अशोकनगर: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर अशोकनगर पहुंचे. वह नेहरू महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद उद्यान लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक भी की और जिले के विकास को लेकर अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा की.
स्वामी विवेकानंद उद्यान का किया शुभारंभ
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेहरू महाविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद उद्यान का फीता काटकर लोकार्पण किया. पार्क में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा का अनावरण करते हुए उन्होंने छात्रों से विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलने की बात कही. उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि "यह कार्यक्रम इस कॉलेज के लिए एक ऐतिहासिक कार्यक्रम बनने जा रहा है. क्योंकि ग्वालियर-चंबल संभाग का शायद यह पहला महाविद्यालय होगा, जहां आज के बाद स्वामी विवेकानंद के आध्यात्मिक शक्ति की बात होगी.''
महिला बाल विकास कार्यक्रम में की शिरकत
सिंधिया ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को दोहराते हुए कहा कि "नारी शक्ति के बिना कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता. हमारी किताबों में लिखा है, जहां नारियों का सम्मान होता है, वहीं देवता विराजते हैं. स्वामी विवेकानंद जी ने यह भी कहा था कि महिला और पुरुष में भेदभाव नहीं करना चाहिए. आत्मा का कोई जेंडर होता है क्या? जब आत्मा का जेंडर नहीं तो भेदभाव करने का किसी को अधिकार नहीं."
इस कार्यक्रम के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया तुलसी सरोवर तालाब पर पहुंचे, जहां उन्होंने महिला बाल विकास के कार्यक्रम में शिरकत की. उसके बाद वह एक निजी कार्यक्रम में शामिल होकर गुना की ओर रवाना हो गए.
- देश के सबसे बड़े चीता कॉरिडोर का काम शुरू, 3 राज्य हैं शामिल, सिंधिया ने दी जानकारी
- उपचुनाव में हार के बाद सिंधिया और BJP आमने-सामने, 'महाराज' के बयान से मची हलचल
अधिकारियों को दिए कई निर्देश
कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को शासन की योजना का सही क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने जिला मुख्यालय में सिविल अस्पताल की बिल्डिंग को सड़क के अंदर की बजाय मुख्य सड़क पर बनाने की बात कही. उन्होंने अंडर ब्रिज, मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय सहित कई मुद्दों पर अधिकारियों से चर्चा की.