अशोकनगर। 2024 के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अशोकनगर जिले की मुंगावली व चंदेरी तहसील में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. वहीं आमजन को दिए गए भाषण में सिंधिया काफी जोश और उत्साह में दिखे. उन्होंने लोगों से कहा कि "आप लोगों ने मुझे जो भरपूर आशीर्वाद दिया है, इसके कारण आप लोग जो मुझसे मांगेंगे, वह तो मैं करने की कोशिश करूंगा ही, साथ ही आप जो नहीं मागेंगे उसे भी पूरा करने का लगातार प्रयास करुंगा. मैं आपके आशीर्वाद रूपी ऋण से अंतिम सांस तक मुक्त नहीं हो सकता."
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर कसा तंज
अशोकनगर में सिंधिया ने कहा कि ''मेरे इस लोकसभा क्षेत्र में 2185 पोलिंग बूथ नहीं है, 2185 इस क्षेत्र में किले हैं और आप सब उन किलों के रखवाले हैं. राष्ट्रपटल पर गुना का नाम रोशन करने का कार्य आप लोगों ने किया है. कांग्रेस पार्टी सैनिकों को नीचे दिखाने का काम करती थी. ओसामा को ओसामाजी करके बुलाती थी. पाकिस्तान की बात करती थी. कांग्रेस पार्टी को अपनी जगह बताने का कार्य भी देश की जनता ने कर दिया है. देश के इतिहास में आजादी के बाद पहली बार 75 साल बाद किसी एक दल को और किसी एक व्यक्ति विशेष को तीसरी बार प्रधानमंत्री के ओहदे पर बैठाने का काम देश की जनता ने किया है.'' इस दौरान सिंधिया ने स्पष्ट किया मैं पहले चुनाव को नहीं गिन रहा क्योंकि उस समय देश आजाद हुआ था, ना पक्ष था और ना ही विपक्ष था. सब एक कलर के झंडे के नीचे थे.
'3 चुनावों में 200 पार नहीं कर पाई कांग्रेस'
इस दौरान सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ''जो कांग्रेस बात करती है ना, आजकल बहुत फुदक रहे हैं. मैं उनको याद दिलाना चाहता हूं. अगर 2014, 2019 और 2024 के आंकड़े ले लो तो 45, 52 और इस बार 99 सीट. अभी भी तीन अंक में नहीं आ पा रहे हैं. जनता ने 99 पर ही रोक दिया. शतक नहीं बनने दिया. तीनों चुनाव के आंकड़े भी जोड़ को तो भी 200 पार नहीं कर पाए. जबकि भाजपा को अकेले ही इस बार 240 सीट मिली है. 3 वर्षों के चुनाव को भी मिला लो तो भी कांग्रेस 200 पार नहीं कर पाई. देश की जनता ने सीधा-सीधा संदेश नहीं निर्देश कांग्रेस को भेज दिया है.''
सिंधिया ने मंच से लिया संकल्प
सिंधिया ने मंच से कहा कि ''मैं संकल्प लेना चाहता हूं. 18 वर्ष पहले आपने क्षेत्र की सेवा करने की जिम्मेदारी आपने मुझे दी थी, आज दोबारा जिम्मेदारी आपने मुझे दी है और यह विश्वास मैं आपको दिलाना चाहता हूं कि आप जो मांगेंगे वह करने की कोशिश में करूंगा पर आप जो नहीं मांगोगे वह भी मैं करने की कोशिश आपके लिए करूंगा. मैं आज आपके सामने खड़ा हूं तो नई जंग की शुरुआत होगी और मेरी पहली प्राथमिकता इस संपूर्ण क्षेत्र से मुंगावली हो, चंदेरी हो, अशोकनगर हो गुना हो या शिवपुरी हो. इस संपूर्ण क्षेत्र को माफिया मुक्त करके मैं छोड़ूंगा. ना भू माफिया, ना राशन माफिया, ना रेत माफिया, सभी माफियाओं का बोरिया बिस्तर बांधकर यहां से बाहर कर देंगे. मेरा और आपका राजनीतिक रिश्ता नहीं है. मेरा और आपका रिश्ता खून का रिश्ता है, माटी का रिश्ता है और आपके लिए आज से जिंदगी की आखिरी सांस तक आपका यह ज्योतिरादित्य आपके लिए तैयार है.''