ETV Bharat / state

इंस्टाग्राम पर असम और दिल्ली की लड़की को झारखंड के लड़के से हुई दोस्ती, दिल्ली में मिले और पलामू में पकड़े गए! - Friendship on Instagram - FRIENDSHIP ON INSTAGRAM

Minor girls from Assam and Delhi reached Palamu. इंस्टेंट दोस्ती, मिलने की चाह और जल्दबाजी में कुछ ऐसा हो जाता है. जो वर्जुअल दुनिया से काफी अलग असल दुनिया का एहसास कराता है. कुछ ऐसी ही सच्चाई से वास्ता पड़ा है असम और दिल्ली की नाबालिग लड़कियों और झारखंड के नाबालिग लड़कों का. ईटीवी भारत की रिपोर्ट से जानिए, पूरी खबर.

Assam and Delhi minor girls reached Palamu to meet Instagram boyfriend of Jharkhand
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 28, 2024, 9:08 PM IST

पलामूः असम और दिल्ली की रहने वाली दो अलग-अलग लड़कियों की दोस्ती झारखंड के रहने वाले दो लड़कों के साथ हुई. सभी ने आपस में मिलने की योजना तैयार की दिल्ली में मुलाकात की. इसके बाद सभी वापस लौटे और पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में भटक रहे थे. सभी को इस तरह भटकता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दो लड़की के साथ तीनों लड़कों को रिकवर किया.

मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस द्वारा निरुद्ध किए सभी नाबालिग हैं. दो लड़कियों के साथ तीन लड़के रेलवे स्टेशन पर ऐसे ही भटकते हुए नजर आए. पुलिस के द्वारा नाबालिग लड़कियों को बालिका गृह जबकि लड़कों को बाल गृह में भेजा गया है. पुलिस ने सभी नाबालिगों सीडब्लूसी के हवाले कर दिया है. मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने नाबालिग लड़के और लड़कियों के रिकवर करने की पुष्टि की है.

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती

झारखंड के सिमडेगा के रहने वाले इंटर की छात्र की दोस्ती असम के सोनपुर के मिशन चरियाली की रहने वाली एक नौंवी क्लास की छात्रा के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई. इंटर में पढ़ने वाले नाबालिग का एक दोस्त जो लातेहार के महुआडांड़ का रहने वाला है उसकी दोस्ती दिल्ली की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ हुई. इसके बाद में सभी ने दिल्ली में मिलने की योजना तैयार की की. दोनों लड़के अपने एक दोस्त को लेकर लड़कियों से मिलने के लिए दिल्ली गए. वहां मिलने के बाद तीनों लड़के दोनों लड़कियों को लेकर डालटनगंज पहुंचे थे. जहां से पांचों नाबालिगों को पुलिस के द्वारा रिकवर किया गया.

पलामूः असम और दिल्ली की रहने वाली दो अलग-अलग लड़कियों की दोस्ती झारखंड के रहने वाले दो लड़कों के साथ हुई. सभी ने आपस में मिलने की योजना तैयार की दिल्ली में मुलाकात की. इसके बाद सभी वापस लौटे और पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में भटक रहे थे. सभी को इस तरह भटकता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दो लड़की के साथ तीनों लड़कों को रिकवर किया.

मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस द्वारा निरुद्ध किए सभी नाबालिग हैं. दो लड़कियों के साथ तीन लड़के रेलवे स्टेशन पर ऐसे ही भटकते हुए नजर आए. पुलिस के द्वारा नाबालिग लड़कियों को बालिका गृह जबकि लड़कों को बाल गृह में भेजा गया है. पुलिस ने सभी नाबालिगों सीडब्लूसी के हवाले कर दिया है. मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने नाबालिग लड़के और लड़कियों के रिकवर करने की पुष्टि की है.

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती

झारखंड के सिमडेगा के रहने वाले इंटर की छात्र की दोस्ती असम के सोनपुर के मिशन चरियाली की रहने वाली एक नौंवी क्लास की छात्रा के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई. इंटर में पढ़ने वाले नाबालिग का एक दोस्त जो लातेहार के महुआडांड़ का रहने वाला है उसकी दोस्ती दिल्ली की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ हुई. इसके बाद में सभी ने दिल्ली में मिलने की योजना तैयार की की. दोनों लड़के अपने एक दोस्त को लेकर लड़कियों से मिलने के लिए दिल्ली गए. वहां मिलने के बाद तीनों लड़के दोनों लड़कियों को लेकर डालटनगंज पहुंचे थे. जहां से पांचों नाबालिगों को पुलिस के द्वारा रिकवर किया गया.

इसे भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर आठवीं की छात्रा को लड़के से हुआ प्यार, ट्रेन से मिलने पहुंची पलामू, जानिए फिर क्या हुआ

इसे भी पढ़ें- सोशल मीडिया के जरिए नौवीं की छात्रा को पलामू के लड़के से हुआ प्यार, प्रेमी ने लड़की को घर से भगाया, लेकिन...

इसे भी पढ़ें- न्यूड इमेज मैसेज... नाबालिग है आपका बच्चा! तो Instagram के इस फीचर को जरूर जानिए - Instagram test new tools

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.