीय कृत्य है. हम धरना का माध्यम से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. हमारी डिमांड है कि जो भी दोषी है, उन्हें सख्त से सख्त सजा मिले, उनकी गिरफ्तारी हो.

पूर्व शिक्षक विधायक जगबीर किशोर जैन ने कहा कि आरोपियों अपने धनबल के अभिमान में मारपीट की है. उसी का विरोध करने के लिए पूरे जिले भर के शिक्षक और प्रधानाचार्य धरना दे रहे हैं. यह धरना और प्रदर्शन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक चलता रहेगा.

यह भी पढ़ें : बहराइच मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने शिक्षक को पीटा, लगा यह आरोप

यह भी पढ़ें : आगरा में शिक्षक ने दूसरे शिक्षक पर लगाया मारपीट व दस्तावेज फाड़ने का आरोप, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.